Tribal Meena Samaj

Tribal Meena Samaj नरेश मीणा को रिहा करो 💞

10/11/2024

Naresh Meena ❤️

10/11/2024

नरेश मीणा

डिंपल बलात्कार एवं हत्याकांड की खबर के बारे में कुछ अतिरिक्त तथ्य। 1. डिंपल प्रकरण में 4 एवं 5 सितम्बर, 24 को गृहराज्य म...
21/09/2024

डिंपल बलात्कार एवं हत्याकांड की खबर के बारे में कुछ अतिरिक्त तथ्य।
1. डिंपल प्रकरण में 4 एवं 5 सितम्बर, 24 को गृहराज्य मंत्री से संघर्ष समिति की 2 दौर की वार्ता हो गयी। सरकार ने अगली वार्ता 9 को रखी, लेकिन एक ओर सरकार वार्ता कर रही थी, दूसरी ओर पुलिस ने चालान पेश कर दिया। यह वार्ता के नैतिक सिद्धांतों और लोकतांत्रित मूल्यों तथा जनता के प्रति जवाबदेही का खुला अपमान था।
2. पुलिस के साथ 19 की वार्ता का मूल मकसद संघर्ष समति या मीणा समुदाय या पीड़ित परिवार के सामने पुलिस की जांच द्वारा अपनी जांच या सबूतों को सार्वजनिक करवाना कतई भी नहीं था, बल्कि संघर्ष समति को कहा गया था कि पुलिस संघर्ष समिति के सवालों और शंकाओं का जवाब देगी। मगर ऐसा नहीं किया गया। इस प्रकार संघर्ष समति के साथ धोखा किया गया। संघर्ष समिति को गुमराह किया गया।
3. ​पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता की योनि में पेनिट्रेशन यानी यानि योनि छिद्र में लिंग प्रवेश किये जाने और 65 प्रतिशत जलने के कारण हुए संक्रमण से उसकी मौत बतायी गयी है। जिसे पुलिस द्वारा चालान में अनदेखा किया गया है।
4. डिंपल के साथ 9 मई को सामूहिक बलात्कार हुआ और घटना के 11 दिन बाद 20 मई को जांच हेतु सैंपल लिये गये। इस विलम्ब का कारण हमें पुलिस से पूछना था, लेकिन मौका ही नहीं दिया गया। पुलिस का कितनी शर्मनाक और मूर्खतापूर्ण तर्क है कि 11 दिन बाद बच्ची की योनि से वीर्य नहीं मिलने को आधार बनाकर पुलिस कहती है कि बलात्कार हुआ होता तो योनि में वीर्य मिलता।
5. 14.09.24 को मूक बधिर एक्सपर्ट की मदद से डिंपल के बयान लिये गये तो डिंपल ने ललित शर्मा के फोटो की अपराधी के रूप में पहचान की, मगर पुलिस ने 20.09.24 को डिंपल की मौत हो जाने तक मजिस्ट्रेट के सामने डिंपल के बयान नहीं करवाये।
6. किसी भी जांच में पुलिस पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ गवाहों के बयान रिकॉर्ड करती है, लेकिन इस मामले में 75 गवाहों में अधिकतर के बयान पुलिस ने ललित शर्मा को निर्दोष सिद्ध करने के लिये रिकॉर्ड किये हैं। सघर्ष समति ने इस बारे में पुलिस से पहला ही सवाल किया गया तो बिना जवाब दिये पुलिस वार्ता छोड़कर निकल गयी।
7. पुलिस से सिर्फ एक ही सवाल पूछा था, जिसका जवाब पुलिस अधिकारी नहीं दे सके लेकिन उसी वक्त न जाने क्यों मामनीय मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी संघर्ष समिति के साथ जारी वार्ता को छोड़कर बिना कुछ कहे उठकर बाहर निकल गये। यदि मंत्री जी बाहर नहीं जाते तो मंत्री जी के सामने पुलिस के षड़यंत्र को सार्वजनिक करना बहुत आसान था।
संविधान के अनुच्छेद 21 के विरुद्ध इस मामले में डिंपल के माता, पिता और मामा को बेरहमी मारा और टॉर्चर किया गया और संविधान के अनुच्छेद 20 (3) के विरुद्ध उनसे जबरन अपराध कबूल करवाया गया! बातें और भी बहुत सारी हैं, जिन्हें जरूरत हुई तो मुख्यमंत्री के साथ प्रस्तावित वार्ता के बाद प्रेस और सोशल मीडिया के मार्फत आम लोगों के सामने लाया जायेगा। अंत में संघर्ष समिति के सभी सदस्यों, सभी युवाओं, और सभी पंच-पटेलों का आभार जो डिंपल प्रकरण में पुलिस के षड़यंत्र के सामने झुके नहीं और इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिये दैनिक भास्कर का भी धन्यवाद। धन्यवाद उन सभी यू ट्यबरों का जिन्होंने इस मुद्दे को जिंदा रखा।
संयोजक: डिंपल मीणा बलात्कार एवं हत्याकांड संघर्ष समति, 21.09.2024
जोहार।

मीणा हाईकोर्ट में आप सब के घूमने के लिए न्यू गाडियां    #किरोड़ी
23/07/2024

मीणा हाईकोर्ट में आप सब के घूमने के लिए न्यू गाडियां

#किरोड़ी

Post को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करो ❤️🙏meena.team  (𝐓𝐮𝐫𝐧 𝐎𝐧 𝐧𝐨𝐭𝐢𝐟𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧)( 𝐋𝐢𝐤𝐞 . 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 . 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 )( 𝐤𝐞𝐞𝐩 𝐒𝐮𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥...
20/09/2023

Post को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करो ❤️🙏
meena.team

(𝐓𝐮𝐫𝐧 𝐎𝐧 𝐧𝐨𝐭𝐢𝐟𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧)

( 𝐋𝐢𝐤𝐞 . 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 . 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞 )

( 𝐤𝐞𝐞𝐩 𝐒𝐮𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬)

( 𝐀𝐝𝐝 𝐭𝐨 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬)

𝐓𝐚𝐠𝐬 🏷️

#नरेश_मीणा_को_रिहा_करो



धरने का दूसरा दिन
20/09/2023

धरने का दूसरा दिन




कल दिनांक 19 सितंबर को सुबह 11बजे मैं अनिरुद्ध मीणा पापा की रिहाई के लिए बारां में कलेक्टर को ज्ञापन देकर "मौन धारण" कर ...
18/09/2023

कल दिनांक 19 सितंबर को सुबह 11बजे मैं अनिरुद्ध मीणा पापा की रिहाई के लिए बारां में कलेक्टर को ज्ञापन देकर "मौन धारण" कर बारां कलेक्ट्री पर धरने पर बैठूंगा!
आप सभी से निवेदन है की कल मुझे आप सब आशीर्वाद देने जरूर पधारें!
Boss

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बौंली में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली आदिवासी बेटी के साथ दरिंदगी और हत्या करके कुएं में ...
11/08/2023

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बौंली में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली आदिवासी बेटी के साथ दरिंदगी और हत्या करके कुएं में शव फेंक देने की शर्मनाक😓 घटना दिल को झकझोर देने वाली है। घटना में संलिप्त अपराधी के विरुद्ध सरकार से हम कठोर कार्यवाही की मांग करते है।

#मोनिका_मीणा_को_न्याय_दो
inc

09/08/2023

दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते पंच पटेल व सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा जी, प्रधान लवाण डी सी बैरवा जी, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, नागल राजावतान प्रधान दिनेश बारवाल आदि गणमान्य अतिथियों ने दीप जला कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ाektaRajasthan

Baba ❣️   समय मेरे साथ हो या ना हो पर मैं हर समय मेरे चाहने वालो के साथ हूं
10/07/2023

Baba ❣️




समय मेरे साथ हो या ना हो पर मैं हर समय मेरे चाहने वालो के साथ हूं

सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।
10/07/2023

सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।

Address

VOP/BADH BHADAKHO , Teh/reni
Alwar
301413

Telephone

+917733862383

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal Meena Samaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal Meena Samaj:

Share