Coverage India Prayagraj

Coverage India Prayagraj खबर पल - पल की

19/10/2025

पटाखों से घायल 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक देशभर में होगा मुफ्त इलाज || Coverage India Prayagraj

https://youtu.be/LCnDRK4RaXs?si=zp8WSfEqxnq1PapW

डायबिटीज और हाइपरटेंशन है? यानी दातून करना भूल चुके हो... तो वापसी कीजिये, तुरंतसन 1990 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ ...
11/10/2025

डायबिटीज और हाइपरटेंशन है? यानी दातून करना भूल चुके हो... तो वापसी कीजिये, तुरंत

सन 1990 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ होता था? कितने लोग हाइपरटेंशन से त्रस्त थे? नब्बे के दशक के साथ हर घर में एक डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का रोगी आ गया, क्यों? बहुत सारी वजहें होंगी, जिनमें हमारे खानपान में बदलाव को सबसे खास माना जा सकता है। बदलाव के उस दौर में एक चीज बहुत ख़ास थो जो खो गयी, पता है ना क्या है वो? दातून... गाँव देहात में आज भी लोग दातून इस्तमाल करते दिख जाएंगे लेकिन शहरों में दातून पिछड़ेपन का संकेत बन चुका है। गाँव देहात में डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन के रोगी यदा कदा ही दिखेंगे या ना के बराबर ही होंगे। वजह साफ है, ज्यादातर लोग आज भी दातून करते हैं। तो भई, डायबिटीज़ और हाइ ब्लड प्रेशर के साथ दातून का क्या संबंध, यही सोच रहे हो ना?... तो आज आपका दिमाग हिल जाएगा... और फिर सोचिएगा, हमने क्या खोया, क्या पाया?

ये जो बाज़ार में टूथपेस्ट और माउथवॉश आ रहे हैं ना, 99.9% सूक्ष्मजीवों का नाश करने का दावा करने वाले, उन्हीं ने सारा बंटाधार कर दिया है। ये माउथवॉश और टूथपेस्ट बेहद स्ट्राँग एंटीमाइक्रोबियल होते हैं और हमारे मुंह के 99% से ज्यदा सूक्ष्मजीवों को वाकई मार गिराते हैं। इनकी मारक क्षमता इतनी जबर्दस्त होती है कि ये मुंह के उन बैक्टिरिया का भी खात्मा कर देते हैं, जो हमारी लार (सलाइवा) में होते हैं और ये वही बैक्टिरिया हैं जो हमारे शरीर के नाइट्रेट (NO3-) को नाइट्राइट (NO2-) और बाद में नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) में बदलने में मदद करते हैं। जैसे ही हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी होती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है। ये मैं नहीं कह रहा, दुनियाभर की रिसर्च स्ट्डीज़ बताती हैं कि नाइट्रिक ऑक्साइड का कम होना ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल हायपरेटेंस (2004) में 'नाइट्रिक ऑक्साइड इन हाइपरटेंशन' टाइटल के साथ छपे एक रिव्यु आर्टिकल में सारी जानकारी विस्तार से छपी है। और, नाइट्रिक ऑक्साइड की यही कमी इंसुलिन रेसिस्टेंस के लिए भी जिम्मेदार है। समझ आया खेल? नाइट्रिक ऑक्साइड कैसे बढ़ेगा जब इसे बनाने वाले बैक्टिरिया का ही काम तमाम कर दिया जा रहा है? ब्रिटिश डेंटल जर्नल में 2018 में तो बाकायदा एक स्टडी छपी थी जिसका टाइटल ही ’माउथवॉश यूज़ और रिस्क ऑफ डायबिटीज़’ था। इस स्टडी में बाकायदा तीन साल तक उन लोगों पर अध्धयन किया गया जो दिन में कम से कम 2 बार माउथवॉश का इस्तमाल करते थे और पाया गया कि 50% से ज्यादा लोगों को प्री-डायबिटिक या डायबिटीज़ की कंडिशन का सामना करना पड़ा।

अब बताओ करना क्या है? कितना माउथवॉश यूज़ करेंगे? कितने टूथपेस्ट लाएंगे सूक्ष्मजीवों को मार गिराने वाले? दांतों की फिक्र करने के चक्कर में आपके पूरे शरीर की बैंड बज रही है सरकार... गाँव देहातों में तो दातून का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है, और ये दातून मुंह की दुर्गंध भी दूर कर देते हैं और सारे बैक्टिरिया का खात्मा भी नहीं करते। मेरे पातालकोट में तो आदिवासी टूथपेस्ट, टूथब्रश क्या होते हैं, जानते तक नहीं। अब आप सोचेंगे कि मैंने टूथपेस्ट और माउथवॉश को लेकर इतनी पंचायत कर ली तो दातून के प्रभाव को लेकर किसी क्लिनिकल स्टडी की बात क्यों नही की? तो भई, अब दातून से जुड़ी स्टडी की भी बात हो जाए। बबूल और नीम की दातून को लेकर एक क्लिनिकल स्टडी जर्नल ऑफ क्लिनिकल डायग्नोसिस एंड रिसर्च में छपी और बताया गया कि स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटेंस की वृद्धि रोकने में ये दोनों जबर्दस्त तरीके से कारगर हैं। ये वही बैक्टिरिया है जो दांतों को सड़ाता है और कैविटी का कारण भी बनता है। वो सूक्ष्मजीव जो नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं जैसे एक्टिनोमायसिटीज़, निसेरिया, शालिया, वीलोनेला आदि दातून के शिकार नहीं होते क्योंकि इनमें वो हार्ड केमिकल कंपाउंड नहीं होते जो माउथवॉश और टूथपेस्ट में डाले जाते हैं। फटाफट इस जानकारी को शेयर करें, गंगा नहा लें।

चलते चलते एक बात और बता दूं, आदिवासी दांतों पर दातून घुमाने के बाद एकाध बार थूकते है, बाद में दांतों पर दातून की घिसाई तो करते हैं और लार को निगलते जाते हैं? लिंक समझ आया? लार में ही तो असल खेल है। ये हिंदुस्तान का ठेठ देसी ज्ञान है बाबू।

ज्यादा पंचायत नहीं करुंगा, मुद्दे की बात ये है कि वापसी करो, थोड़ा भटको और चले आओ दातून की तरफ... कसम से।

बासी पानी जे पिये, ते नित हर्रा खाय।
मोटी दतुअन जे करे, ते घर बैद्य न जाय।।

UP के सुल्तानपुर में बीती रात पत्नि वंदना (25) को प्रेमी विशाल (20) संग सेक्स करते हुए देखा तो पति रमेश कोरी (35) आपा खो...
09/10/2025

UP के सुल्तानपुर में बीती रात पत्नि वंदना (25) को प्रेमी विशाल (20) संग सेक्स करते हुए देखा तो पति रमेश कोरी (35) आपा खो बैठा। कुल्हाड़ी से पत्नि व उसके प्रेमी पर कई वार किए। विशाल की मौक़े पर ही मौत हो गई। वंदना की हालत गंभीर है।

वंदना का भतीजा है मृतक विशाल...

वंदना व विशाल का अफेयर चल रहा था। विशाल उसका भतीजा था.. कभी भी घर आ जाता था.. उस रात पति विवाह समारोह से सुबह आने को कह गया था.. वंदना ने अपनी तन्हाई दूर करने को प्रेमी बुलवा लिया। इस बीच पति को मुखबिर से सूचना मिल गई और उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

लखनऊ अपडेट ...आज लखनऊ में बसपा की रैली में उमड़ी यह विशाल भीड़ कई राजनीतिक दलों में हलचल पैदा कर रही है।मायावती की सभा म...
09/10/2025

लखनऊ अपडेट ...
आज लखनऊ में बसपा की रैली में उमड़ी यह विशाल भीड़ कई राजनीतिक दलों में हलचल पैदा कर रही है।
मायावती की सभा में इतनी बड़ी संख्या में जुटी भीड़ उन सभी लोगों का मुंह बंद कर सकती है,
जो यह कहते थे कि मायावती का जनाधार लगातार घट रहा है।

📸 फोटो क्रेडिट: लखनऊ के प्रिय साथी सुमित कुमार

05/10/2025

All about letest news and current breaking news, Sport, politics, crime and nation news

30/09/2025

All about letest news and current breaking news, Sport, politics, crime and nation news

30/09/2025

All about letest news and current breaking news, Sport, politics, crime and nation news

30/09/2025

All about letest news and current breaking news, Sport, politics, crime and nation news

29/09/2025

All about letest news and current breaking news, Sport, politics, crime and nation news

29/09/2025

पत्नी की संदिग्ध मौत– बीमा के 80 लाख पति को मिले
मां की एक्सीडेंट में मौत– बीमा के 22 लाख रुपए बेटे को मिले
पिता की संदिग्ध मौत– बीमा के 50 करोड़ रुपए बेटे पर आने थे

ये तीनों मर्डर थे, जो केवल बीमा पाने को किए गए। बेटे ने अपने मां–बाप और पत्नी को मार दिया। विशाल सिंघल और उसका सहयोगी सतीश गिरफ्तार हैं।

📍हापुड़/मेरठ, यूपी

Get Ready
28/09/2025

Get Ready

प्रयागराज में आगामी त्यौहार को लेकर लगाई गई धारा 163 एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने जारी किया आदेश।
28/09/2025

प्रयागराज में आगामी त्यौहार को लेकर लगाई गई धारा 163 एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने जारी किया आदेश।

Address

Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Coverage India Prayagraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Coverage India Prayagraj:

Share