PMNews 24

PMNews 24 पीएम news24( सच का आइना )में आप हर तरह की खबर?

*एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह*  *"शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 2023"*    ...
21/03/2023

*एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह*

*"शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 2023"*

प्रयागराज,मधेपुरा बिहार से खटकरकला, लुधियाना पंजाब के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा-2023 का आयोजन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट, झारखंड इकाई के द्वारा संयोजित किया गया, यात्रा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज हंडिया में पहुंचने पर संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अवधेश निषाद द्वारा सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन का 19 मार्च को स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हंडिया में आयोजित किया गया तथा स्मृति यात्रा में शामिल तीनों महानुभावों का स्वागत करते हुए प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्मृति यात्रा में सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा हंडिया की पूरी टीम ने लगभग 10 किलोमीटर यात्रा में बाइक और कार से तिरंगा लेकर मार्च किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्यूरो विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव डॉ श्याम देव, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल, सचिव हंडिया रत्नेश कुमार जायसवाल, श्याम बाबू केसरवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया लाल,अरुण केसरवानी, नीरज जायसवाल, सचिन सेठ, दीपू सेठ, विनोद केसरवानी, प्रवीण जायसवाल, सत्यदेव केसरवानी, गोपी मोदनवाल, मो. इमरान आदि ने यात्रा में शामिल होकर शहीद भगत सिंह स्मृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले पडाव लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरो के साथ बैठक सम्पन्नवैकल्पिक व्यवस्था हेतु सभी क...
17/03/2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरो के साथ बैठक सम्पन्न

वैकल्पिक व्यवस्था हेतु सभी कॉन्ट्रैक्टर, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करायें लाइनमैन-जिलाधिकारी

अवरोध उत्पन्न करने वाले सबस्टेशन प्रभारियों पर सम्बंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के साथ ही निष्कासन की कार्यवाही भी की जायेगी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में विद्युत कर्मिंयों के द्वारा हड़ताल पर होने के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाये रखने तथा विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने के सम्बंध में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप में निर्देश दिया है कि जो भी सबस्टेशन प्रभारी व स्टोर प्रभारी अपने सबस्टेशन व स्टोर पर ताला बन्द कर हड़ताल हैं उनपर सम्बंधित थानों में वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जाए। उन्होंने कहा है कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ विभाग से सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के कॉन्ट्रैक्टरो से वार्ता कर पर्याप्त संख्या मंे लाइनमैन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए कहा हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता स्टोर को निर्देश दिया है कि सभी स्टोरों की वीडियोग्राफी करवाकर स्टोर खुलवाए जाय तथा खराब हुए आवश्यक उपकरण व ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदल कर विद्युत आपूर्ति को ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति व पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न हो होने पाए अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में विशेष सर्तकता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे, इसके लिए उपस्थित सभी ठेकेदारों को उनके द्वारा लगाए गए लाइनमैन की क्षेत्रवार सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने वर्कशाप एवं स्टोर पर मजिस्टेटों की तैनाती करने के साथ ही साथ सब स्टेशनों पर भी कार्मिंकों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा वहां से ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिंकों का निरंतर सत्यापन करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत तथा अधीक्षक अभियंता विद्युत सहित जनपद के कॉन्ट्रैक्टरगण उपस्थित रहे।

आज दिनांक 15/3/2023 को एंटी क्राइम एंटी करप्शन के लॉयन्स की एक आवश्यक बैठक मिंटो पार्क (प्रयागराज) में (जिला निदेशक) चंद...
15/03/2023

आज दिनांक 15/3/2023 को एंटी क्राइम एंटी करप्शन के लॉयन्स की एक आवश्यक बैठक मिंटो पार्क (प्रयागराज) में (जिला निदेशक) चंद्रेश दुबे जी के "अध्यक्षता" में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस बैठक में समाज को किस प्रकार सही दिशा प्रदान की जाए एवं अपराध व भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु जरूरी विषयों पर चर्चा हुई साथ ही साथ 19 मार्च को संस्था का वार्षिकोत्सव किस प्रकार से मनाया जाए इस जरूरी बिंदु पर भी विचार किया गया।
इस मौके पर प्रयागराज के तेजतर्रार लॉयन्स राकेश विश्वकर्मा, अंजनी कुमार बिंद, जितेंद्र कुशवाहा, प्रतिभा चौरसिया, रोहित कुमार, उज्जवल पांडे जैसे कई सारे लाइंस सम्मिलित हुए।

*"जूही सेवा संस्थान" की अध्यक्षा एवं "एंटी क्राइम एंटी करप्शन" की (मंडल अध्यक्ष) जूही श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में एक गर...
07/02/2023

*"जूही सेवा संस्थान" की अध्यक्षा एवं "एंटी क्राइम एंटी करप्शन" की (मंडल अध्यक्ष) जूही श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में एक गरीब बिटिया की शादी कल दिनांक 6 फरवरी 2023 को भव्य तरीके से प्रयागराज मे संपन्न कराया गया।*
*"एंटी क्राइम एंटी करप्शन" के संस्था प्रमुख (संस्थापक) श्री शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव जी का प्रयागराज की धरती पर "एसी एसी" (लायंस) द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया..*
*इस मौके पर संस्थापक श्री शैलेंद्र मोहन जी का लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज की धरती पर आगमन हुआ और स्वागत का भव्य कार्यक्रम "कमला नेहरू मेडिकल इंस्टिट्यूट"(प्रयागराज) के प्रांगण में संपन्न किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ डॉक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रमोद शुक्ला जी, (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) अवधेश कुमार निषाद जी राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा ब्यूरो) विवेक कुमार श्रीवास्तव जी, (राष्ट्रीय सचिव) विमल गुप्ता जी, (प्रदेश सचिव) डॉ श्याम देव (जिला अध्यक्ष) प्रयागराज विनोद कुमार जायसवाल जी, (सक्रिय सदस्य) शीतला प्रसाद जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) रंग बहादुर जी, (सक्रिय सदस्य) आशीष पटेल जी, (सक्रिय सदस्य) श्याम जी पटेल जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) इंद्रजीत जी,(जिला कार्यकारिणी सदस्य) डॉ अनुपम श्रीवास्तव जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) डॉ कमलेश जी, (जिला कार्यकारिणी सदस्य) संजीव कुमार सिंह जी, (सक्रिय सदस्य) विनय कुमार पटेल जी, (सक्रिय सदस्य) शिवनारायण सोनी जी, (सदस्य)वीरेंद्र कुमार पटेल जी,(वरिष्ठ पत्रकार) गुफरान जी, (एडवोकेट) अभिषेक श्रीवास्तव जी, "त्रिवेणी संगम सेवा समिति" के योद्धा कामिनी गुप्ता जी, दिनेश यादव जी, प्रदीप कुमार जी, विजय रावत जी, रोहित निषाद जी, रश्मि जयसवाल जी,राखी श्रीवास्तव जी, रतन श्रीवास्तव जी,"प्रयागराज व्यापार मंडल"के सुशांत केसरवानी जी, कुनाल जी, राजकुमार जी, रोशनी जी,जैसे तमाम संस्था के लायंस एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।*

दिनांक 23/09/2022 को होटल कान्हा श्याम (प्रयागराज) में पुलिस विभाग के अग्निशमन द्वारा आयोजित अग्नि सुरक्षा, जागरूकता एवं...
24/09/2022

दिनांक 23/09/2022 को होटल कान्हा श्याम (प्रयागराज) में पुलिस विभाग के अग्निशमन द्वारा आयोजित अग्नि सुरक्षा, जागरूकता एवं फायर ड्रिल कार्यक्रम में अग्निशमन के (सीएफओ) डॉ राजीव कुमार पांडे जी के आमंत्रण पर anti corruption anti crime intelligence force (एसी एसी आईएफ) "लॉयन फोर्स" की टीम पहुंची और समाज को अग्नि से बचाव एवं जागरूकता संबंधी सभी जरूरी जानकारी अग्निशमन के अधिकारियों द्वारा प्राप्त की... इस मौके पर कमिश्नर साहब, जिलाधिकारी साहब, एसएसपी साहब, सिविल डिफेंस के रौनक गुप्ता जी, शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष बड़े भाई श्री अनिमेश अग्रवाल जी जैसे कई जाने-माने नामी शासनिक, प्रशासनिक एवं स्वतंत्र सामाजिक संगठन एवं चेहरे मौजूद रहे।
हमारे लायंस ने अग्नि सुरक्षा कि आज अग्निशमन द्वारा ट्रेनिंग लेकर समाज को जागरूक करने एवं समाज की सुरक्षा का प्रण लिया हमें गर्व है अपने लायंस पर।
जय हिंद

एंटी करप्शन एंड क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स का पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया पूरी भव्यता के साथ...आज प्रयागराज इकाई के द्वारा ...
24/07/2022

एंटी करप्शन एंड क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स का पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया पूरी भव्यता के साथ...
आज प्रयागराज इकाई के द्वारा एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स का पहला वार्षिकोत्सव पूरी भव्यता के साथ चौरसिया धर्मशाला में मनाया गया जिसमें "मुख्य अतिथि" के रूप में राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्रीमती अनामिका चौधरी जी उपस्थित रहे इस मौके पर अनामिका चौधरी जी द्वारा सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया दीप प्रज्वलन में समाजसेवी जूही जायसवाल जी, डॉक्टर वर्तिका श्रीवास्तव जी, कुंवर जी तिवारी संतोष तिवारी जी आदि लोग उपस्थित रहे, तत्पश्चात "सेंट मैरी" के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अच्छे-अच्छे कलाकारों ने अपने नृत्य और गायन से माहौल को खुशनुमा बना दिया इसके बाद समस्त सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, डॉक्टरों, प्रशासनिक विभाग जैसे तमाम वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कि सामाजिक कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्यभार वरिष्ठ सामाजिक चिंतक "श्री अवधेश निषाद जी" ने बखूबी निभाया और पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा। इस अवसर पर अनामिका चौधरी जी ने कहा की ऐसी ऐसी आईएफके लॉयन वाकई में जांबाज हैं और समाज में भ्रष्टाचार और अपराध के लिए निडर भाव होकर कार्य करते हैं। इस मौके पर शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल जी , डॉ वर्तिका जी, अल कौसर की संस्थापिका एवम समाज सेविका नाजिया नफीस जी , समाजसेविका शानू कविश जी, कुटुंब संस्था की अध्यक्षा जूही जयसवाल जी ने इस कार्यक्रम के मंच को अपनी उपस्थिति से सुसज्जित एवम गौरवांवित किया । एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की संस्थापिका कनक बाग्ची, (चेयरमैन/सचिव)श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलमान अहमद, प्रदेश निदेशक (मीडिया सेल) अभिषेक गुप्ता, जिला प्रमुख नीरज त्रिपाठी, नगर महासचिव अशोक जी, शेखर सिंह, अंजनी बंद, राजकुमार, मुनेश कुमार राकेश कुमार, पियूष जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, अजय दिवाकर, प्रीति सिंह, राधा निषाद, रुचि, नैना गुप्ता, मोनिका आदि सैकड़ों लायंस मौजूद रहे...

*आज "17 जुलाई" (रविवार) को "एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" (एसी एसी आईएफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलताप...
17/07/2022

*आज "17 जुलाई" (रविवार) को "एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" (एसी एसी आईएफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में कुछ नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई साथ ही साथ "24 जुलाई" को होने वाले संगठन के "वार्षिकोत्सव समारोह" के संबंध में जरूरी विषयों पर चर्चाएं भी की गई कई नए पुराने साथियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई ताकि "वार्षिकोत्सव समारोह" में किसी भी प्रकार की कहीं से भी कोई कमी न रह जाए..* *इसके साथ साथ संगठन के प्रचार प्रसार एवं विस्तार की नीतियों पर भी अहम बातें बताई गई और सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित भी किया गया...*
*इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर जिला इकाई तक के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे...*
*इस सफल साप्ताहिक बैठक के लिए हम अपने सभी लॉयंस का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते है और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। जय हिंद*

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से कार्यक्रम अधिकारी रवि पटेल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक -...
11/07/2022

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से कार्यक्रम अधिकारी रवि पटेल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक -10.07.22 आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व में अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें अतिथि के रूप में *जोनल अधिकारी (5)नगर निगम के श्री एस.पी.सिह जी ने सरस्वती टीम के प्रत्येक सदस्यों को स्वच्छता के प्रति मार्गदर्शित कर स्वच्छता की बारिकियों से अवगत कराया* एवं सभी आम जनमानस का जनजागरण के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने हेतु अपील किया।
नगर निगम के *सुपरवाइजर करन मलिक जी ने एकत्रित कूड़े को* घाट से हटवाया।

कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, ऋषि दीक्षित, संदीप सिंह,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, लल्लू राम प्रजापति, बबरूवाहन सिंह, आत्म प्रकाश यादव, रोहित मणि तिवारी, हीरालाल धुरिया, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,दीपक गुप्ता,मीनू पाण्डेय,डी.एन.मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे

आज दिनांक 03/07/2022 को एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (एसी एसी आई‌ एफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्...
03/07/2022

आज दिनांक 03/07/2022 को एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (एसी एसी आई‌ एफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें कुछ नए साथियों को सदस्यता भी दिलाई गई । साथ ही साथ संगठन के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार की नीति पर जोर दिया गया । इसी क्रम में संगठन के प्रथम वर्ष के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भव्य स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह को भव्य स्तर पर मानने के लिए जरूरी बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विस्तार से सभी बिंदुओं को समझाया गया एवम रणनीति तैयार की गई ।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष/सचिव श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी एवम जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (एसी एसी आई एफ) लॉयन फोर्स की टीम द्वारा हंडिया थाना (प्रयागराज) के साथ मिलकर ज...
01/07/2022

एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (एसी एसी आई एफ) लॉयन फोर्स की टीम द्वारा हंडिया थाना (प्रयागराज) के साथ मिलकर जुम्मे की नमाज सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई...

28/06/2022

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के "उदयपुर" में युवक की गला रेत कर हत्या...
हत्या के बाद वीडियो भी बनाया और हत्या कि ली जिम्मेदारी दो युवकों ने

Address

Allahabad
211012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMNews 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PMNews 24:

Share