Laeeq by लईक के "लेख"

Laeeq by लईक के "लेख" पत्रकार
(1)

13/12/2025

प्रयागराज

कोतवाली थाना क्षेत्र के चन्द्रलोक चौराहे पर शराब के नशे में दो लोगों की मारपीट से सड़क जाम हो गया।
मौके से गुजर रही 112 पुलिस टीम ने विवाद शांत कराने की कोशिश की तो एक युवक पुलिस से ही भिड़ गया।

वीडियो में युवक पुलिस को धमकाते हुए “मंत्री जी खबर लेंगे” कहते हुए साफ सुनाई दे रहा है। आरोप है कि युवक पुलिस से छीना-झपटी और अभद्रता करने लगा, उसके परिचित भी मौके पर हंगामा करने पहुंचे।

सूचना पर बहादुरगंज चौकी इंचार्ज और बाद में एसीपी कोतवाली फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक कमलेश उर्फ लाला बताया जा रहा है।

एसीपी कोतवाली के अनुसार पुलिस से अभद्रता करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।




13/12/2025

ब्रेकिंग | प्रतापगढ़

लालगंज के भटनी गांव में शनिवार को स्कूल बस में आग लगी।
बस स्टार्ट करते ही इंजन से धुआं निकला, चालक ने कूदकर जान बचाई।
बस बच्चों को लेने जा रही थी, बच्चे सवार नहीं थे।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।



13/12/2025

प्रतापगढ़ | घने कोहरे में बड़ा हादसा ?

शनिवार सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र में घने कोहरे के कारण स्कूली बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
रामगमन वन मार्ग पर भुवालपुर-डोमीपुर के पास हुआ हादसा।
बस बच्चों को लेने जा रही थी, दो-तीन बच्चे सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से टक्कर हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारु कराया।

कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी जरूरी।





13/12/2025

मुजफ्फरनगर |

घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के शाहवाड़ा का है।
सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया, बड़ा हादसा टल गया।

इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स सावधान रहें,
चार्जिंग के दौरान लापरवाही भारी पड़ सकती है।





13/12/2025

25 दिन बीत गए, लापता किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं।
इसी को लेकर ब्राह्मण समाज ने पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
एसीपी सोरांव श्याम जीत ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है।
परिवार और समाज को अब सिर्फ न्याय और कार्रवाई का इंतजार है।

#लापता_किशोरी


10/12/2025

प्रतापगढ़ में हंगामा! वीडियो वायरल

प्रतापगढ़ में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ड्यूटी छोड़कर महिला अनुदेशक के साथ लालगंज पहुंच गया। दोनों पहले OYO में रुके और फिर रेस्टोरेंट गए।

इसी दौरान महिला अनुदेशक का पति अचानक पहुंच गया और सड़क पर ही जमकर हंगामा कर दिया। पत्नी से मारपीट और प्रधानाध्यापक से हाथापाई तक हो गई।

मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों का चालान कर दिया।
पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

👇 वीडियो देखें और अपनी राय बताएं…

07/12/2025

प्रतापगढ़।
चलती ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा सिरफिरा युवक!
लाइट काटकर बचाई गई जान, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हुई लेट।
युवक को GRP–RPF ने पकड़ा।

“रुपया हुआ स्लिम-फिट, डॉलर बना हेवीवेट चैंपियन!” े_लेखआजकल पूरे देश में एक ही चर्चा है—रुपया पतला हो गया! कोई इसे आर्थिक...
04/12/2025

“रुपया हुआ स्लिम-फिट, डॉलर बना हेवीवेट चैंपियन!”

े_लेख

आजकल पूरे देश में एक ही चर्चा है—रुपया पतला हो गया! कोई इसे आर्थिक चिंता मान रहा है, तो कोई इसे देश के उज्जवल भविष्य की निशानी बताने पर आमादा है। आखिर फिटनेस का ज़माना है साहब! जब देश का आम आदमी सुबह-सुबह पार्क में वॉक करके, जिम जाकर, और महंगे प्रोटीन खरीदकर खुद को स्लिम-फिट करने की कोशिश कर सकता है, तो हमारा रुपया यह काम अपने आप क्यों न करे?

वैसे देखा जाए तो रुपये ने बड़ा ही अनुशासन दिखाया है—न तेल, न मसाला, न फैट, न कैलोरी। सीधे-सीधे स्लिमिंग डाइट अपनाई और बस…एकदम दुबला-पतला! अब तो इसकी हालत ऐसी हो गई है कि बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान की तंग गलियों में भी बिना किसी रुकावट ऐसे निकल जाता है जैसे योग दिवस पर लोग पार्क में मैट लेकर फिसलते हैं।

इधर डॉलर देखिए—इतना मोटा हो गया है कि लगता है प्रोटीन शेक, जिम ट्रेनर और हाई-कैलोरी डाइट सब वहीं खा रहा है। पर इसका मोटापा भी एक वैज्ञानिक सच्चाई है—जब देश के युवा reels बनाकर कमाई करना चाहते हैं और इनकम डॉलर में आती है, तो भाई कुछ तो मोटा होना ही था! आखिर युवाओं की ‘मोटी कमाई’ का ख्याल भी तो रखना है न?

अब जरा सोचिए—रुपया पतला, डॉलर मोटा। यह ठीक वही कॉम्बिनेशन है जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शादी में दिखता है—एक फिट, पतला-दुबला पार्टनर और दूसरा जिम-फ्रीक, हैवीवेट। दोनों साथ में अच्छे लगते हैं, ठीक वैसी ही भारत की अर्थव्यवस्था में यह जोड़ी नई कहानी लिख रही है।

कहते हैं पेट कम होने से इंसान तेज दौड़ता है…तो रुपया भी अब 90 इंच नहीं, सीधे 90 सेंटीमीटर पर आ गया है। इतना फिट हो गया है कि दुनिया की आर्थिक गलियों में आराम से चक्कर लगाकर वापस लौट आए। और डॉलर? उसका मोटापा देखकर पता चलता है कि भाईसाहब अभी आराम से सोफे पर फैलकर बैठे रहेंगे।

तो अगली बार जब कोई कहे कि—
“रुपया गिर गया!”
तो आप मुस्कुराकर कहिए—
“गिरा नहीं भाई, फिट हुआ है…बस अपनी स्लिम-फिट यात्रा पर है!”

रुपया पतला, डॉलर मोटा—देश का नया फिटनेस ट्रेंड!

02/12/2025

#प्रयागराज_नवाबगंज_अपडेट
नीलगाय का शिकार करने पहुंचे 7 शिकारी गिरफ्तार, हथियार-बम बरामद

02/12/2025

#प्रयागराज_नवाबगंज_अपडेट
नीलगाय का शिकार करने पहुंचे 7 शिकारी गिरफ्तार, हथियार-बम बरामद

प्रयागराज के थाना नवाबगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगाय का शिकार करने पहुंचे 7 शिकारीयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 6 आरोपी प्रतापगढ़ जनपद के और 1 आरोपी महाराष्ट्र (मुंबई) निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से बंदूक, बम और गोली बरामद की है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।

इस पूरे प्रकरण की जानकारी एसीपी श्याम जीत द्वारा दी गई।

02/12/2025

नीलगाय का शिकार करने पहुंचे 7 शिकारी गिरफ्तार, हथियार-बम बरामद

प्रयागराज के थाना नवाबगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगाय का शिकार करने पहुंचे 7 शिकारीयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 6 आरोपी प्रतापगढ़ जनपद के और 1 आरोपी महाराष्ट्र (मुंबई) निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से बंदूक, बम और गली बरामद की है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।

इस पूरे प्रकरण की जानकारी एसीपी श्याम जीत द्वारा दी गई।

01/12/2025

कफ सिरप मामले में माफिया धनंजय सिंह की जांच की मांग

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप प्रकरण में माफिया धनंजय सिंह की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले में धनंजय सिंह की भी संलिप्तता हो सकती है, इसलिए उनकी गहन जांच आवश्यक है।

#कफसिरपकांड


#आज़ादअधिकारसेना

Address

Allahabad

Telephone

+919839489943

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Laeeq by लईक के "लेख" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Laeeq by लईक के "लेख":

Share