Sanjeev Kumar Yadav

Sanjeev Kumar Yadav Devendra Yadav Vidhayak

21/07/2023

पूरे 79 दिन पर मुँह खोले तो बस ये कहने के लिए कि गुनहगार बख्शे नहीं जायेंगे! लेकिन गुनहगार हैं कौन? बेरोज़गार, विचारहीन और लंपट युवाओं को कम्युनल, नफ़रती, समाजविरोधी और हत्यारा किसने बनाया है?
असल गुनहगार कब दंडित हुए?

21/07/2023

BJP मतलब बलात्कारी जयकारा पार्टी
जब बिलकिस बानो के बलात्कारियों को जेल से रिहा करवा, जब उनका नागरिक अभिनंदन किया था तभी समझ लेना था कि यह बलात्कारी मानसिकता की पार्टी है।

कल फिर जब बलात्कारी बाबा राम रहीम को पैरोल पर रिहा किया, जब पहलवानों का यौन शोषण करने वाले अपने MP ब्रजभूषण शरण सिंह की जमानत का दिल्ली पुलिस ने अदालत में विरोध नहीं, मौन समर्थन किया तो समझ लेना चाहिए कि मणिपुर में बहनों के साथ हैवानियत करने वालों की स्वाभाविक पार्टी बीजेपी है।

कल उनके लिए भी बीजेपी जयकारा लगाएगी, उनका भी नागरिक अभिनंदन करेगी। सवाल यह है कि बीजेपी तो अपनी फ़ितरत बार-बार सार्वजनिक कर चुकी है कि वह रेपिस्टों की स्वाभाविक पार्टी है। फिर बार-बार उसे रिपीट समर्थन करने वाली जनता आत्ममंथन करे कि वह बलात्कारियों के साथ है या, पीड़िता बहनों के साथ है??

19/07/2023

मणिपुर में कोई सरकार है, क्या?

ये मणिपुर में कुकी लड़की का शर्मनाक वीडियो है जो वायरल है।

लड़की को निर्वस्त्र करके, स्तनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसके जनांगों में हाथ डाला जा रहा है, खुली परेड की जा रही है।

38 की मीटिंग खत्म हो गई हो,तो मणिपुर का "म" जुबान पर ले आइए, हजूर

शिंदें बिका, सिंधिया बिका, बिका राजभर का जमीर !छाती ठोककर आज भी लड़ रहे दो वीर अहीर  !!..? Akhilesh Yadav Tejashwi Yadav...
19/07/2023

शिंदें बिका, सिंधिया बिका, बिका राजभर का जमीर !
छाती ठोककर आज भी लड़ रहे दो वीर अहीर !!..? Akhilesh Yadav Tejashwi Yadav 💪💪

19/07/2023

एक अकेला मोदी हार के डर से 34 पार्टियों से किया गठबंधन!

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!Rakesh Yadav Yadav, Golu Yadav, Deepansh Yadav
19/07/2023

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Rakesh Yadav Yadav, Golu Yadav, Deepansh Yadav

सूप तो सूप, बोले छन्नी - जा में बहत्तर छेदतोहार लईका त लंदन में पढ़िके उहेंवे नौकरी करत बा - और रऊरा ज्ञान देवत बानी बड़...
19/07/2023

सूप तो सूप, बोले छन्नी - जा में बहत्तर छेद

तोहार लईका त लंदन में पढ़िके उहेंवे नौकरी करत बा - और रऊरा ज्ञान देवत बानी बड़हन बाप पे!!

सोशल मीडिया के एक्टिविस्टों की मांग को यूपी एटीएस ने गम्भीरता से लिया है पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को...
17/07/2023

सोशल मीडिया के एक्टिविस्टों की मांग को यूपी एटीएस ने गम्भीरता से लिया है पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया है !!

एटीएस ने सीमा के आई कार्ड को हाईकमीशन भेजे है आईबी से मिले इनपुट में पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है !!

वही सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है इसके बाद सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक बढ़ गया है फिलहाल यूपी एटीएस सीमा को नोयडा में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है !!

सचिन से भी यूपी एटीएस को पूछताछ करनी चाहिये कि आखिर किस लालच में आकर सचिन सीमा के साथ साजिश में शामिल हुआ है !!

भौजी और भईया की अच्छी खातिरदारी होनी चाहिये पाकिस्तानियों को पता चले कि झांसा देकर भारत की सरजमीन को नापाक नही कर सकते हैं !!

आखिर क्यो भाजपा के करीब हुए ओमप्रकाश राजभर   ?इसका राजनैतिक विश्लेषण (पुरा पढे उसके बाद ही ज्ञान दिजिए ) :🔶️ 2022 उत्तरप...
17/07/2023

आखिर क्यो भाजपा के करीब हुए ओमप्रकाश राजभर ?

इसका राजनैतिक विश्लेषण (पुरा पढे उसके बाद ही ज्ञान दिजिए ) :

🔶️ 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव घटनाक्रम :

🛑 AIMIM औवेसी और चन्द्रशेखर रावण को साथ लेकर अन्य 9 दलो का अपना गठबंधन बनाया राजभर ने !!

🛑 सभी राजभर+ गठबंधन का समाजवादी पार्टी से गठबंधन कराया पर अखिलेश यादव औवेसी और चंद्रशेखर रावण से गठबंधन पर नही माने !!

🛑 राजभर और जंयत चौधरी अच्छे मित्र है !!

🛑 राजभर ने पश्चिम उत्तरप्रदेश के जयंत चौधरी का भी गठबंधन समाजवादी से कराया !!

🛑 अखिलेश यादव के "ना" बोलने पर औवेसी और चंद्रशेखर रावण गठबंधन से हटे !!

🛑 अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर और जंयत चौधरी ने मिलकर चुनाव लडा !!

🛑 समाजवादी पार्टी को "जंयत चौधरी" की मदत से पश्चिम मे और "ओपी राजभर" की मदत से पुर्वाचंल उत्तरप्रदेश मे वोट प्रतिशत बढा और सिटे बढी !!

🛑 चुनाव बाद अखिलेश यादव ने जंयत और राजभर को समान सत्ता बराबरी का वादा था !!

🛑 चुनाव बाद विपक्ष मे बैठने पर गठबंधन के एक हिस्से जंयत चौधरी को राज्यसभा भेजा गया !!

🛑 राजभर ने भी एक सीट राज्यसभा का मांगा था अखिलेश ने नही दिया !!

🛑 फिर MLC चुनाव मे भी राजभर को एक सीट का वादा किया गया था वो भी नही दिया गया !!

🛑 राजभर को महसुस हुआ कि उनका और अन्य OBC वोट लेकर उनका इस्तेमाल किया गया और बगल कर दिया गया !!

🛑 राजनीती मे जब अखिलेश यादव जी द्वारा सभी पदो और वादो से धोखा मिला तो राजभर ने भी अपनी नई राजनीती भूमी तलाश करना शुरू कर दिया !!

🛑 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राजभर बहन मायावती+ समाजवादी + कांग्रेस गठबंधन को लेकर प्रयास रत रहे !!

🛑 साल भर मेहनत के बाद भी अखिलेश यादव नही माने ना इसकी वजह से कांग्रेस मानी !!

🛑 आखिर मे ओपी राजभर के पास केवल एक राजनैतिक विकल्प बचा था जो था " भाजपा " !!

मेरे नजरिए से देखेंगे तो कोई भी नेता जिसने पार्टी बनाई है उसको अपने वोटर और कार्यकर्ताओ को फायदा पहुचना मजबूरी है, और यह काम बिना सत्ता के मदत के नही हो पाता इसलिए ओपी राजभर का यह कदम राजनीती का आखरी विकल्प के तौर पर चले है !

अगर सही समय पर समाजवादी ( अखिलेश यादव) ने राज्यसभा और MLC सिट के साथ राजभर को संभाला होता तो आज अखिलेश यादव के साथ मजबूत विपक्ष खडा होता !!

अब तो ना राजभर मीले ना जंयत चौधरी, जंयत ज्यादा दिन तक अखिलेश के साथ नही रहेंगे , बहुत से सपा विधायक भी सत्ता के लालच मे समाजवादी से बगावत कर सकते है क्योकी समाजवादी के कुछ विधायको का टिकट से लेकर चुनाव तक ओमप्रकाश राजभर ने ही मैनेज किया था , राजभर जब चाहेंगे कुछ सपा विधायक को तो तोड लाएंगे !!

राजभर 💓 शिवपाल यादव 💓 जंयत चौधरी यह काॅकटेल समाजवादी के लिए खतरे की घंटी है !!

यह तथ्य और जानकारी मेरे अखिलेश यादव और ओपी राजभर के साथ व्यक्तिगत संबंध और आखो देखी घटनाओ पर आधारीत है

17/07/2023

देशवासियों

★ अच्छे दिन आने वाले हैं
★ लोकपाल लागू होगा
★ सभी भरष्टाचारी जेल में होंगे
★ लाहौर पर कब्ज़ा होगा
★ महंगाई दूर होगी
★ बेरोजगारी दूर होगी
★ 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी
★ चीन को सबक सिखाएंगे
★ पेट्रोल 30 रुपया लीटर मिलेगा
★ नाली की गैस से चाय बनेगा
★ बुलेट ट्रेन चलेगी
★ किसानों की आय दुगुनी होगी
★ 15 लाख मुफ़त में ही मिला जाएगे

मोदी मीडिया के ब्राण्ड अंबेसडर
या सत्ताधारी दल का कोई नेता
को ये बातें याद है क्या ?
देश आज भी जूझ रहा है !
सुप्रभात

Address

Leelapur Road
Allahabad
211019

Telephone

+917905154479

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Kumar Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeev Kumar Yadav:

Share

Category