KAMAL Gururani

KAMAL Gururani �Official Account
� Photography
�Business�
� Single �
� Hotel life�

"राधे राधे" दो बार कहने का कोई तय नियम नहीं है, बल्कि यह राधा रानी और भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, भक्ति और सम्मान व्यक्त...
18/09/2025

"राधे राधे" दो बार कहने का कोई तय नियम नहीं है, बल्कि यह राधा रानी और भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, भक्ति और सम्मान व्यक्त करने का एक तरीका है। यह मंत्र मन को शांत करता है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, और भक्तों को कृष्ण की कृपा प्राप्त करने में मदद करता है। इसलिए, भक्त अपनी भावनाओं के अनुसार इसे एक या दो बार या बार-बार जप सकते हैं।

18/09/2025

Asia Cup Points Table : 2 टीमें Super-4 में आई, 3 टीमों की विदाई! 2 जगह के लिए अब 3 टीमों में लड़ाई

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का मास्टरस्ट्रोक कामयाब रहा और वह भारतीय टीम के हाथों अपनी टीम...
18/09/2025

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का मास्टरस्ट्रोक कामयाब रहा और वह भारतीय टीम के हाथों अपनी टीम के शर्मनाक हार के बाद अपने देश में भारी विरोध से ध्यान हटाने में कामयाब रहे।

बुरी तरह हार से बौखलाए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर से लेकर मैनेजमेंट में शामिल सभी लोग भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से ही हैंडशेक विवाद की आड़ में नित नए ड्रामे करते रहे। कभी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को कोई अपशब्द बोल रहा है तो नकवी मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर ही तुले रहे।

यह सारा ड्रामा रचा रचाया लगता है क्योंकि पाकिस्तान टीम भारतीय टीम के सामने टिक ही नही पाई थी। हैंडशेक तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियाकप की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी नही किया था लेकिन तब नकवी और सलमान आगा का ध्यान नही गया था।

एशियाकप 2025 से हटने का फैसला लेना मोहसिन नकवी के बस की बात नही थी तो फिर इतना ड्रामा क्यों किया? पाकिस्तान की टीम एशियाकप या आईसीसी का कोई टूर्नामेंट खेले या न खेले क्रिकेट की दुनिया को घंटा नहीं फर्क पड़ता। आईपीएल में कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर नही खेलता फिर भी आईपीएल दुनिया की बेस्ट टी20 लीग है। एशियाकप 2025 से पाकिस्तान अगर पीछे हट जाती तो क्रिकेट की दुनिया से एक गंदी मछली भी हट जाती।

लोगों को संतुष्ट करते करते तुम्हारी जिंदगी बीत जाएगी, लेकिन आप उन्हें कभी संतुष्ट नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने लिए, अपनी ख...
18/09/2025

लोगों को संतुष्ट करते करते तुम्हारी जिंदगी बीत जाएगी, लेकिन आप उन्हें कभी संतुष्ट नहीं कर पाएंगे।
इसलिए अपने लिए, अपनी खुशियों के लिए जीना शुरू करे।

📱 सोचो, 2020 में तुमने ₹1.3 लाख का iPhone लिया होता…5 साल बाद आज वो फोन शायद ड्रॉअर में पड़ा होता, टूटा-फूटा, और resale ...
18/09/2025

📱 सोचो, 2020 में तुमने ₹1.3 लाख का iPhone लिया होता…5 साल बाद आज वो फोन शायद ड्रॉअर में पड़ा होता, टूटा-फूटा, और resale value मुश्किल से कुछ हज़ार।
🪙 लेकिन अगर वही ₹1.3 लाख तुमने सोने में लगाया होता, तो आज वो रकम करीब ₹3 लाख बन चुकी होती – यानी दोगुनी से भी ज़्यादा।

यही फर्क है खर्च और निवेश में।

फ़ोन हर साल पुराना होता है।

सोना हर साल और कीमती हो जाता है।

👉 असली lesson ये है कि show-off की जगह अगर हम investment की सोच अपनाएँ, तो आने वाला कल अपने आप बदल जाएगा।

आज की सबसे बड़ी सच्चाई यही है –
Luxury घटता है, लेकिन Asset बढ़ता है।

सुमन सखी चैटबॉट नागरिक-केंद्रित सुशासन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल---मध्यप्रदेश...
18/09/2025

सुमन सखी चैटबॉट नागरिक-केंद्रित सुशासन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
---
मध्यप्रदेश में एआई आधारित सुमन सखी चैटबॉट सेवा शीघ्र होगी प्रारंभ
---
प्रारंभिक चरण में फोकस मातृ स्वास्थ्य पर अगले चरण में समस्त स्वास्थ्य सेवाओं में होगा विस्तार

उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के डिजिटल इंडिया विज़न के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में जल्द ही सुमन सखी चैटबॉट सेवा प्रारंभ की जा रही है। सुमन सखी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट होगा, जो नागरिकों को गर्भावस्था के दौरान देखभाल, उच्च जोखिम कारकों की जानकारी, तथा महिलाओं से संबंधित सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रदेश में नागरिक-केंद्रित सुशासन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह सेवा न केवल योजनाओं की जानकारी और सेवाओं तक त्वरित पहुँच उपलब्ध कराएगी, बल्कि शासन की पारदर्शिता और जनविश्वास को भी मज़बूत करेगी।

मिशन डायरेक्टर एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि सुमन सखी चैटबॉट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) के सहयोग से विकसित किया गया है। सुमन सखी चैटबॉट 24x7 उपलब्ध रहेगा और हिंदी भाषा में होगा, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएँ भाषा की किसी भी बाधा के बिना इसका लाभ उठा सकें। प्रारंभिक चरण में इसका फोकस मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर होगा और धीरे-धीरे अन्य प्रमुख योजनाएँ भी इसमें शामिल की जाएँगी। नागरिक इसे व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग कर सकेंगे।


18/09/2025

सच की तलाश छोटे, साधारण पलों में होती है।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vinod Bisht Bablu, Pushpraj Bagri, Arjun Bisht, Rahul Yad...
17/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vinod Bisht Bablu, Pushpraj Bagri, Arjun Bisht, Rahul Yadav, Priyanka Singh, Tanuj Wachhmi, Rajkaran Tiwari, Prashant Raja, Rocky Bhai Kittu, Deepesh Sahu, Harish Sanwal, Rajesh Thakur, Suraj Kushwaha Ji, Misty Verma

तमाम आशिक रह गए ताकते,उनकी वाली को साड़ी AI पहना गया... 😭
16/09/2025

तमाम आशिक रह गए ताकते,
उनकी वाली को साड़ी AI पहना गया... 😭

16/09/2025

दुनिया की सबसे बेहतरीन लाइफ स्टाइल ये है कि
इंसान अपनी आमदनी में गुज़ारा करना सीख ले..

16/09/2025

सेठ मजदूर से बोला " राजू आज ये सारी बोरियाँ उधर डालनी है। कल यहाँ नया माल आयेगा।" राजू बोला " आधा घण्टे बाद मेरी ड्यूटी खत्म हो जायेगी सेठ। उसके बाद मै घर जाऊंगा। आज बीवी बच्चों को मेला दिखाने ले जाना है। इसलिए बाकी का काम कल ही होगा। " सेठ बोला " अरे भाई ऑवर टाइम के पैसे दूंगा। फ्री मे थोड़े करवा रहा हूँ। " राजू बोला " मुझे पैसे नही चाहिए सेठ। मैंने बच्चों से वादा किया है आज रात उन्हे मेले मे जरूर ले जाऊंगा। " सेठ गुस्से मे बोला " घर मे आ रही लक्ष्मी के लिए क्यों मना कर रहा है। मेले मे कल चले जाना। मेला तो चार दिन चलेगा न? " राजू बोला " उस वादे का क्या करूँ सेठ जो बीवी बच्चों से कर आया हूँ। आज मुझे अपनो के साथ कुछ हंसी खुशी के पल बिताने है। मेला तो कल भी लगेगा मगर वो घर पर इंतजार कर रहे हैं। मेरे घर पर नही पहुँचने पर उनके चेहरे की मुस्कान बुझ जायेगी उसका मोल आपकी दिहाड़ी से बहुत ज्यादा है।" सेठ अंट गया बोला " मै रात की दुगुनी दिहाड़ी दूंगा। " राजू बोला "नही चाहिए!! " सेठ बोला " अरे यार पांच गुनी दिहाड़ी दूंगा। ये काम तो तुझे आज ही करना पड़ेगा। " राजू बोला " नही चाहिए सेठ। " सेठ आश्चर्य से राजू की तरफ देखता रहा । अपना सिर खुजाता रहा फिर काफी देर सोचने के बाद बोला " भाई तु और तेरा परिवार मुझसे ज्यादा अमीर है। आज मुझे समझ मे आ गया है कि अपनो के साथ "खुशी के पल" जीना ज्यादा जरूरी है। कमाई तो जीवनभर चलती रहेगी। हम यहाँ सिर्फ कमाने थोड़े आये हैं। जीने आए हैं। तु मेले जा। काम होता रहेगा। और इस बार मै तुझे पांच दिन की दिहाड़ी फ्री मे दूंगा। बच्चों को बोलना ताऊ जी ने भेजे हैं। मै भी आज अपने परिवार को लेकर मेले मे आ रहा हूँ।
लेखक डी आर सैनी।

नियंत्रण बहुत जरूरी है अगर आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर। # #
16/09/2025

नियंत्रण बहुत जरूरी है अगर आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर। # #

Address

Dughal Khola Almora
Almora
263601

Telephone

08954070127

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KAMAL Gururani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share