18/10/2025
ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बना मसीहा, सूझबूझ से बचाई व्यक्ति की जान, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया
अजमेर, किशनगढ़... मदनगंज थाने में तैनात कांस्टेबल करतार गुर्जर ने ड्यूटी के दौरान मानवीय संवेदना और फुर्ती का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई। जानकारी के अनुसार, पुरानी सब्ज़ी मंडी में एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर मौजूद कांस्टेबल करतार गुर्जर ने बिना समय गंवाए तत्काल सीपीआर (हार्ट पंपिंग) देना शुरू किया और व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से व्यक्ति की जान बच गई। करतार गुर्जर के इस साहसिक और मानवीय कार्य की व्यापारी वर्ग और परिवारजनों ने सराहना की। सभी ने करतार को “पुलिस वर्दी में फरिश्ता” बताते हुए आभार व्यक्त किया। उनके इस कार्य से न केवल एक जिंदगी बची, बल्कि समाज में मानवता की मिसाल कायम हुई।
Rajasthan Police