Saffar With Raaz

Saffar With Raaz � V.I.P. Account �
█║▌│█│║▌║││█║▌
★�★》INDIAN �
★�★》SiMple Boy �
★�★》ɱQSɩC � LoVɘʀ�

09/07/2025

प्रयागराज शास्त्री ब्रिज पर बारिश का मौसम

09/07/2025
07/07/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

05/07/2025

सीतामढ़ी मेला जिला भदोही का मेला

04/07/2025

आज का मिनी ब्लॉग सफर विथ राज़ के साथ

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता लखविंदर सिंह खेती करते ...
04/07/2025

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता लखविंदर सिंह खेती करते हैं और उनकी मां का नाम कीरत सिंह है। शुभमन बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद जुनूनी थे। उनके पिता ने उनके क्रिकेट के सपने को साकार करने के लिए खुद ही उन्हें ट्रेनिंग देना शुरू किया और खेत में पिच बनवाकर घंटों अभ्यास करवाया।

बहुत कम उम्र में ही शुभमन गिल ने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी। महज 8 साल की उम्र में वे नियमित रूप से क्रिकेट खेलते थे और 11 साल की उम्र में ही पंजाब की U-16 टीम के लिए चुन लिए गए। अपनी पहली सीरीज में उन्होंने पांच मैचों में 330 रन बनाकर सबको चौंका दिया। इसके बाद विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर वे चर्चा में आ गए।

शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया और अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में ही शतक जड़ दिया। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वे भारतीय टीम के उपकप्तान बने और 372 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

आईपीएल में शुभमन गिल की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुई। वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 2022 में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। गुजरात के लिए खेलते हुए शुभमन गिल ने 2022 में टीम को पहली बार आईपीएल जीताने में अहम भूमिका निभाई। 2023 में उन्होंने 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और तीन शतक भी लगाए।

शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। शुरुआत में वे ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को साबित किया। 2020 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और मेलबर्न टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की।

शुभमन गिल अब भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं और तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में खेल रहे हैं। उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। टी20 में भी उनके नाम सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है।

2024 में गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बना दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और वे अंक तालिका में टॉप पर बने रहे। 2025 में भी शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और आईपीएल में उनके रिकॉर्ड लगातार बेहतर हो रहे हैं।

आज शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा हैं। उनकी मेहनत, लगन और निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह दिला दी है। वे युवाओं के लिए प्रेरणा हैं कि किस तरह छोटे गांव से निकलकर भी कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकता है।

04/07/2025

ड्रमनगंज पहाड़ मिर्ज़ापुर

01/07/2025

सफर में पहाड़ियों का आनंद l Saffar With Raaj l Rajneesh Saxena

Guru Ji“सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है।”
28/05/2025

Guru Ji
“सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है।”

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saffar With Raaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share