Sandeep Walia

Sandeep Walia Latest All News

*वर्ष 1978 में गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर सबसे अधिक बढ़ा था,,**प्रयागराज-गंगा-यमुना का जलस्‍तर बढ़ने से प्रयागराज म...
04/08/2025

*वर्ष 1978 में गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर सबसे अधिक बढ़ा था,,*
*प्रयागराज-गंगा-यमुना का जलस्‍तर बढ़ने से प्रयागराज में हर वर्ष ही बाढ़ आती है,,कई वर्षों में एक बार दोनों नदियों का पानी खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच जाता है,,इससे बाढ़ की विभीषिका भी नजर आती है। हालांकि प्रयागराज (पुराना नाम इलाहाबाद) में अब तक वर्ष 1978 में गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर सर्वाधिक बढ़ा था,,आइए आपको बताते हैं कि उस समय जलस्‍तर कहां तक पहुंचा था!*

*प्रशासन ने बाढ़ की विभीषिका से शहरवासियों को बचा लिया था : प्रयागराज के पुराने ला्ेगों यानी उस बाढ़ के दौरान जिन्‍होंने यह नजारा देखा था, उन्‍हें आज भी इसकी चर्चा करके दहशतज़दा हो जाते हैं,,1978 में गंगा और यमुना के पानी ने वास्‍तव में लोगों को दहला दिया था,,जिला प्रशासन के भी पसीने छूट गए थे,,उस समय त्रिवेणी बांध की ऊंचाई भी इतनी नहीं थी, जिससे शहर में पानी घुसने की आशंका उत्‍पंन हो गई थी,,हालांकि जिलाधिकारी भूरे लाल जी और जिला प्रशासन की सूझबूझ से प्रयागराज जलमग्न होने से बच गया था,, डीएम भूरे लाल स्वयं पुराने जमुना पुल पर बालू की बोरियां रख रहे थे और उनके साथ थी छात्रावासों से निकली छात्रों की फौज*

*1978 में जिस समय प्रयागराज में बाढ़ आई थी, उस समय टीवी या न्‍यूज चैनल नहीं होते थे। दूरदर्शन भी यदा-कदा किसी-किसी घरों में होता था,,रेडियो का जमाना था,,रेडियो पर बाढ़ की खबर सुनने लोग कान लगाए रहते थे,,पल-पल की खबर पर नजर रखते थे!*

*1978 में गंगा-यमुना का जलस्‍तर क्‍या था:-*

*खतरे का निशान 84.73 मीटर*

*फाफामऊ में गंगा 87.98 मीटर*

*छतनाग में गंगा 88.03 मीटर*

*नैनी में यमुना 87.98 मीटर पर पहुंची थी!!*

* #संदीप वालिया, संगम वार्ता, प्रयागराज*

*नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार**संगम वार्ता प्रयागराज*नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा...
30/07/2025

*नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार*

*संगम वार्ता प्रयागराज*
नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस मनीष कुमार वर्मा इसके पूर्व जनपद- कौशाम्बी, जौनपुर, गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी के पद पर एवं कई अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुँवर पंकज सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*अग्रवाल समाज ने लिया हर माह 5 यूनिट रक्तदान का सेवा संकल्प**अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज का द्वितीय रक्...
27/07/2025

*अग्रवाल समाज ने लिया हर माह 5 यूनिट रक्तदान का सेवा संकल्प*
*अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज का द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित*
संगम वार्ता, प्रयागराज‌। (संदीप वालिया) अग्रवाल समाज प्रयागराज के तत्वावधान में अग्रवाल युवा मंडल द्वारा ए एम ए ब्लड बैंक, बेली रोड, प्रयागराज में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान के अंतर्गत हर माह कम से कम 5 यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है, जिससे ज़रूरतमंदों को समय पर जीवनदायी रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
इस शिविर में सौरभ अग्रवाल (सर्राफ), सत्यम अग्रवाल, दीपेश सिंघल, हर्षित अग्रवाल, एवं मनीष अग्रवाल (चार्टर्ड अकाउंटेंट) ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को दर्शाया। सभी रक्तदाताओं को तुलसी का पौधा एवं महाराजा अग्रसेन जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी सहयोग हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल ने "हर माह 5 यूनिट रक्त" कॉन्सेप्ट को अत्यंत प्रेरणादायी बताया।
अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने ए एम ए ब्लड बैंक के सहयोग हेतु डॉ. अशोक अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा इस अभियान को आगे और व्यापक रूप देने का संकल्प दोहराया। युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने युवाओं से रक्तदान को सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में अपनाने का आह्वान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन किया। शिविर का संचालन वैभव गोयल द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।
शिविर के दौरान अग्रवाल समाज व अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज के कई सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संदीप अग्रवाल, हरीश चंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, आशुतोष गोयल, तुषार गुप्ता, राहुल अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अभिषेक जैन एवं आशीष अग्रवाल शामिल रहे। इन सभी की उपस्थिति और सहभागिता से शिविर का वातावरण और भी उत्साहवर्धक बना।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आगामी रक्तदान शिविरों के लिए पूर्व पंजीकरण कर अग्रवाल समाज की सेवा यात्रा में भागीदार बन सकते हैं।

*रोटरी प्लैटिनम ने किया 75 यूनिट रक्तदान, ‘रक्त अर्पण’ अभियान का उद्घाटन*संगम वार्ता प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम...
27/07/2025

*रोटरी प्लैटिनम ने किया 75 यूनिट रक्तदान, ‘रक्त अर्पण’ अभियान का उद्घाटन*
संगम वार्ता प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में एएनएचए ब्लड बैंक, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 75 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।
इस अवसर पर क्लब की दीर्घकालिक सेवा परियोजना ‘रक्तअर्पण’ के प्रतीक चिह्न (लोगो) का भव्य अनावरण कर इसका विधिवत शुभारंभ भी किया गया। यह आयोजन न केवल रक्तदान के क्षेत्र में एक नई मिसाल बना, बल्कि रोटरी की सेवा यात्रा में एक प्रेरणास्पद अध्याय भी जोड़ा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने की। मुख्य अतिथि एएनएचए ब्लड बैंक के अध्यक्ष डॉ. आशीष टंडन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समय पर रक्त की उपलब्धता अनगिनत जीवन बचा सकती है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा आरंभ किया गया ‘रक्तअर्पण’ अभियान समाज के लिए अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्तदान क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य एवं वरिष्ठ चिकित्सक राजेश गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, रक्तदान), तारिक खान (अध्यक्ष, प्रयागराज रीजन रक्तदान), असिस्टेंट गवर्नर अमृता अग्रवाल, डॉ. सुशील सिन्हा, डॉ. निकुंज अग्रवाल, डॉ. अवनीश सक्सेना, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. पीयूष दीक्षित, डॉ. एस.डी. वर्मा, डॉ. ऋषि सहाय, एवं राजीव वैश्य आदि मौजूद रहे।
रक्तदान को जीवन का मिशन बना चुके वरिष्ठ रोटेरियन राजेश गुप्ता (वाराणसी), जिन्होंने 100 से अधिक बार रक्तदान किया है, तथा प्रदीप इसरानी, जिन्होंने 200 से अधिक बार रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी है, की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। पूरे आयोजन की व्यवस्थाएँ वरिष्ठ रोटेरियन एवं समाजसेवी डॉ. शरद जैन के नेतृत्व में उत्कृष्ट रूप से संपन्न हुईं। शिविर के सफल संचालन में डॉ. नेहा दुआ ओहरी (चेयरपर्सन, ब्लड डोनेशन), डॉ. आशुतोष प्रताप सिंह (को-चेयरमैन), रोटेरियन नितिन चोपड़ा (संयोजक), तथा रोटेरियन संदीप कात्याल (सह संयोजक) की भूमिका सराहनीय रही।

 #विषय: दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास संकेन्द्रित सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र तीव्र होकर पर प्रयागराज के आसपास एक अ...
17/07/2025

#विषय: दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास संकेन्द्रित सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र तीव्र होकर पर प्रयागराज के आसपास एक अवदाब में परिवर्तित हो गया है (दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश-RED WARNING & बुन्देलखण्ड क्षेत्र-ORANGE WARNING*

दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और एक अवदाब में परिवर्तित हो गया। आज, 17 जुलाई, 2025 को सुबह 05:30 बजे भारतीय समयानुसार, प्रयागराज के निकट, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अक्षांश 25.4° उत्तर और देशांतर 81.8° पूर्व के पास केंद्रित है।

इसके प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश के विन्ध्य एवं प्रयागराज मंडल तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कुछ जिलों में अगले 24 घण्टों के दौरान 40-50 किमी/घंटा (60 किमी/घंटा के झोंकों) के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

आज हमारे आवास पर सावन के प्रथम दिन, रिमझिम फुहारों के बीच दैनिक जागरण के पूर्व चीफ रिपोर्टर व संस्कृत दैनिक आह्निक वार्त...
11/07/2025

आज हमारे आवास पर सावन के प्रथम दिन, रिमझिम फुहारों के बीच दैनिक जागरण के पूर्व चीफ रिपोर्टर व संस्कृत दैनिक आह्निक वार्ता पत्रम के प्रधान संपादक भाई आनंद नारायण शुक्ला, हिंदी दैनिक संकल्प संदेश के प्रधान संपादक भाई दिनेश चंद्र मिश्रा व संकल्प संदेश के मुख्य संवाददाता भाई दिलीप चंद्र पांडे का आगमन हुआ। वर्तमान पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा हुई।

"ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो,,"अग्रवाल समाज प्रयागराज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
08/06/2025

"ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो,,"
अग्रवाल समाज प्रयागराज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

03/06/2025

मैं वह समझदार हूं जो यह समझता हूं कि किसने मुझे कितना बेवकूफ बनाया

08/05/2025

जवाबी कार्रवाई में भारत का पाकिस्तान पर जल, थल और नभ से जबर्दस्त प्रहार
जय हिंद

06/05/2025

पहलगाम का बदला,,
भारत ने किया पाक पर आक्रमण
जय हिंद

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता होटल Blessing, सिविल लाइंस, प्रयागराज साथ में-दैनिक जागरण के राजेंद्र यादव व अमर ...
20/04/2025

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
होटल Blessing, सिविल लाइंस, प्रयागराज
साथ में-दैनिक जागरण के राजेंद्र यादव व अमर उजाला के चीफ रिपोर्टर भाई अनूप ओझा

08/04/2025

ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 104% किया,, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि,,

Address

Allahabad

Telephone

+919450607105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandeep Walia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sandeep Walia:

Share