Apna filmy

Apna filmy तूझे कितना कहा था आँखो मे सुरज ना रखा
कर आखिर वही हुआ ना खुद को अधां कर लिया तुने

29/08/2025

बद्दुआएं का असर एक ऐसा विषय है जिस पर लोगों की अलग-अलग राय होती है। कुछ लोग मानते हैं कि बद्दुआएं वास्तव में किसी के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं, जबकि अन्य इसे महज एक अंधविश्वास मानते हैं।

धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से, बद्दुआएं अक्सर नकारात्मक भावनाओं जैसे कि क्रोध, दुःख, और निराशा से जुड़ी होती हैं। कई लोगों का मानना है कि जब कोई व्यक्ति गहरी भावनात्मक पीड़ा में होता है और उसके पास कोई और विकल्प नहीं होता, तो वह बद्दुआ मांग सकता है, जिसका प्रभाव उस व्यक्ति पर पड़ सकता है जिसके लिए बद्दुआ मांगी गई है।

विज्ञान और मनोविज्ञान के दृष्टिकोण से, बद्दुआओं का प्रभाव व्यक्ति की मानसिकता और उसके आसपास के वातावरण पर निर्भर करता है। यदि कोई व्यक्ति बद्दुआ के प्रभाव को मानता है और उसके बारे में अधिक सोचता है, तो इससे उसके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इस पोस्ट के संदर्भ में, यह एक भावनात्मक अभिव्यक्ति लगती है जिसमें लेखक अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा है कि यदि उसकी माँ को उसके दुःख के बारे में पता चलता, तो वह किसी और के लिए बद्दुआ मांग सकती थी। यह एक नाटकीय और भावनात्मक बयान है जो अक्सर साहित्य और कविता में देखा जाता है।😭😭😭

27/08/2025

डर कर बन्द कर दी साइकोलॉजी की किताब,
पागल होने की सारी निशानियां मौजूद थी मुझ में।😭

23/06/2024

तेरे बिना जीना मुश्किल है ...! ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.

23/06/2024

निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का

20/06/2024

हर शम्मा बुझी रफ़्ता रफ़्ता हर ख़्वाब लुटा धीरे धीरे शीशा न सही पत्थर भी न था दिल टूट गया धीरे धीरे

तुमने तो कहा था हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारातुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम ही नहीं होती..𝔽𝕆𝕃𝕃𝕆𝕎... 𝕄𝔼.....𝕊𝕀𝕃𝔼ℕ𝕋_𝕃...
16/06/2024

तुमने तो कहा था हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम ही नहीं होती..
𝔽𝕆𝕃𝕃𝕆𝕎... 𝕄𝔼.....
𝕊𝕀𝕃𝔼ℕ𝕋_𝕃𝕆𝕍𝔼ℝ_92

Address

Allahabad
212301

Telephone

+919172262041

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna filmy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna filmy:

Share