Gujjar एकता ज़िंदाबाद

Gujjar  एकता  ज़िंदाबाद गुर्जरों के इतिहास ओर गौरवशाली गाथाओ को देख ने के लिए हमारे page से जुड़ जाये

जय श्री देवनारायण भगवान

20/10/2025

सभी भाईयों को दिल की गहराई से दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाए
आपकी त्योहार मंगलम
हो

20/10/2025

दीपावली के शुभ अवसर पर एक बार भगवान देवनारायण जी का जयकारा लगायेंगे बोलिए भगवान देवनारायण जी कि जय 🚩🚩

19/10/2025

सारे गुर्जर भाई एक बार भगवान देवनारायण जी का जयकारा लगायेंगे बोलिए भगवान देवनारायण जी कि जय 🚩🚩🚩

गाँव ढायकी सहारनपुर जो अपने शिक्षित और उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों के लिए प्रसिद्ध है, ने एक बार फिर गर्व का अवसर दि...
18/10/2025

गाँव ढायकी सहारनपुर जो अपने शिक्षित और उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों के लिए प्रसिद्ध है, ने एक बार फिर गर्व का अवसर दिया है। इस गाँव के प्रतिभाशाली युवक श्री विवेक गुर्जर ने बहुत कम उम्र में अपनी काबिलियत के बल पर सफलता की नई मिसाल कायम की है। वर्तमान में वे रेल मंत्रालय, नई दिल्लीमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे गाँव ढायकी और परिवार के लिए गर्व की बात है, जो निरंतर शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।

शिक्षा ही वह ताकत है जो गाँव के एक साधारण बच्चे को राज्य व देश की सबसे बड़ी ताकतों के बीच खड़ा कर सकती है।गांव दांदीपुरा...
18/10/2025

शिक्षा ही वह ताकत है जो गाँव के एक साधारण बच्चे को राज्य व देश की सबसे बड़ी ताकतों के बीच खड़ा कर सकती है।गांव दांदीपुरा बसेड़ी धौलपुर निवासी सचिन गुर्जर का प्रथम प्रयास से RAS अधिकारी में चयन होने पर शुभकामनाएं!

मेरठ के ग्राम जलालपुर की होनहार बेटी  दिमाग सिंह प्रधान जी की पोती कुमारी एलिस गुर्जर  ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से क्षेत्...
18/10/2025

मेरठ के ग्राम जलालपुर की होनहार बेटी दिमाग सिंह प्रधान जी की पोती कुमारी एलिस गुर्जर ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने नेशनल एथलेटिक्स शॉटपुट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
🇮🇳 जय हिन्द, जय भारत, जय गुर्जर समाज 💪

18/10/2025

सुबह सुबह सारे गुर्जर भाई एक बार भगवान देवनारायण जी का जयकारा लगायेंगे बोलिए भगवान देवनारायण जी कि जय 🚩🚩

17/10/2025

17/10/2025

लो भाई अब हटा के दिखा दो अगर दम हे माउंट एवरेस्ट पर भी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी का पोस्ट लगा दिया, हमारे भाई गुर्जर प्रवीण फौजी गांव सागवान जिला भिवानी ने,
#वीडियो_को_जायदा_से_जायदा_ग्रुप_में_शेयर_लाइक_पेज_को_फॉलो_करे

गुर्जर समाज में ख़ुशी का माहौल बहन को RAS बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ❤️🙏
17/10/2025

गुर्जर समाज में ख़ुशी का माहौल बहन को RAS बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ❤️🙏

सुमन गुर्जर, पुत्री श्री रामकिशन जी (पीटीआई), को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में अंतिम रूप से चयनित होने पर हार्दिक बध...
17/10/2025

सुमन गुर्जर, पुत्री श्री रामकिशन जी (पीटीआई), को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में अंतिम रूप से चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🎉

समाज के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के नायक  #राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) में चयनित हुए समाज के सभी भाई बहिनों को हा...
17/10/2025

समाज के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के नायक #राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) में चयनित हुए समाज के सभी भाई बहिनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!💐🙏

1. आनंद गुर्जर (डुमरिया) बयाना
2. प्रीति बैंसला ( बरोदा) बयाना
3 विजेंद्र कॉमर ( घुनैनी) बयाना
4. दिलीप गुर्जर अंधाना (हिंगोटा) बसेड़ी
5. सचिन पोसवाल ( दांदीपुरा) बसेड़ी
6. सुमन गुर्जर (बहादुरपुरा) निवाई
7. शंकरलाल गुर्जर ( बनस्थली) टोंक
8. मुकुट गुर्जर ( खिड़गी) निवाई
9. जितेंद्र गुर्जर (पीपलू)
10. राजेश कुमार गुर्जर (पीपुल)
11. दिनेश गुर्जर (कुडेर ) उनियारा
12. नरेंद्र गुर्जर ( मोही) टोंक
13. सुभाष बांसरोटा (बांसदा) चौथ का बरवाड़ा
14. नीतू बजाड़ (गरनिया) जैतारण
15 . राजेश खटाना ( समसपुर) महवा दौसा
16. मनीष कुमार गुर्जर ( दौसा)
17. किन्नू गुर्जर नयागांव ( दौसा)
18. बबली बैंसला (बांदीकुई) दौसा
19. रोहिणी गुर्जर (नारेली) अजमेर
20. शीलू धावाई बराला
21. नीतू धावाई बराला
22. देवेंद्र सिंह खटाना
23. संदीप कसाना ( खुडा ) मासलपुर करौली
24. दुष्यंत गुर्जर (कोटपुतली)
25. सौरभ गुर्जर ( मोतीपूरा ) गंगापुर सिटी
26. रीना गुर्जर
27. चंद्रभान गुर्जर ( बघेरी खुर्द) खैरथल
28. दामोदर भडाना हेदरीपुरा
29 .शिवांगी गुर्जर ( मोर्धा) कोटपुतली
30. सुनील कुमार तंवर (नूरपुर)
31. देवेंद्र भडाना ( हैंतपुरा )चौथ का बरवाड़ा
32. समीक्षा गुर्जर ( नरसिंह पूरा) करौली
33. कुलदीप कसाना(निसूरा)
34 .कैलाश पोसवाल ( शाहपुरा) जयपुर
35. धर्मवीर गुर्जर( 799)
36.समीक्षा खटाना बयाना,भरतपुर
37.रजनीश गुर्जर (सब-इंस्पेक्टर) ग्राम-गहलउ, उच्चैन ,भरतपुर
38.ध्रुव गुर्जर ग्राम-खरगपुर ,बाड़ी ,धौलपुर
39-सोनू मावई (मावई नगला-भदियाना) बाड़ी, धौलपुर
40-ऋतु कांदिल (करका खेरली) धौलपुर
41 अनिल बैंसला कुंदेर भरतपुर

Address

Behror
Alwar City
301020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gujjar एकता ज़िंदाबाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gujjar एकता ज़िंदाबाद:

Share