nidhi ki duniya

nidhi ki duniya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from nidhi ki duniya, Allahabad.

मेरा नाम nidhi Dwivedi है और मैं एक housewife हूं आपको इस पेज पे डेली लाइफ और रील,कॉमेडी,सुविचार,शायरी देखने मिलेगा..🌹💞💝😊please follow kare target 10k
please follow me ☺️ 🙏 and support 🙏 ❤️

मुर्गे ने चील को चैलेंज दिया कि मुझसे फाइट मे जीत कर दिखा। चील के पास  वक्त नही था। इसलिए उसने मना कर दिया। मगर मुर्गा ब...
08/11/2025

मुर्गे ने चील को चैलेंज दिया कि मुझसे फाइट मे जीत कर दिखा। चील के पास वक्त नही था। इसलिए उसने मना कर दिया। मगर मुर्गा बार बार चैलेंज देने लगा। आखिर मे चील को उसका चैलेंज स्वीकार करना पडा। दोनों मे लम्बी लडाई चली। चूंकि चील एक शिकारी पक्षी थी। उसने अंत मे मुर्गे को हरा दिया। मुर्गा पूँछ दबाकर भाग गया। जब चील अपने घोसले मे पहुंची तो देखा उसके सारे अंडे गायब थे। अंडों को एक सांप खाकर चला गया था। चील को अब बहुत पछतावा हो रहा था। वो दुखी होकर रो रही थी। कहानी का मोरल :- कई बार हम लोगों से फिजूल की बहस मे उलझ कर अपना बहुत नुकसान कर लेते हैं ।दुनिया मे ऐसे फालतू लोग बहुत मिलेंगे जो आपसे बेवजह लड़ना चाहेंगे। आपको लक्ष्य से भटकाना चाहेंगे। मगर आपको ये गैर जरूरी लड़ाइयां नही लड़नी है। हर लडाई नही लड़ी जाती कुछ लड़ाइयां मुस्कुरा कर छोड़नी पड़ती है
🙏😊

स्कूल के प्रिंसिपल का रिटायरमेंट था। सभी कर्मचारी और स्टूडेंट खुश थे कि अच्छा होगा आज से इस खडूस प्रिंसिपल से पिछा छूटेग...
08/11/2025

स्कूल के प्रिंसिपल का रिटायरमेंट था। सभी कर्मचारी और स्टूडेंट खुश थे कि अच्छा होगा आज से इस खडूस प्रिंसिपल से पिछा छूटेगा। इसलिए रिटायरमेंट पर किसी ने भी प्रिंसिपल को कोई गिफ्ट नही दिया। बस एक शॉल उढा कर औपचारिकता निभाई गई। उदास मन से प्रिंसिपल स्कूल छोड़कर चले गए। मगर रिटायरमेंट समारोह के बाद जब बच्चे अपनी कक्षाओं मे पहुंचे और स्टाफ जब ऑफिस मे पहुंचा तो उन्होंने देखा हर बच्चे की टेबल पर एक लेपटॉप पड़ा था। और स्कूल के हर टीचर के लिए भी ऑफिस मे लेपटॉप रखा था। साथ मे एक चिट्ठी लिखी मिली जिस पर लिखा था " दुनिया मे अकेला हूँ। मेरा कोई खर्चा नही है। बुढ़ापे के अंतिम दिनों के लिए पेंशन की राशि काफी है। फंड के जो 80 लाख रुपये मिले वो सब मैंने आप लोगों पर खर्च कर दिये है। क्योंकि आप लोग ही मेरा परिवार हो। मेरे कड़े अनुशासन के कारण आप लोगों को परेशानी हुई इसके लिए सबसे क्षमा चाहता हूँ। पद और विद्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए थोड़ा टाइट होना पड़ता है। वरना मै भी इंसान हूँ। मेरे अंदर भी संवेग है। मुझे भी प्रेम चाहिए। मुझे भी अपने चाहिए। मगर मेरा अपना कोई परिवार नही है। मै तुम सबसे बहुत प्यार करता हूँ। और ईश्वर से तुम सबकी उन्नति और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूँ।" पत्र पढ़कर पूरा स्टाफ और बच्चे रोने लगे। जानते हो हर घर मे ऐसा ही एक प्रिंसिपल होता है। जो सबका भला सोचता है फिर भी सबको कड़वा लगता है। जानते हो वो कौन होता है??? कमेंट्स जरूर करना।

एक दोस्त ने दोस्त को फोन किया कि मां की दवाइयां खत्म हो गई है। कुछ पैसे चाहिए।"  दोस्त बोला " तू फिक्र मत कर। शाम को जब ...
08/11/2025

एक दोस्त ने दोस्त को फोन किया कि मां की दवाइयां खत्म हो गई है। कुछ पैसे चाहिए।" दोस्त बोला " तू फिक्र मत कर। शाम को जब मेडिकल स्टोर पर दवा लाने जाए तब मुझे फोन कर देना।" शाम को जब उसने मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर फोन मिलाया तो दोस्त का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। वह घबरा गया। क्योंकि दवाई बहुत जरूरी थी। और दोस्त तो दगा दे गया था। वह वापस घर आया तो देखा मां के पास दवाइयां रखी हुई थी। उसने मां से पूछा तो मां बोली ," तुम्हारा दोस्त आया था। वहीं ये दवाइयां रख गया है। वह दौड़ता हुआ दोस्त के घर गया। पूछा ये क्या बात है मुझे फोन करने की कह कर फोन स्विच ऑफ कर लिया और दवाइयां खुद खरीद लाया।?" दोस्त बोला " भाई सच बात तो ये है कि आज पैसे मेरे पास भी नहीं थे। इसलिए मोबाइल बेच आया मां की दवा के लिए। मोबाइल और आ जाएगा। मगर मां चली जाती तो कैसे आती।" उसने भरी आंखों से दोस्त को गले लगा लिया और बोला " साले, तेरे होते मुझे और मां को कुछ हो सकता है क्या?" किसी ने कहा है कि फिक्र कर दिखा मत.. कदर कर जता मत ..तू चाहता है कि दोस्ती बनी रहे ...तो मोहब्बत कर बता मत
🙏
#

08/11/2025

Reels ❤️

अपनों से जब छल करोगे, तो अपने अंत की शुरुआत करोगे.  🙏
08/11/2025

अपनों से जब छल करोगे,
तो अपने अंत की शुरुआत करोगे.
🙏

खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दो, दूसरों से मुकाबला करने पर नहीं।😊🙏
07/11/2025

खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दो, दूसरों से मुकाबला करने पर नहीं।
😊🙏

07/11/2025

Reels ❤️ bhojpuri 😃
#

07/11/2025

Good night 😴 🥱 radhe radhe दोस्तों

07/11/2025

Reels ❤️
#

क्रोध हवा का वह झोंका है, जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है।☺️😊🙏Post  #
07/11/2025

क्रोध हवा का वह झोंका है, जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है।
☺️😊🙏
Post #

समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिए समय के साथ चलना सीखो।” ⏳🙏☺️
07/11/2025

समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिए समय के साथ चलना सीखो।” ⏳
🙏☺️

ना घमंड में रहती हूं ना गुरुर में रहती हूं जिनसे मेरे विचार नहीं मिलते बस उनसे दूर रहती हूं..🤷‍♀️
07/11/2025

ना घमंड में रहती हूं ना गुरुर में रहती हूं जिनसे मेरे विचार नहीं मिलते बस उनसे दूर रहती हूं..🤷‍♀️

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when nidhi ki duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to nidhi ki duniya:

Share