Khabar Prayagraj

Khabar Prayagraj प्रयागराज खबर हर खबर पर नज़र प्रयागराज की खबर देखिए

*आज दिनांक-05.05.2025 को पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुन...
05/05/2025

*आज दिनांक-05.05.2025 को पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गयीं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

*दिनांक-24.03.2025**आगामी त्योहार अलविदा नमाज़, ईद, चैत्र नवरात्र व रामनवमी के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रख...
24/03/2025

*दिनांक-24.03.2025**आगामी त्योहार अलविदा नमाज़, ईद, चैत्र नवरात्र व रामनवमी के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.03.2025 को पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त नगर, नगर क्षेत्र के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से निम्नलिखित बिंदुओं पर गोष्ठी कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:-*

*1-* सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना प्रभारी अपने सर्किल/थाना अंतर्गत धर्मगुरुओं, पीस कमेटी तथा संभ्रांतजनों की बैठक आयोजित कर त्योहारों को शांतिपूर्वक मानने हेतु अपील करें।
*2-* जिन मार्गों से जुलूस का आयोजन होना है वहां की रूट व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर संभावित भीड़ के अनुसार ड्यूटी प्वाइंट्स का निर्धारण कर लें।
*3-* सभी धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया जाए, तथा जहां अनुमति के आधार पर लाउडस्पीकर लगे हैं वे निर्धारित ध्वनि तीव्रता से अधिक आवाज में न बजाए जाएं।
*4-* किसी भी दशा में किसी प्रकार के गैर परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन न होने दें।
*5-* सभी अपने थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा धार्मिक सौहार्द न बिगड़ने दें।
*6-* ई-रिक्शा/ऑटो/टैक्सी चालकों का सत्यापन करें।
*7-* किरायेदारों का सत्यापन करें।
*8-* होटल संचालकों के साथ बैठक करें तथा उन्हें अवगत कराएं कि उनके यहां कोई भी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के न ठहरे।
*9-* सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्रों में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाएं तथा तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों, स्टंटबाजों, तथा तेज ध्वनि वाले साइलेंसर का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।

18/03/2025

*थाना करैली पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना करैली पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0-07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-904/08 अ0सं0- 225/2007 धारा 504 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त श्याम नारायन पुत्र श्रीनाथ यादव निवासी ग्राम पंसारा थाना करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 18.03.2025 को ग्राम पंसारा से गिरफ्तार किया गया व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0-07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-1352/99 अ0सं0-250/96 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गोपाल भारतीया पुत्र मूलचन्द्र उर्फ फूलचन्द्र निवासी करैलाबाग थाना करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-18.03.2025 को करैलाबाग थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-3905/19 अ0सं0-654/18 धारा-135 विद्युत अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सूरज पुत्र रामनरेश निवासी 679/384डी/1ए सुल्तानपुर भावा थाना करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-18.03.2025 को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-*
*1.* श्याम नारायन पुत्र श्रीनाथ यादव निवासी ग्राम पंसारा थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
*2.* गोपाल भारतीया पुत्र मूलचन्द्र उर्फ फूलचन्द्र निवासी करैलाबाग थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 48 वर्ष ।
*3.* सूरज पुत्र रामनरेश निवासी 679/384डी/1ए सुल्तानपुर भावा थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 42 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोगों का विवरण-*
*1.* मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0-07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-904/08 अ0सं0- 225/2007 धारा 504 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*2.* मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0-07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-1352/99 अ0सं0-250/96 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*3.* मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 07 प्रयागराज द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 केस नं0-3905/19 अ0सं0-654/18 धारा-135 विद्युत अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 राहुल कुमार सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*2.* उ0नि0 अशोक यादव, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*3.* उ0नि0 अमित कुमार मिश्र, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*4.* का0 सोनू यादव, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*5.* का0 पंकज सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*6.* का0 युवराज सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*7.* का0 कमलेश यादव, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

15/03/2025
*महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आज दिनांक 24-02-2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा पुलिस उपायुक्त नगर श्री ...
24/02/2025

*महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आज दिनांक 24-02-2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा पुलिस उपायुक्त नगर श्री अभिषेक भारती , पुलिस उपायुक्त यातायात श्री नीरज कुमार पाण्डेय के साथ श्रद्धालुओं/आगन्तुकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन हेतु इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर(ICCC) से यातायात/सुरक्षा व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।*

*आज दिनांक 06.02.2025 को महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित ICCC में आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा एवं श्रद्धालुओं के सकुशल स्न...
06/02/2025

*आज दिनांक 06.02.2025 को महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित ICCC में आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा एवं श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के दृष्टिगत, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल के सम्बंध में गोष्ठी की गई।*

इस दौरान व पांटून पुलो को केवल पैदल प्रयोग हेतु, मीडिया व अन्य संस्थाओं के वाहनों को पास के माध्यम से मेला क्षेत्र में आने-जाने, शहर के रूट डायवर्जन, शटल बस संचालन एवं संगम नोज पर अतिरिक्त पीएसी बल/ सीएपीएफ की तैनाती, बैरिकेडिंग इत्यादि के संबंध में चर्चा की गयी।

मीटिंग में एडीजी जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, आई जी रेंज प्रयागराज, डीआईजी महाकुंभ, मेला एसएसपी महाकुंभ, मंडलायुक्त प्रयागराज एवं मेला अधिकारी मौजूद रहे ।

*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन तथा आगामी बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दिनां...
01/02/2025

*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन तथा आगामी बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दिनांक 31.01.2025 को रात्रि चेकिंग के दौरान प्रमुख चौराहों, डायवर्जन/बैरिकेडिंग प्वाइंट्स, झूंसी रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त, महाकुंभ मेला-नगर जोन में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।*

Address

Allahabad
Allahabad
210022

Telephone

+917081412952

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Prayagraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Prayagraj:

Share