अपनो की आवाज

अपनो की आवाज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अपनो की आवाज, Digital creator, Allahabad.

इस पेज का उद्देश्य क्षेत्र के घटना चक्र को अपनों की आवाज बनाना है, अपनो की आवाज बनकर सामाजिक मूल्यों की जन शक्ति के हितों की रक्षा करना है। अधिक से अधिक लोग जुड़कर हमारे समाजिक हित के कार्यों में सहयोग करें।

उत्तर प्रदेश के फूलपुर (प्रयागराज) विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय मा. विधायक श्री दीपक पटेल जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक श...
09/09/2025

उत्तर प्रदेश के फूलपुर (प्रयागराज) विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय मा. विधायक श्री दीपक पटेल जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।

07/09/2025

जय मां शारदा 🙏🏼🙏🏼

#जयमातादी #जयमातादी_challenge
#जयमातारानी #जयमातादीॐ

  bids a grand farewell to 'Mumbai Cha Raja' as the majestic Lord   idol is taken for immersion during    .             ...
07/09/2025

bids a grand farewell to 'Mumbai Cha Raja' as the majestic Lord idol is taken for immersion during .

माध्यमिक शिक्षकों को मेरा सलाह :राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा 23 अगस्त 2010 को बच्चों को निःशुल्क और अनिव...
06/09/2025

माध्यमिक शिक्षकों को मेरा सलाह :

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा 23 अगस्त 2010 को बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 (आरटीई एक्ट) की धारा 23(1) के तहत एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसके अनुसार 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा TET अनिवार्य नहीं किया गया। फिर 2017 में सरकार ने कानून बना दिया कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए भी TET अनिवार्य होगा। लेकिन तब शायद जानबूझकर शिक्षकों को अंधेरे में रखा गया, और आज उसी 2017 में बनाए गए कानून के तहत दो वर्ष के भीतर पात्रता अर्हता प्राप्त करने का आदेश हुआ है!

अभी मामला यहीं तक सीमित नहीं रहेगा! राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार माध्यमिक के भी सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी पास करना अनिवार्य है। यही नहीं, अभी इसी हफ्ते हाईकोर्ट ने राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग से सीधे सवाल किया है कि आखिर एलटी ग्रेड शिक्षक सिर्फ कक्षा 9 और 10 के बच्चों को पढ़ाएंगे या फिर उन्हें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी? हाईकोर्ट ने आगे यह भी पूछा है कि यदि इन शिक्षकों को कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने का मौका दिया जाएगा तो फिर यह टीईटी की अनिवार्यता में छूट देना नियमों का उल्लंघन होगा या नहीं?

सभी माध्यमिक शिक्षकों को मेरा सलाह : 👇

सभी एलटी/टीजीटी शिक्षक जनवरी 2026 में होने वाली UPTET परीक्षा में जरूर शामिल हों। सरकार का कोई भरोसा नहीं कि कब क्या हो जाए! बेफिक्र नौकरी करने के बजाय नौकरी बचाने के लिए भी प्रयास करते रहें।

जलशयन करते प्रभु 🚩🙏
06/09/2025

जलशयन करते प्रभु 🚩🙏

जय श्री बड़े हनुमान जी महाराज समस्त हनुमत् श्रद्धालुओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं। पतित पावनी मां गंगा जी ने अपने पुत्र श्र...
06/09/2025

जय श्री बड़े हनुमान जी महाराज
समस्त हनुमत् श्रद्धालुओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

पतित पावनी मां गंगा जी ने अपने पुत्र श्री बड़े हनुमान जी महाराज को पांचवें बार स्नान कराया।।

1978 के बाद से अब 2025 ऐसा देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।।

🙏जय श्री राम 🙏

05/09/2025

🙏🌹हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय जय बाबा काशी विश्वनाथ🌹🙏
#हरहरमहादेव #ॐनमःशिवाय #देवघरझारखंड #काशीविश्वनाथ

पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।...
05/09/2025

पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

हमारे वेदों में गुरु को भगवान की संज्ञा दी गई है। गुरु शिष्यों को न सिर्फ शिक्षित करते हैं अपितु सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मामला  #प्रयागराज  #बारा विधानसभा अंतर्गत  #नारीबारी में स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत होने पर भारी ...
05/09/2025

मामला #प्रयागराज #बारा विधानसभा अंतर्गत #नारीबारी में स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत होने पर भारी हंगामा खड़ा होने के बावजूद अभी तक हॉस्पिटल संचालित है।
महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों और क्षेत्रवासियों में गुस्सा कार्रवाई की मांग तेज हुई. लोगों का आरोप है कि 3 महीना पहले चंद्रिका प्रसाद प्रजापति की पत्नी का मौत हॉस्पिटल के डॉक्टर के लापरवाही से हुआ था इसके बाद हॉस्पिटल को #सीएमओ के द्वारा सीज कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी हॉस्पिटल संचालित है।

#हॉस्पिटल

सृष्टि पालक भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।प्...
04/09/2025

सृष्टि पालक भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रभु श्री हरि की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से समस्त श्रद्धालुओं का जीवन सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता से अभिसिंचित हो, यही कामना है।

04/09/2025

जय श्री राम.........

प्रिया तिवारी W/O श्री धर्मेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम भगेसर कोरांव प्रयागराज, बुखार से पीड़ित महिला को पास के ही हॉस्पिट...
02/09/2025

प्रिया तिवारी W/O श्री धर्मेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम भगेसर कोरांव प्रयागराज, बुखार से पीड़ित महिला को पास के ही हॉस्पिटल मां शारदा हॉस्पिटल, नारी–बारी प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के लापरवाही से महिला की मृत्यु हो गई है। जिनके 3 छोटे-छोटे मासूम बच्चियां है। डॉक्टर के लापरवाही और धन उगाही के चक्कर में ऐसे ही लोगों की जान जा रही है। इस हॉस्पिटल में ऐसी घटना लगातार घट रही है। उत्तर प्रदेश के माननीयुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो, डॉक्टर और मालिक को जेल भेजा जाए और परिवार के बच्चियों के पालन पोषण की व्यवस्था किया जाए।

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपनो की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share