आवाज News24×7 Rajgarh

  • Home
  • आवाज News24×7 Rajgarh

आवाज News24×7  Rajgarh It's a channel all India... But currently this page news Rajasthan

06/09/2023
22/02/2023

आये दिन राजस्थान प्रान्त मे अधिवक्ताओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर राजस्थान प्रान्त के अधिवक्तागणो द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पूर्व से की जाती रही हे जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान जी की निर्मम हत्या जैसा जघन्य अपराध हुआ हे पूर्व में भी अधिवक्ताओं पर हमले किये जा चुके है जिससे समस्त राजस्थान के अधिवक्तागण आहत है राजस्थान में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु किया जाना आवश्यक है। शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु कराया जायें। साथ ही दिवगंत अभिभाषक श्री जुगराज चौहान जी के एक परिवारजन को सरकारी नौकरी एवं एक करोड रूपये आर्थिक सहायता दिलाये जाने की कृपा करें।

17/02/2023

ग्राम पंचायत भनेडा के ईन्द्रपुरा गाँव से नयागाँव बरौलका पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जो करीब 50 वर्षो पुराना रास्ता चला आ रहा है इस रास्ते को हाल मे ही 12/2/2023 व 12/2/2023 दो दिन jcb चला कर मुख्य मार्ग को बन्द करके वन विभाग की भूमि से होकर दूसरा रास्ता बना दिया व जिसके कारण आम जनता व स्कूली विद्यार्थी को आने जाने में बड़ी परेशानि का सामना करना पड़ रहा है।

26/01/2023
भारत को मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजगढ़ के गणेश पोल पर रंगोली कार्यक्रम मनायाआज भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर...
16/01/2023

भारत को मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजगढ़ के गणेश पोल पर रंगोली कार्यक्रम मनाया

आज भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी हमारे देश भारत को मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजगढ़ के गणेश पोल पर रंगोली कार्यक्रम मनाया ।
कार्यक्रम की संयोजक भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रीति विजय एवं भाजपा पार्षद प्रीति शर्मा थी उन्होंने बताया कि यह बात हमारे देश एवं देश की जनता के लिए अत्यंत गौरवमय एवं ऐतिहासिक है कि विश्व के 20 बड़े ताकतवर एवं धनाढ्य मुल्कों का समूह जी-20 है और इस बार जी-20 समूह की अध्यक्षता भी भारत के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी कर रहे हैं और इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भी भारत में हो रहा है आज हमारा देश तीसरी दुनिया का देश नहीं रहा बल्कि विश्व में उभरती हुई ताकत और विकसित राष्ट्र के रूप में अपने आप को दर्ज करवा रहा है 2047 तक हमारा देश एक सुपर पावर के रूप में विश्व में स्थापित होगा इस बात को समस्त देश के नागरिक तक पहुंचाना है देश का बच्चा-बच्चा भी यह जाने कि आज हम विकासशील राष्ट्र के स्थान पर विकसित राष्ट्र के मार्ग पर चल दिए हैं ।
कार्यक्रम में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ रंगोली बनाई गई एवं लोगों को भारत के उन्नति और विकसित होने का संदेश दिया कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रीति विजय, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मीना खंडेलवाल, पार्षद प्रीति शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पद्मा गोयल, पार्षद अंजू बाला,डॉ नीरज शर्मा,महिला मोर्चा महामंत्री सुमन दीक्षित, मीना विजय,सीता शर्मा,चंद्रकांता विजय,रजनी बटवाड़ा डिंपल चितोशिया इत्यादि महिलाएं मौजूद थी।

नाबालिग से बलात्कार के मामले में राजगढ़ विधायक का पुत्र गिरफ्तारमंडावर (दौसा). नाबालिग से बलात्कार के 9 माह पुराने मामले...
10/01/2023

नाबालिग से बलात्कार के मामले में राजगढ़ विधायक का पुत्र गिरफ्तार

मंडावर (दौसा). नाबालिग से बलात्कार के 9 माह पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार को राजगढ़ लक्षमणगढ़ विधायक के पुत्र को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट दौसा में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामले में पहले विधायक पुत्र को क्लिनचिट दे दी थी, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध कर अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी श्याम लाल मीणा ने बताया कि अलवर जिले के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने मंडावर थाने में गत 22 मार्च 2022 को मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ राजगढ़ लक्षमण गढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दिलीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक मीणा सहित एक नाबालिग व होटल कर्मी नेतराम ने होटल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

07/01/2023

राजगढ़ क्षेत्र के खरखड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की शिक्षिका ने बच्चो के मर्म को जानते स्वंय भामाशाह बन 137 स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम ओमप्रकाश मीणा के मुख्य्यतिथ्य व पीईईओ दिनेश सैनी की मौजूदगी में हुआ। प्रधानाध्यापक हरिमोहन मीणा ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका आशा सुमन व डीसी सागर ने जयपुर के पेंशनर समाज की कलावती देवी महेश नगर व लक्ष्मीनारायण वर्मा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य रतनपूरा गढवाडी सहित अन्य की मदद से 150 विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट, जूते, मौजे, जर्सी, बैग व आईडी कार्ड सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर एसडीएम ओमप्रकाश मीणा ने बच्चो को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने माता-पिता को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हैलमेट के प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर छात्र छात्राओं को मिठाई बांटी गई। इस मौके पर सरपंच राजू वकील ने कहा कि इसी तरह से भामाशाह सरकारी स्कूलों में अच्छा सहयोग प्रदान करते रहे तो सरकारी स्कूल की तस्वीर बदलने में कोई समय नहीं लगता हैं। इतना ही नहीं भामाशाहों द्वारा जो यूनिफॉर्म बांटी हैं उन्हें बच्चे 26 जनवरी को स्कूल में पहनकर आएगें। जिससे बच्चे एक ही यूनिफॉर्म में दिखाई देगें।
समाजसेवी खेमसिंह आर्य, एनएल वर्मा, सरपंच राजूलाल, फूली देवी, रवीना मीणा, नेमीचंद, शिंभूदयाल, कुलदीप, रुचिका, चीनू गुप्ता व हीरा गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सेवा सप्ताह के अन्तर्गत लक्ष्मी बाल विद्यामंदिर में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की लायन्स क्लब राजगढ़ के तत्वाधान में स...
06/10/2022

सेवा सप्ताह के अन्तर्गत लक्ष्मी बाल विद्यामंदिर में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की

लायन्स क्लब राजगढ़ के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के अन्तर्गत लक्ष्मी बाल विद्यामंदिर में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | प्रतियोगिता के पश्चात विजेताओं की घोषणा की गई । प्रतियोगिता में स्वाति शर्मा कक्षा बारहवीं ने प्रथम गजेन्द्र सैनी कक्षा बारहवी ने द्वितीय एवं सचिन माहेश्वरी कक्षा बारहवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | क्लब के पदाधिकारियों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर करने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान पर पुरुस्कृत किया गया एवं सभी शेष प्रतिभागियों को मनोबल बढ़ाने के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में प्रांतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य क्लब अध्यक्ष अजय यादव सचिव वीरेन्द्र दाधीच संयोजक मदनलाल शर्मा कोषाध्यक्ष प्रदीप महावर सहित क्लब के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया । एवं बच्चों द्वारा की गई चित्रकला की भरपूर सराहना की ।

21/05/2022

अलवर में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई

21/05/2022

नवरात्रि के प्रथम दिन नाहर शक्ति धाम मंदिर रहा श्रद्धालुओं के बिना सूना

Address


Telephone

+918107876986

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आवाज News24×7 Rajgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आवाज News24×7 Rajgarh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share