News24bharatsamachar

News24bharatsamachar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News24bharatsamachar, News & Media Website, PRAYAGARAJ, Allahabad.

15/12/2025

प्रयागराज अपडेट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियमन और अन्य कई बिंदुओं पर छात्र संगठनों द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज लोक सेवा आयोग गेट पर धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है जिसको लेकर भारी मात्रा में प्रशासन व्यवस्था की गई है प्रशासन और लोक सेवा आयोग द्वारा कहना है कि छात्रों द्वारा दी गई पांच सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगे बेबुनियाद है तथा कुछ मांगों का हाल पहले ही कर दिया गया है उसके बावजूद छात्रों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन पूरी तरीके से अवांछनीय है तथा उनके द्वारा किसी भी प्रकार के उपद्रव या अन्य ऐसे कृत जो की कानून के ऊपर है उसे पर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी

13/12/2025

प्रयागराज एशिया स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद का आगमन

13/12/2025

प्रयागराज के चन्द्रलोक चौराहे पर शराब के नशे मे दो लोग आपस मारपीट कर रहें थे जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया, पास से 112 क़ी पुलिस टीम जा रही थी उसनें मारपीट करने वॉलो क़ो हटाया तो एक शख्स उसमे से पुलिस से ही भिड़ गया और पुलिस कर्मियों से छीना झपटी करने लगा, इस दौरान उसके परिचित के लोग भी पहुँच गए और हंगामा करने लगे, सूचना पर बहादुर गंज चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मौके पर पहुंचे और समझने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मनबड़ शख्स नें उनसे भी धक्का मुक्की क़ी, बाद ACP कोतवाली मौके पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे और किसी तरह हंगामा करने वालो क़ो काबू मे कियाइस मामले मे दो लोगो क़ो हिरासत मे लिया गया पकड़े गए शख्स का नाम कमलेश उर्फ़ लाला हैं जो इसी इलाके का हैं, ACP कोतवाली रवि गुप्ता नें बताया क़ी दो लोग सड़क पर मारपीट कर रहें थे 112 क़ी पुलिस नें उनको छुड़ाया तो वो लोग पुलिस से ही झगड़ा करनें लगे, बाद मे हल्का बल प्रयोग करके हंगामा करने वॉलो क़ो काबू मे किया गया, हंगामा करने वालो क़ी पहचान क़ी जा रही हैं दो लोगो क़ो पुलिस नें हिरासत मे लिया जिसमे एक इलाके का ही रहने वाला हैं इसी नें पुलिस से अभद्रता क़ी थी जबकि दूसरा इसी के परिवार का हैं

12/12/2025

*प्रयागराज मे सोरांव थाने के थाना प्रभारी और पीड़ित परिवार के बीच मे हो रहा वार्तालाप।*

12/12/2025
*माघ मेला 2025-26 में साधु-संतों व संस्थाओं को भूमि आवंटन 15 से 20 दिसंबर के बीच मार्गवार की जाएगी। सुविधा पर्ची आधार सह...
12/12/2025

*माघ मेला 2025-26 में साधु-संतों व संस्थाओं को भूमि आवंटन 15 से 20 दिसंबर के बीच मार्गवार की जाएगी। सुविधा पर्ची आधार सहित अनिवार्य, नियम उल्लंघन पर आवंटन नहीं मिलेगा।*

*उतर प्रदेश में SIR फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग ने बड़ाई*।अब तिथि 01/01/2026 हो गई है
11/12/2025

*उतर प्रदेश में SIR फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग ने बड़ाई*।अब तिथि 01/01/2026 हो गई है

प्रयागराज IGRS रैंकिंग में प्रयागराज 32वें स्थान पर, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रयास रंग लाएप्रयागराज विगत ...
10/12/2025

प्रयागराज IGRS रैंकिंग में प्रयागराज 32वें स्थान पर, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रयास रंग लाए

प्रयागराज विगत कई महीनों से जनपद की IGRS रैंकिंग सुधारने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास आखिरकार सफल रहे हैं। ताज़ा जारी रैंकिंग में प्रयागराज ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए 32वाँ स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन तथा सभी विभागों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में IGRS से संबंधित शिकायतों के उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण हेतु समय-समय पर बैठकें आयोजित की गईं। जिन अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया, उन्हें प्रोत्साहित किया गया, जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कड़ी मॉनिटरिंग से शिकायतों के समाधान में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।

IGRS के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं ओसी शिकायत ने सभी विभागों को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया। शिकायतों की नियमित और सतत मॉनिटरिंग की गई, जिससे निस्तारण की गति और गुणवत्ता दोनों में वृद्धि हुई।

तकनीकी सहयोग में EDM अफसार अहमद एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रशिक्षण एवं निरंतर सहयोग देकर शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया।

माह नवम्बर में कुल 140 में से 125 अंक प्राप्त कर जनपद ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। यह उपलब्धि प्रशासन की टीम भावना और सुचारू समन्वय का प्रमाण है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

10/12/2025

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार, शिकायात पर विजलेंस क़ी टीम नें रंगे हाथ पकड़ा, गिरफ़्तारी के दौरान टीम से कुछ लोगो नें क़ी मारपीट, सिविल लाइन्स थाने मे दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ़ में दबंगई: बचाने की गुहार लगाता रहा युवक,डंडे से पीटते रहे दबंग।प्रतापगढ़ के बेखौफ दबंगों ने हाइवे पर आधी रात म...
09/12/2025

प्रतापगढ़ में दबंगई: बचाने की गुहार लगाता रहा युवक,डंडे से पीटते रहे दबंग।

प्रतापगढ़ के बेखौफ दबंगों ने हाइवे पर आधी रात मचा दी गुंडागर्दी!

गाड़ी बैक करते वक्त हुआ विवाद तो युवक को पीटा, तोड़ी गाड़ी।

तकरीबन आधा दर्जन दबंगों ने युवक को जमकर पीटा ।

जमीन पर गिर पड़ा युवक, डंडे से पीटते रहे बेखौफ दबंग।

साथियों संग ढाबे पर खाना खाने गए युवक की हुई पिटाई।

मौके पर पहुंची पुलिस , मारपीट के बाद भाग निकले दबंग ।

नगर कोतवाली इलाके के प्रयागराज -अयोध्या हाइवे पर राजपूत ढाबा के सामने का मामला।*

09/12/2025

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। विजलेंस टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

Address

PRAYAGARAJ
Allahabad
211004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News24bharatsamachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News24bharatsamachar:

Share