
21/11/2023
गौतम गंभीर ने कहा है इस देश ने बहुत सारे कप्तान देखे, लेकिन रोहित शर्मा एक लीडर हैं। कप्तान और लीडर में फर्क होता है। रोहित शर्मा लीडर हैं क्योंकि वह स्वार्थ रहित हैं। रोहित शर्मा चाहते तो वनडे में 40-45 शतक लगा चुके होते। पर वह आंकड़ों को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। वह नि:स्वार्थ क्रिकेट खेल कर इस बात को सही साबित कर रहे हैं। 🇮🇳
🇮🇳🇮🇳