समर्थक ममलेश मिश्रा मेजा- विधानसभा 259

  • Home
  • India
  • Allahabad
  • समर्थक ममलेश मिश्रा मेजा- विधानसभा 259

समर्थक ममलेश मिश्रा मेजा- विधानसभा 259 ⚔️ वीर भोग्या वसुंधरा ⚔️
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विंग
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
हमसे जुड़ने के लिए पेज को लाइक फालो जरूर करें जय युवा जय भारत वंदेमातरम 🇮🇳🙏

13/03/2025

सनातन लोक आस्था के महापर्व अधर्म पर धर्म असत्य पर सत्य के विजय प्रतिक होलीकाष्टक होलिका दहन की हार्दिक मंगलकामनाएं!
॥हरि:ॐ॥

27/02/2025

स्वाधीनता संग्राम के पुरोधा वीर क्रांतिकारी श्रद्धेय अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद तिवारी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन!

24/02/2025

कल जन्मदिवस पर मिले आप सभी के स्नेह आशिर्वाद शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभार धन्यवाद 🙏

आप सभी साथियों का टेलिग्राम चैनल पर स्वागत है।
12/01/2025

आप सभी साथियों का टेलिग्राम चैनल पर स्वागत है।

12/01/2025

भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को विश्व में गौरव दिलाने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन!

आप सभी हृदय प्रिय युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई जय हिन्द!


06/01/2025

राष्ट्रीय हिंदू दल की तरफ से बेहद गिरी हुई अवधारणा प्रस्तुत है वह भी #महाकुंभ जैसे दिव्य पर्व पर ये हिंदू के हितैषी कभी हो ही नहीं सकते #अपराधी किसी के भी घर जन्म ले सकता है अपराधी सिर्फ अपराधी होता है ना उसका कोई पथ होता है ना धर्म होता है ना मजहब होता है।

अपराधी बनाने वाला सिस्टम और समाज होता है कोई गलत राहों पर जाना नहीं चाहता लोग उसे मजबूर करतें हैं फिर वह उसकी फितरत आदत बन जाती है।

वह काम यह संगठन भरपूर तरीके से निभाने का काम कर रहीं हैं प्रशासन इस प्रकार के पोस्टरो पर त्वरित कार्यवाही करें इसका समाज में गलत संदेश जाएगा उचित नहीं है यह अपराध को बढ़ावा देने जैसा काम होगा।

इस संगठन के अध्यक्ष से मैं यही निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसे पोस्टर धार्मिक आयोजन स्थलों पर न लगे यह राजनीतिक आयोजन नहीं है यह सदियों वर्षों से चली आ रही पवित्र पावन महाकुंभ है इसे आप जलील अपमानित ना करें तो बेहतर होगा यह कोई आप अच्छा संदेश नहीं दे रहे हैं ।

अगर आपका संगठन इतना ही अच्छा संदेश दे रहा है तो आप इसी महाकुंभ में अनाथ गरीब हिन्दू बच्चों को अपना कर उनकी शिक्षा रोजगार के लिए काम करें मैं सदैव आपके साथ रहूंगा धन्यवाद।

02/01/2025

नया साल बना काल...

प्रयागराज मेजा उरूवा :- बीते एक जनवरी साम को चार बजे को तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक कार दुर्घटना में मौत 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार उरूवा के मनुका पुरा हनुमान मंदिर के पास एक घर में जा घुसी और पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जो अस्पताल में भर्ती हैं यह आंधी गरेथा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

16/12/2024

सरकार बताएं क्या ब्राह्मण गरीब नहीं होते क्या.. क्या सरकारी व्यवस्थाएं इन गरीबों के लिए नहीं है...? क्या ये गरीब श्रेणी में नहीं आते हैं..? यह यह टाइटल बदलनें से गरीब की श्रेणी में आयेंगे..?

तभी इनको सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा आज भी सबका साथ सबका विकास का दवा और सरकार के संसाधनों का लाभ इन गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पाया है सिर्फ राजनीति की तुष्टिकरण और जातिवाद की वजह से ये आज भी पिडित है।

हम जब तक किसी जरूरतमंद गरीब को लाभ उसकी जात को देखते हुए देंगे तब तक हमारी व्यवस्थाएं ऐसे ही चरमराती रहेगी सिर्फ कागजों पर काम होता है।

वास्तविकता में कुछ भी नहीं दिखेगा इसलिए जरूरी यही है और वास्तविक गरीबी से जूझ रहे लोगों के मदद के लिए आगे आए फिर वह किसी भी जाति या बिरादर का हो।

जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट से निवेदन है कि इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस गरीब पात्र व्यक्ति को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।



MYogiAdityanath Mamlesh Mishra II Mamlesh Mishra

इच्छा शक्ति से सबकुछ संभव है।
07/12/2024

इच्छा शक्ति से सबकुछ संभव है।

01/12/2024
यह कोई महल या किसी का घर नहीं यह ग्राम पंचायत सचिवालय है वाकई ग्राम प्रधान का काम काबिले तारीफ योग्य हैं।यह प्रतापगढ़ कु...
24/11/2024

यह कोई महल या किसी का घर नहीं यह ग्राम पंचायत सचिवालय है वाकई ग्राम प्रधान का काम काबिले तारीफ योग्य हैं।

यह प्रतापगढ़ कुंडा बरई ग्राम पंचायत का पंचायत भवन हैं ऐसे पंचायत भवन देखने को बहुत कम ही मिलते हैं इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि एक ग्राम सभा के लिए कितना रूपया आता होगा अगर ईमानदारी से कार्य किया जाए तो कोई भी गांव पिछड़ा या विकास से दूर नहीं रहेगा।

आप प्रधान उन्हीं को चुने जो आपके क्षेत्र के विकास में अच्छी तरीके से भागीदारी निभा सके एक अच्छे प्रभावशाली व्यक्तित्व को सुने जो आपके क्षेत्र के लिए कार्य करने का जज्बा रखता हो, ना कि दारु मुर्गा तमाम चीज बांटने का जज्बा रखता हों।

यह पंचायत भवन उसी ग्राम सभा के लोगों के लिए ही बनाया गया है तो गौर तलब है कि अगर बाहरी व्यक्ति आपके ग्राम सभा में आयेगा कहीं भी जाएगा तो उसे चीज को साझा अवश्य करेगा इसे आपके ग्राम सभा का सम्मान और देखने का तरीका बदलेगा और लोगो को आपके ग्राम सभा से प्रेरणा मिलेगा अच्छे काम करने का।



अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग।

Address

Allahabad

Website

https://bmfnewsnetwork.org/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समर्थक ममलेश मिश्रा मेजा- विधानसभा 259 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share