Laeeq by लईक के "लेख"

Laeeq by लईक के "लेख" पत्रकार
(1)

07/11/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ — प्रयागराज

थरवई थाना क्षेत्र के पाण्डेश्वर धाम पड़िला में भीषण आग
कपड़ों और सोने-चांदी की दुकान में लगी आग

आग की लपटें इतनी तेज़ हैं कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर ग्रामीण और पुलिस आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

07/11/2025

बिहार चुनाव 2025 !

पहले चरण के मतदान के बीच बड़ा विवाद —
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी एमएलसी अजय सिंह पर लगाया आरोप कि वे वोटरों को शराब पीकर धमका रहे हैं!

लेकिन अजय सिंह खुद थाने पहुंचे, कैमरे के सामने अल्कोहल टेस्ट कराया, और रिपोर्ट आई “ZERO” — यानी शराब का कोई अंश नहीं मिला।

अब बिहार की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़...
देखना होगा — 14 नवंबर को नीतीश की सत्ता लौटती है या तेजस्वी का वनवास खत्म होता है!

07/11/2025

ल प्रयागराज में चला विशेष यातायात अभियान

यातायात माह के तहत प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार स्वयं सड़कों पर उतरे और सिविल लाइंस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।
नियम तोड़ने वालों के चालान काटे गए , कई वाहन सीज करने के निर्देश भी दिए गए।

कमिश्नर बोले — “यातायात माह सिर्फ अभियान नहीं, जागरूकता का अवसर है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

07/11/2025

प्रयागराज | करछना हादसा
भडेवरा बाजार में गुरुवार शाम बड़ा हादसा — सब्जी मंडी में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा, कई ठेले-कुछे रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकराया। हादसे में 25 वर्षीय बृजेश सोनकर की मौत, जबकि अजय सोनकर, रामू ओझा और गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया।

एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

06/11/2025

प्रयागराज में 50 हजार का इनामी नूरैन गिरफ्तार, हसनैन अब भी फरार
गिरफ्तारी के दौरान घायल हुए सिपाही विनोद दुबे को मिलेगी इनाम की राशि — पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार

06/11/2025

सुरियावां रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला!

भदोही के सुरियावां रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या 41C/3T पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
ट्रेन के आने से ठीक पहले कुछ मनमौजी वाहन चालक बंद होते फाटक के अंदर घुस गए — जिससे वहां मौजूद लोगों की साँसे थम गईं।

गनीमत रही कि सभी समय रहते बच निकले और कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

#भदोही #सुरियावां

06/11/2025

प्रयागराज

थाना कौंधियारा क्षेत्र के ग्राम पिपराहटा में एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घटना से संबंधित जानकारी साझा की।

#कौंधियारा

05/11/2025

प्रयागराज। थाना घूरपुर पुलिस की बड़ी सफलता

घूरपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त ऋषि वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (पल्सर 125 सीसी, UP70 GB3924) बरामद की गई है।
अभियुक्त रीवा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है और इससे पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
थाना प्रभारी घूरपुर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

#घूरपुरपुलिस

05/11/2025

प्रयागराज से बड़ी खबर

कटरा स्थित लक्ष्मी टॉकीज चौराहा के पास कुछ दिन पहले गिरा था लगभग 250 साल पुराना प्राचीन मंदिर।
बीती रात उसी मंदिर के पीछे बना पुराना मकान भी धराशायी हो गया।

घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

#कटरा #मंदिर

05/11/2025

संगम नगरी प्रयागराज आज भक्ति और आस्था से सराबोर है।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर तड़के से ही श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर जुटे हैं।
हर कोई डुबकी लगाकर मोक्ष और पुण्य की कामना कर रहा है।

संगम की धरती आज फिर से "आस्था और आशीर्वाद" के रंग में रंगी दिखाई दे रही है।

#कार्तिकपूर्णिमा #प्रयागराज #संगम #गंगास्नान #आस्था #मोक्ष #पुण्य_का_संगम

05/11/2025

अखिलेश यादव का बयान और गुब्बारे वाले बंदर!

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था —
"कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बंदरों की भीड़ में बिठा दो तो पहचान ही नहीं पाएंगे!"

आज एक वीडियो देखा — गुब्बारों से बने सैकड़ों बंदर नजर आए!
अब दिमाग में वही बात घूम गई...
कहीं वो “खास बंदर” जिसका जिक्र अखिलेश जी ने किया था,
इन्हीं गुब्बारों के बीच में तो आराम से बैठा मुस्कुरा तो नहीं रहा?

#बंदर_राजनीति #व्यंग्य_राजनीति #तंज_का_तड़का

05/11/2025

#इंस्टाग्राम_वाला_प्यार 💔
एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम वाले प्रेमी के साथ जाना चाहती है…
पति पर आरोप — वो अपने दोस्तों से पत्नी से छेड़छाड़ करवाता था।
क्या सच, क्या झूठ — कोई नहीं जानता!
पर इन सबके बीच मासूम बच्चों का भविष्य सबसे बड़ा सवाल बन गया है…
महिला अपने प्यार संग चली जाएगी,
पति शायद दूसरी शादी कर ले —
लेकिन इन बच्चों का क्या होगा?

#समाज_का_आईना #सोचिए #रिश्तों_का_सच #एटा_वीडियो_वायरल #इंस्टाग्राम_प्यार

Address

Allahabad

Telephone

+919839489943

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Laeeq by लईक के "लेख" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Laeeq by लईक के "लेख":

Share