Kodya Rajesh choudhary

Kodya Rajesh choudhary hello dosto mere page m aapka swagat hai plz dosto aap iss page ko follow aur share kre ....!

01/05/2025

True story

*The   by Royals 🩷**"पिंक प्रॉमिस" राजस्थान रॉयल्स द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता ह...
01/05/2025

*The by Royals 🩷*

*"पिंक प्रॉमिस" राजस्थान रॉयल्स द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में. इस अभियान के तहत, टीम ने राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए खरीदे गए प्रत्येक मैच टिकट से 100 रुपये दान करने का वादा किया है.*

01/05/2025
चित्तौड़गढ़ किला ⛳⛳ सभी दरवाजे और प्रमुख स्थल
19/03/2025

चित्तौड़गढ़ किला ⛳⛳ सभी दरवाजे और प्रमुख स्थल

हमारे बुजर्ग वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। अब हमें थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है। 1. मिट्टी के बर्तनों से...
19/03/2025

हमारे बुजर्ग वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। अब हमें थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है।
1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।
2. अंगूठा छाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठा छाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।
3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।
4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना।
5. ज्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।
6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।
7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।
8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना।
9. गाँव, जंगल से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।
इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने तक फंसी रहने के बाद, सुनीता विलियम्स मुस्कुराहट के साथ धरती पर वापस आ गई हैं।🥰...
19/03/2025

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने तक फंसी रहने के बाद, सुनीता विलियम्स मुस्कुराहट के साथ धरती पर वापस आ गई हैं।🥰

अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने तथा पृथ्वी के चारों ओर 4,577 चक्कर पूरे करने के बाद सुनीता विलियम्स का पृथ्वी पर स्वागत है!❣️🙏🏻"वह औरत है वह कुछ भी कर सकती हैं"
इस आत्मविश्वासपूर्ण वाक्य को लोगों को कई दफा
हास्यास्पद बनाते देखा हैं पर उन्हें देखना चाहिए
कि उनकी कुंठित सोच, रूढ़िवाद और पाखंड जहाँ औरतों के पाँव की बेड़ियाँ बनती रही, वही "विज्ञान" ने औरतों को अंतरिक्ष तक पहुँचा दिया, और यह उड़ान निरंतर ऊंचाइयों को छूते ही रही और आगे भी यह निरंतरता कायम रहेगी... ❤️स्वागत नहीं करोगे 💐
10 महीने स्पेस में अटके रहने के बाद, सुनीता विलियम्स अब आई है धरती पर !😍💐👍

7 मिनट का ब्लैकआउट, 1900°C तापमान: सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल ने कल्पना चावला जैसे खतरे को पार किया! स्पेसएक्स के...
19/03/2025

7 मिनट का ब्लैकआउट, 1900°C तापमान: सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल ने कल्पना चावला जैसे खतरे को पार किया!

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने बुधवार तड़के फ्लोरिडा के समुद्र में सफल लैंडिंग की, जिसमें सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्री सकुशल बाहर निकले. 286 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद वे दोबारा धरती की ताजा हवा में सांस ले सके.

पृथ्वी पर वापसी का 17 घंटे का यह सफर कई चुनौतियों से भरा था. जब स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था, तब इसका तापमान 1900°C तक पहुंच गया और 7 मिनट का कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया. यह चरण किसी भी स्पेस मिशन के लिए बेहद जोखिम भरा होता है.

साल 2003 में इसी प्रक्रिया के दौरान नासा का स्पेस शटल कोलंबिया दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला शहीद हो गई थीं. लेकिन अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपायों के चलते सुनीता और उनकी टीम ने इस चुनौती को सफलतापूर्वक पार कर लिया.

गाँव राम होता है। #नरसी के भात के बाद,  #मीरा की पुकार सुनी है,नेठराना,भादरा के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक न...
18/03/2025

गाँव राम होता है।
#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है,
नेठराना,भादरा के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक नई प्रेरणा,नया आदर्श प्रस्तुत कर दिया।

गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है, उनके ना भाई है ना पिता है, अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा।

मीरा के पिता श्री जोराराम बहुत पहले ही गुजर चुके हैं,मीरा भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई।

यह बात ग्रामवासियों के मन को छू गई फिर क्या था सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है,ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है
#

Address

Alwar City

Telephone

8432813178

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kodya Rajesh choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share