15/07/2023
आपको जो भी परिणाम मिल रहे हों , चाहे वे लाभदायक हों या हानिकारक , अच्छे हों या बुरे , सकारात्मक हों या नकारात्मक , हमेशा याद रखें कि आपका बाहरी संसार सिर्फ़ आपके अंदरूनी संसार का आईना है । अगर आपकी बाहरी ज़िंदगी में चीज़ें अच्छी नहीं हो रही हैं , तो इसका कारण यह है कि आपकी अंदरूनी ज़िंदगी में चीज़ें अच्छी नहीं हो रही हैं । यही मुद्दे की बात है ।