भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ

भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ, Digital creator, parasara bharwari, Allahabad.

#ज़ुल्म #के #खिलाफ #हम #उठाएंगे #बुलन्द #आवाज
♦️ # #भ्रष्टाचार #न्यूज़ #लाइफ #चैनल ( ) का सबसे बड़ा क्षेत्रीय #समाचार चैनल है।
#जुर्म #के #खिलाफ #आवाज़, #सच #लिखना #आदत #मेरी

25/10/2025

दीवाल की चुनाई करते समय मजदूर को लगा 11000 वोल्टेज का करंट हुई मौत फतेहपुर सुल्तानपुर घोष

25/10/2025

कौशाम्बी पश्चिम शरीरा में धड़ल्ले से चल रही हरे पेड़ों की कटाई
बेखौफ लकड़ी माफिया बड़ी तेजी से हरियाली को कर रहे हैं खत्म

25/10/2025

#कौशाम्बी डिवाइडर से अनियंत्रित होकर टकराईं बाइक मामा भांजे की हुई मौत।

घर से किसी काम के लिए बाइक से समदा जा रहे थे।आस पास के लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया।

जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत्यु घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया ।

दोनो मृतकों की पहचान सूर्यकान्त सेन पुत्र निरंजन लाल (उम्र 25 वर्ष)निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर( 2) भांजा विकास पुत्र स्व.प्यारे लाल(27) निवासी अलवारा थाना महेवा घाट के रूप में हुई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के पास गुरुवार रात की घटना है।।

24/10/2025

*प्रेस कोर काउंसिल संगठन की ओर से दीपावली मिलन कार्यक्रम कर शिष्टाचार भेंट कर सम्मानित किया।*

प्रेस कोर काउंसिल राष्ट्रीय संगठन जो अपने मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकार पर समय समय पर काम करता चला आ रहा है और आगे भी इससे भी अच्छा और राष्ट्रहित में काम करने का प्रयास करेंगे।
आप लोगों को बताते चलें कि प्रेस कोर काउंसिल संगठन एक ऐसा संगठन है जो मजबूर, लाचार,मजलूम, असहाय और बेसहारा की लाठी बनकर हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं। और इसके पहले बहुत सी पीआईएल दायर कर जनहित याचिका दायर कर लोगों को न्याय दिलाने में सहायक रहा है। और राष्ट्रीय संरक्षक इन्दु भूषण बाली जी जो पूर्व में राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुके जो समय-समय पर जनहित याचिका डालकर मौलिक कर्तव्य निभा रहे हैं। आप लोगों को बता दें कि फन्डा मेंटल डियुटी करना लोगों को न्याय दिलाना सबके बस की बात नहीं है जो प्रेस कोर काउंसिल संगठन कर रहा है।
आप लोगों से छिपा नहीं है आप हमेशा से देखते चले आ रहे हैं कि समाज के उत्पादन और असहायों को प्रेस कोर काउंसिल संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पटेल अपनी टीम के साथ मौलिक कर्तव्य निभाते चले आ रहे हैं। और अभी प्रकाशमई त्योहार में ऐसे ग्यारह परिवारों को दीपावली का त्योहार को अच्छी तरह से मनाने के लिए सहयोग किया।और इसी कड़ी में नाजिया परवीन,सोनम सिंह यादव,कल्पना देवी,राज विश्वकर्मा,शैलेश,विश्वकर्मा,गुलाब सिंह, रमेश कुमार,अभिमन्यु मौर्य,दीपक वैश्य,सुशील कुमार, दिपेश कुमार सर्वेश,सिब्बू खान,शुभम सिंह,पवन कुमार और अन्य लोगों को प्रेस कोर काउंसिल संगठन की ओर से दीपावली मिलन कार्यक्रम कर शिष्टाचार भेंट कर सम्मानित किया और किसी भी तरह की अफवाहों और हुड़दंगियों से दूर रह कर दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं दी
*संवादाता सुरेश कुमार*

कौशाम्बी के अचूक निशाने बाज ..आपरेशन लंगड़ा के मामले में अर्धशतक लगाने वाले Siddharth Singh के नाम से आज भी अपराधियों में...
24/10/2025

कौशाम्बी के अचूक निशाने बाज ..आपरेशन लंगड़ा के मामले में अर्धशतक लगाने वाले Siddharth Singh के नाम से आज भी अपराधियों में खौफ़...कोतवाली में चार्ज लेने के बाद पिपरी कोतवाली की बदली तशवीर...इस सख्स के कार्यकाल में दलालों को नही मिलती पनाह...!!

मैं  #पत्रकार  #लकी तिवारी जी  भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ हूं —  #सच  #दिखाने का जिगर रखता हूं!💥 #झूठ के शोर में भी मैं वो आ...
24/10/2025

मैं #पत्रकार #लकी तिवारी जी भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ हूं — #सच #दिखाने का जिगर रखता हूं!💥
#झूठ के शोर में भी मैं वो आवाज़ हूं जो #सच्चाई को बुलंद करती है। दबाव, धमकियाँ और मुश्किलें चाहे जितनी हों, कलम मेरी ताकत है और सच्चाई मेरा धर्म।

23/10/2025

*सर्विस लेन पार करते समय पीछे से डीसीएम में घुसी कार, ईओ व चालक घायल आनलाइन मीटिंग ज्वाइन करने के लिए कार्यालय जाते समय पौने छह बजे हुआ हादसा*
खागा : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर पश्चिमी बाईपास में बुधवार प्रात: पौने छह बजे डीसीएम से खागा इओ की कार भिड गई। कार में अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय व चालक पवन कुमार सवार थे। टक्कर के बाद मिनी ट्रक के पीछे कार घुस जाने के कारण फंस गई और लगभग 200 मीटर तक कार घिसटती हुई चली गई। जानकारी के अनुसार एक जगह जोर का झटका लगने के बाद कार अलग होकर नाले में जा घुसी। टक्कर लगने के बाद ट्रक समेत चालक भाग गया। दुर्घटना के बारे में चेयरमैन गीता सिंह व भाजपा नेता रामगोपाल सिंह को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। घायल अधिशासी अधिकारी व चालक को नौबस्ता बाईपास स्थित एक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आस-पास के लोगों ने बताया कि कार के दोनों एयर बैग खुलने के के कारण दोनों की जान बच गई। घायल अधिशासी अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके पति कानपुर लेकर चले गए है। कार चालक ने बातचीत के दौरान बताया कि सुबह इओ को खागा कार्यालय पहुंचना था। कानपुर से भोर पहर निकले थे। पश्चिमी बाईपास में सर्विस लेने के ऊपर पहुंचते ही आगे चल रहे मिनी ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे कार टकराने के बाद डीसीएम के पीछे घुसकर फंस गई। मामले में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम व चालक में की खोजबीन की जा रही है।
*संवादाता सुरेश कुमार*

23/10/2025

*रोडवेज की टक्कर से युवक घायल, हालत गंभीर*
खागा। कोतवाली खागा क्षेत्र के सरसई निवासी मदन (50) पुत्र स्व गुलाब व उसकी पत्नी फूलकुमारी बुधवार को सुजरही के पास कबाड़ बीन रहे थे। कबाड़ लेकर मदन व उसकी पत्नी वापस खागा की ओर आ रहे थे। खागा के मानू का पुरवा बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही कैंट डिपो की रोडवेज बस ने मदन को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी खागा पहुंचाया। जहां से उसे फतेहपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। फूलकुमारी ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ कोतवाली खागा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर खागा आरके सिंह ने बताया कि फूलकुमारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
*संवादाता सुरेश कुमार*

23/10/2025

भरवारी रेलवे फाटक जाम पर अपडेट, ADRM प्रयागराज ने किया औचक निरीक्षण*

  जनपद स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड के सदस्यों के निर्देश पर कई पुलिस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण..
23/10/2025


जनपद स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड के सदस्यों के निर्देश पर कई पुलिस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण..

 #लखनऊ.    राजीव कृष्ण ने भ्रष्टाचार के मामले में की सख्त कार्रवाई,जिलों में पुलिस कर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो था वाय...
22/10/2025

#लखनऊ. राजीव कृष्ण ने भ्रष्टाचार के मामले में की सख्त कार्रवाई,
जिलों में पुलिस कर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो था वायरल,इस प्रकरण में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया,चित्रकूट के 3 थाना प्रभारी,1 दरोगा, 3 सिपाही सस्पेंड,बांदा के 1 थाना प्रभारी और 1 आरक्षी स्पेंड,कौशाम्बी के 1 दरोगा, एक सिपाही सस्पेंड किया गया.

यूपी दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर मुरादाबाद जिले में एक युवती की लाश मिली है। उम्र करीब 22–25 साल है। हथेली ...
22/10/2025

यूपी दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर मुरादाबाद जिले में एक युवती की लाश मिली है। उम्र करीब 22–25 साल है। हथेली पर ॐ बना है। सिर में चोट लगने से मौत हुई है। आशंका ये भी है कि युवती को फ्लाईओवर के ऊपर से फेंका गया हो। फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

Address

Parasara Bharwari
Allahabad
212201

Telephone

+917289823277

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भ्रष्टाचार न्यूज़ लाइफ:

Share