इश्क का दर्द

इश्क का दर्द अगर आप सब को हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो FOLLOW ... जरूर करे 🙏🙏🙏🙏❤️❤️

18/08/2024

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!.

ये सर्दियों की शामें उनके बेग़ैर, चुभती बहुत है .बताना उनको
12/01/2024

ये सर्दियों की शामें उनके बेग़ैर,

चुभती बहुत है .बताना उनको

Happy New Year 🙏❤💘
01/01/2024

Happy New Year 🙏❤💘

18/12/2023

वो आते है ख्वाबो में ,
मिलने की कोई गुंजाइश नही ...
मरने से पहले मिल ले वो ,
खुदा ओर मेरी कोई ख्वाहिश नही...!!!

09/12/2023

तन्हाइयो में रोने का मजा कुछ और है,
दिलों के टुटने की वजह कुछ और है,
ना आँसु ना मौत ना ज़िंदगी,
प्यार करने वालों की सजा ही कुछ और है…

ॐ हं हनुमते नम:🙏🌺🚩जय सियाराम जी की, जय श्री हनुमान जी की 🌺🚩सुप्रभात 🙏🌄
09/12/2023

ॐ हं हनुमते नम:🙏🌺🚩
जय सियाराम जी की, जय श्री हनुमान जी की 🌺🚩
सुप्रभात 🙏🌄

07/12/2023

मौत बरहक है आयेगी,
जिन्दगी हरजाई है जायेगी ,

न माचिस, न लकडी, न धुंआ ,न रोशनी,
लबों से आग वो लगायेगी ,

देखना उसका,मुड मुड के मुझे,
जान पर मेरी तो बन आयेगी

भीड महफिल मे साम इन की है,
आज तरन्नुम मे वो गायेगी,

तसल्ली देंगे उसे खत मेरे,
जब वो तन्हाई मे घबरायेगी,

06/12/2023

यूँ तो मेरे फोन में तेरी तस्वीर बहुत सारी है सनम ।।
फिर भी तुझसे एक मुलाकात की ख्वाहिश जारी है।।

03/12/2023

❤️क्या गजल, क्या नज्म,💦
क्या शायरी....❣️❤️❣️
मेरे तो हर "अल्फाज"
💦का मतलब सिर्फ आप ही हो.....
🥰

मैं तेरे चौखट से लौट जाऊँगा                             --------तुझे बुलाऊँगा नहीं ।।तेरे  #इश्क़ का भरम रखूँगा,         ...
04/11/2023

मैं तेरे चौखट से लौट जाऊँगा
--------तुझे बुलाऊँगा नहीं ।।
तेरे #इश्क़ का भरम रखूँगा,
---------किसी से कुछ बताऊँगा नहीं ।।

सलीका जो हो तेरा, तेरे हबीब थे हम
तुझे रूसवा करके महफिलों में
---------नाम कमाऊँगा नहीं ।।

ये शिक़वे-गिले, ज़ख्म #इश्क़ के मेरे अपने हैं
तुझे लिखता रहूँगा जहन में,
---------------मिटाऊँगा नहीं ।।❤

मेरे इश्क🌹 में कशिश तो बहुत है,!!    मगर वो पत्थर दिल पिघलती नहीं,!!      मिले खुदा तो माँगूंगा उसीको,!!          लेकिन ...
04/11/2023

मेरे इश्क🌹 में कशिश तो बहुत है,!!
मगर वो पत्थर दिल पिघलती नहीं,!!
मिले खुदा तो माँगूंगा उसीको,!!
लेकिन ख़ुदा मरने से पहले मिलता नहीं…!!!

23/10/2023

मूझे तुमसे बेशुमार मोहब्बत❤है
अब और तुम्हारे बीना अकेला नहीं रह सकता
तुम मेरी हो और सिर्फ में तुम्हारा
जन्मो से प्यासा हु तुम्हारी मोहब्बत💘 के लिए
अब और नहीं इंतजार हो रहा है
तुम हमेंशा के लिए मेरे पास चली आओ
और छुप जाओ मेरे दिल के अंदर
में तुमसे बेइंतहा प्यार करता हु
सदा के लिए ये दिल तुम्हारा हुवा💕🥰😍

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इश्क का दर्द posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share