Priyanshi Singh

Priyanshi Singh सेवा परमो धरम ...!

26/05/2025

10/12/2024
💯❤
09/12/2024

💯❤

जन्मदिन मुबारक हो मिताली राज।
09/12/2024

जन्मदिन मुबारक हो मिताली राज।

अपनी उम्र की आधी उम्र की लड़कियों के साथ है वक्त बिताना और उनके साथ इश्क फरमाना अमिताभ बच्चन को काफी ज्यादा पसंद है इसील...
09/12/2024

अपनी उम्र की आधी उम्र की लड़कियों के साथ है वक्त बिताना और उनके साथ इश्क फरमाना अमिताभ बच्चन को काफी ज्यादा पसंद है इसीलिए अमिताभ बच्चन अपनी उम्र की आधी उम्र की लड़कियों के साथ प्यार मोहब्बत का नाटक करके उन्हें जाल में फंसा कर उनके साथ गलत काम करते हैं आज भी अमिताभ बच्चन को कुछ ऐसी हसीनों के साथ देखा जाता है जिन्हें देखकर लोगों को काफी अफसोस होता है कि इन दोनों में कितना फर्क है लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं ऐसा ही कुछ अभिताभ बच्चन ने सुष्मिता सेन के साथ किया था दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने सुष्मिता सेन को छोड़कर देकर किसी और से शादी कर ली।

राहुल गाँधी की राजनीति कोई नही समझ सकता।
09/12/2024

राहुल गाँधी की राजनीति कोई नही समझ सकता।

इनसे बेहतर नेता नही।
09/12/2024

इनसे बेहतर नेता नही।

राजनीति की सुपर जोड़ी अखिलेश जी और डिंपल जी की ❤
04/12/2024

राजनीति की सुपर जोड़ी अखिलेश जी और डिंपल जी की ❤

❤
04/12/2024

पत्नी का शक!शादी के 3 साल हुए थे और 1 दिन पत्नी के मन में ख्याल आया, क्या होगा अगर मैं अपने पति को छोड़कर चली जाऊं?पति क...
03/12/2024

पत्नी का शक!

शादी के 3 साल हुए थे और 1 दिन पत्नी के मन में ख्याल आया, क्या होगा अगर मैं अपने पति को छोड़कर चली जाऊं?

पति का रिएक्शन क्या होगा? फिर वह क्या करेगा?

इसी विचार के चलते पति की परीक्षा लेने के लिए उसने एक चिट्ठी लिखी.. उसमें लिखा, "आपके साथ रहकर बोर हो गई हूं। मुझे अब इस गृहस्थी से कोई लगाव नहीं है। मैं तुम्हारे साथ एक पल भी नहीं रह सकती, इसलिए मैं तुम्हें और इस घर को छोड़ कर जा रही हूं।"

उसने वो चिट्ठी टेबल पर रखी और खुद बेड के नीचे जाकर छुप गई!

थोड़ी देर बाद पति ऑफिस से घर लौटा। उसे घर में अपनी पत्नी कहीं नहीं दिखी।

फिर उसकी नजर टेबल पर रखी चिट्ठी पर पड़ी। चिट्ठी को उठाकर उसने पढ़ी। थोड़ी देर तक बिल्कुल शांत रहा, कुछ नहीं बोला।

फिर उसने उसी चिट्ठी में पीछे कुछ लिखा और अपने मोबाइल में गाने बजा कर जोर-जोर से नाचने लगा!

फिर उसने अपने कपड़े बदले और अपनी एक फ्रेंड को फोन लगाया और कहने लगा... "मैं आज आजाद हो गया हूं!!

मेरी बीवी को आखिरकार ये एहसास हो गया कि वह मेरे काबिल नहीं है.. इसलिए वह खुद ही मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चली गई है और मैं अब आजाद हो गया हूं। तुमसे अभी सामने वाले बगीचे में मिलना चाहता हूं। फटाफट वहां आकर मुझे मिलो..."

ऐसा कहकर पति घर के बाहर निकल गया!

दोनों आंखों में आंसू की धारा लिए पत्नी बेड के नीचे से बाहर निकली।

उसके हाथ थरथर कांप रहे थे.. कांपते हाथों से उसने टेबल पर रखी वो चिट्ठी उठाई और पढ़ी जिसमें पति ने लिखा था...

"अरे पगलेट! तुम्हें तो ठीक से छुपना भी नहीं आता! बेड के नीचे से तुम्हारे पैर दिख रहे हैं।

तुम जल्दी से गरमा गरम चाय बनाओ, मैं सामने की दुकान से बिस्किट लेकर आता हूं।"

"मेरे जीवन में खुशी तुम्हारे आने से है। आधी खुशी तुझे सताने में है और आधी तुझे मनाने में।

आखिर लास्ट में तो हम दोनों ही साथ रहेंगे ना!

कभी हम झगड़े, एक दूसरे की टांग खींचे। एक दूसरे को बुरा-भला कहे, फिर भी एक-दूसरे पर दादागिरी करने के लिए लास्ट में तो हम दोनों ही रहेंगे ना!

जो बोलना है बोलो, जो करना है करो। जब चश्मे गुम जाएंगे तब एक-दूसरे के चश्मे ढूंढने के लिए लास्ट में तो हम दोनों ही रहेंगे ना!

कभी मैं रूठूं तो तुम मुझे मनाना, कभी तुम रूठो तो मैं तुझे मना लूंगा.. एक-दूसरे को लाड लड़ाने के लिए आखिर में तो हम दोनों ही होंगे ना!

जब नजर कम आएगा, सुनाई भी कम देगा तब एक-दूसरे में एक-दूसरे को ढूंढने के लिए हम दोनों ही होंगे ना!

जब घुटनों में दर्द बढ़ जाएगा, कहीं आना-जाना भी बंद हो जाएगा तब एक-दूसरे के नाखून काटने के लिए तो हम दोनों ही होंगे ना!

'मेरे रिपोर्ट तो बिल्कुल क्लियर है, आई एम ऑल राइट।' बोल कर एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए आखिर तो हम दोनों ही होंगे ना!

जब हम दोनों का साथ छूटेगा, अंतिम विदाई होगी.. तब एक-दूसरे को माफ करने के लिए आखिर हम दोनों ही होंगे ना!

आखिर में सिर्फ हम और सिर्फ हम दोनों ही होंगे ना!!!"

कहानी खत्म होते-होते बीवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

उसे पता चल गया कि उसका पति उससे कितना ज्यादा प्यार करता है।

दोस्तो कहानी पसन्द आई हो तो एक लाइक और अपने दोस्तों से शेयर करना मत भूलना !.....

आपकी अपनी
Suhana Safar
हम है राही प्यार के
सुहाना हम सफ़र

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priyanshi Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share