Pratappur News India

Pratappur News India सोशल दुनिया में आपका स्वागत है...

We update our privacy policy, If you want to know more about the Pratappur News India and managing team, Please write us at [email protected]

निशब्द
23/04/2025

निशब्द

UPSC 24 Result Outटॉपर प्रयागराज की
22/04/2025

UPSC 24 Result Out
टॉपर प्रयागराज की

UPSC 2024 Topper - शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं.पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है.
22/04/2025

UPSC 2024 Topper - शक्ति दुबे
प्रयागराज की रहने वाली हैं.
पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है.

आप सभी को धन्यवादप्रतापपुर न्यूज का सोशल परिवार 1000 मित्रों का हो चुका है. इस समूह का उद्देश्य हमारे क्षेत्र के लोगों क...
19/04/2025

आप सभी को धन्यवाद

प्रतापपुर न्यूज का सोशल परिवार 1000 मित्रों का हो चुका है. इस समूह का उद्देश्य हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक सार्वजनिक मंच तैयार करना है, जहां आपके सुख-दुख की बातें हो. कुछ नई जानकारी और समाचार के साथ आपकी जरूरत भी पूरी हो. जरूरत ऐसे, जैसे किसी साथी को कोई दिक्कत है नौकरी, रोजगार या किसी भी तरह की और आप चाहते हैं कि हम लोगों के बीच उसे रखकर मदद मांगें तो हम आपके लिए उसे अपने प्रतापपुर न्यूज परिवार के सामने रखेंगे. पोस्ट करेंगे और जवाब भी आप तक पहुंचाएंगे. यह प्लेटफॉर्म आपका है. इसे शेयर, लाइक और फॉलो करिए जिससे हमारे समूह की ताकत बढ़े.

सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें, अपना प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र, प्रयागराज और पूरा देश आगे बढ़े. जय हिंद.

19/04/2025

प्रयागराज में सुबह लगी आग शाम तक धधकती रही. देखिए वीडियो.

19/04/2025

प्रयागराज से दर्दनाक खबर
तूफानी रिपोर्टिंग - अनुज मिश्र

हमारे संवाददाता ने बताया है कि लल्लू जी एंड संस का पूरा गोदाम जल गया है। यहीं पर माघ मेले में लगने वाला तंबू, बांस, बल्ली आदि रखा गया था। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हैं। प्रयागराज के लोग लल्लू जी एंड संस को दशकों से जानते हैं। माघ मेले में तंबू वही लगाते हैं. चुंगी (शास्त्री पुल) के पास का यह नजारा देखिए। आज धुआं दिखते ही शास्त्री पुल पर आवागमन बाधित हुआ. जाम भी लगने लगा।

18/04/2025

रात में हो रही भोजपुरी फिल्म 'नादान' की शूटिंग का नजारा देखिए. लोकेशन- प्रतापपुर मिश्रान, प्रयागराज Dhiraj Mis

18/04/2025

#प्रतापपुर कला (मिश्रान) के आसपास अब भोजपुरी फिल्म 'नादान' के गाने की शूटिंग की गई है. देखिए एक झलक. फिल्म के डायरेक्टर श्री दिनेश यादव एवं राइटर- प्रोड्यूसर धीरज मिश्र हैं. धीरज अपने प्रतापपुर गांव के ही रहने वाले हैं. फिल्म की हीरोइन अंजना सिंह, प्रीति मौर्या और हीरो गोलू तिवारी, गौरव यादव हैं.

16/04/2025

प्रतापपुर मिश्रान में हिंदी फिल्म 'नादान' की शूटिंग हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर श्री दिनेश यादव एवं राइटर- प्रोड्यूसर धीरज मिश्र जी हैं. धीरज अपने प्रतापपुर गांव के ही रहने वाले हैं. इस फिल्म का कुछ हिस्सा गांव बेलहा बांध और सहसों के राम जानकी मंदिर में शूट किया गया है. फिल्म की हीरोइन अंजना सिंह एवं प्रीति मौर्या और हीरो गोलू तिवारी एवं गौरव यादव हैं. फिलहाल शूटिंग वीरेंद्र कुमार मिश्रा के घर पर हो रही है.

Dhiraj Mis Virendra Kumar Mishra

30/03/2025

महेंद्र मिश्रा (प्रतापपुर) की बहू ने किया प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का संचालन

- प्रतापपुर के लिए गौरव का पल है. प्रतापपुर कला में जन्मे और नागपुर में रह रहे महेंद्र मिश्रा की बहू नेहा सुमित मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम आज नागपुर में था, जहां पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. नेहा सुमित मिश्रा इस समय माधव नेत्रालय की आईटी और एचआर प्रबंधक हैं. वीडियो देखिए.

30/03/2025

देखिए प्रतापपुर कला में खेतों में लगी आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड (वीडियो-अभिषेक मिश्रा)

Address

M. G. Road Civil Lines Prayagraj
Allahabad
211001

Telephone

+918750260744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratappur News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratappur News India:

Share