
27/07/2025
भाजपा नेताओं ने सुबह सुनी प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ और फिर "हरियाली तीज" पर वृक्षारोपण कर किया वन महोत्सव का आगाज।
बहरोड़ /नीमराना। आरसीए एडहॉक कमिटी के मेंबर भाजपा नेता मोहित यादव ने नीमराना स्थित एनआईआईटी यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। छात्रों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठकर राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विचारों को सुनना और शेयर करना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
इसके पश्चात मोहित यादव ने भीटेडा स्थित बाबा खेतानाथ कॉलेज में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में भाग लिया और ‘माँ के नाम एक वृक्ष, जीवन के नाम एक संकल्प’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।
एक_पेड़_माँ_के_नाम की यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश नहीं देती बल्कि हमारी भावनात्मक और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उसके बाद हरियाली तीज के पावन अवसर पर डूमरोली स्थित बाबा तुलसीदास महाराज मंदिर में आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसी अवसर पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पर विधायक कोष से बनाये जा रहे एक बड़े बोरवेल की घोषणा भी की गई। यह घोषणा क्षेत्र में जल संकट से राहत देने की दिशा में एक ठोस कदम है जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक विकास का प्रतीक भी है।
इन सभी आयोजनों में स्थानीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की प्रभावशाली उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अश्वनी यादव, एडवोकेट प्रशांत यादव, संजीव सरपंच, अनिल यादव, नरेंद्र यादव, डॉ. जगत यादव, सुनील यादव (पूर्व मंडल अध्यक्ष), एवं सतेंद्र यादव (मंडल महामंत्री) सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Mohit Yadav 🌿🌷❤️