24/04/2025
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान
आज की सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के लोग मौजूद थे- खरगे
ऐसी जरूरी बैठक में प्रधानमंत्री जी का रहना जरूरी है, क्योंकि वह जो निर्णय लेंगे वही अंतिम होगा, लेकिन प्रधानमंत्री इस बैठक में मौजूद नहीं थे- खरगे
आज की सर्वदलीय बैठक में इस विषय पर गहन चर्चा हुई कि पहलगाम में त्रिस्तरीय सुरक्षा होने के बाद भी सुरक्षा में चूक कैसे हुई, जिससे बहुत सारे निर्दोष लोग मारे गए- खरगे
पहलगाम में पिछले तीन दिन में एक हजार सैलानी गए हैं, ऐसे में पुलिस को इस बात की जानकारी के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए थी- खरगे
बैठक में इस बात पर भी विमर्श हुआ कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को और मजबूत कैसे किया जाए - खरगे
हमने यह बात भी उठाई कि इस घटना के बाद सरकार को जिस मुस्तैदी से कदम उठाने चाहिए थे, वह नहीं उठाए गए- खरगे
हमारी इस बात से सभी पार्टी के प्रतिनिधि भी सहमत थे- खरगे
सभी दल के नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि देशहित में सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसमें एकजुट हैं और सरकार को समर्थन देंगे- खरगे
पहलगाम में हुई इस आतंकी घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं और आतंक के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन करेंगे- खरगे
अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में सरकार को इसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए- खरगे
सरकार ने हमें अमरनाथ यात्रा की बेहतर सुरक्षा का आश्वासन दिया है - खरगे
साथ ही सरकार और उच्च अधिकारियों ने माना कि उनसे चूक हुई है, जिसका आगे से ध्यान रखा जाएगा - खरगे