01/09/2025
मेजा विधानसभा मेजा तहसील स्थित प्राचीन शिवालय बोलन धाम जहां हर साल बड़े इतवार के दिन मेला लगता है और यह मेला 2 दिन का रहता है। जो 31 अगस्त का बताया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा प्राचीन शिवालय मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है जिसके जिर्णोद्धार लिए एक करोड रुपए का रकम भी आवंटित हो गया है क्या यही नाच गाना देखने के लिए।
इस मंदिर का रहस्य पुराणो के अनुसार महाभारत से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है।
मेजा के आम जनमानस एवं क्षेत्रीय नेताओं से और तहसील प्रशासन मंदिर प्रबंधन समिति से निवेदन है कि ऐसे कुकृत्य हमारे देवस्थलो पर बंद किए जाएं ऐसा करने वालों पर ऐसे लोगों को स्थान आवंटित करने वालों पर कार्यवाही भी हो।
हमें कतई बर्दाश्त नहीं होंगे कि हमारे प्राचीन देवस्थानों पर इस प्रकार के कुकृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे हमारे आने वाले पर्यटक एवं हमारे क्षेत्र के गरिमा को धूमिल करें।
सुधर जाइए वरना और भी तरीके हैं सुधारने के लिए...