Hindustani News Network

  • Home
  • Hindustani News Network

Hindustani News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hindustani News Network, Media/News Company, .
(1)

बिंदास । बेबाक । बेखौफ ।

"बेलाग लपेट के सच दिखाने और पीड़ितों के साथ खड़े रहने की एक कोशिश" - Sanjay Hindustani

जर्नलिस्ट एंड ब्लॉगर । अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़ ।

सच्चाई और ईमानदारी की कलम से बिना दबे,झुके और बिके
लिखना ही शौक।

जय हिंद जय भारत 🇮🇳

भाजपा नेताओं ने सुबह सुनी प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ और फिर  "हरियाली तीज" पर वृक्षारोपण कर किया वन महोत्सव का आगा...
27/07/2025

भाजपा नेताओं ने सुबह सुनी प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ और फिर "हरियाली तीज" पर वृक्षारोपण कर किया वन महोत्सव का आगाज।

बहरोड़ /नीमराना। आरसीए एडहॉक कमिटी के मेंबर भाजपा नेता मोहित यादव ने नीमराना स्थित एनआईआईटी यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। छात्रों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठकर राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विचारों को सुनना और शेयर करना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।

इसके पश्चात मोहित यादव ने भीटेडा स्थित बाबा खेतानाथ कॉलेज में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में भाग लिया और ‘माँ के नाम एक वृक्ष, जीवन के नाम एक संकल्प’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

एक_पेड़_माँ_के_नाम की यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश नहीं देती बल्कि हमारी भावनात्मक और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उसके बाद हरियाली तीज के पावन अवसर पर डूमरोली स्थित बाबा तुलसीदास महाराज मंदिर में आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसी अवसर पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पर विधायक कोष से बनाये जा रहे एक बड़े बोरवेल की घोषणा भी की गई। यह घोषणा क्षेत्र में जल संकट से राहत देने की दिशा में एक ठोस कदम है जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक विकास का प्रतीक भी है।

इन सभी आयोजनों में स्थानीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की प्रभावशाली उपस्थिति रही।

इस अवसर पर अश्वनी यादव, एडवोकेट प्रशांत यादव, संजीव सरपंच, अनिल यादव, नरेंद्र यादव, डॉ. जगत यादव, सुनील यादव (पूर्व मंडल अध्यक्ष), एवं सतेंद्र यादव (मंडल महामंत्री) सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Mohit Yadav 🌿🌷❤️

सिरोही के परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से 201% अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, कई ठिकानों पर छापेमारी जारीभ्र...
26/07/2025

सिरोही के परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से 201% अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी वैध आय से लगभग 201 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

सुजानाराम चौधरी ने अपनी राजकीय सेवा में रहते हुए भीनमाल, माउंट आबू, जालोर और जोधपुर सहित विभिन्न स्थानों पर 15 आवासीय/व्यावसायिक भवन, दुकानें और भूखंड अर्जित किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3.35 करोड़ से अधिक आंकी गई है।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी और उसके परिवारजनों के नाम 7 विभिन्न बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन दर्ज है और ₹12 लाख से अधिक की नकद राशि बतौर बैलेंस मिली है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली द्वितीय के एएसपी खींव सिंह के नेतृत्व में सिरोही, जालोर और जोधपुर में सुजानाराम चौधरी से संबंधित 6 प्रमुख ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें शामिल हैं:

ग्राम कुशालपुरा, भीनमाल, जालोर में आवास

पाल आशापूर्णा सिटी, जोधपुर में मकान

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, जोधपुर का एक आवासीय परिसर

मसूरिया, शास्त्रीनगर, जोधपुर में दुकान भूखंड

अड्डा लकड़ा योजना, माउंट आबू (सिरोही) में मकान

जिला परिवहन कार्यालय, सिरोही

ACB ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सांचोर, मंडार (जालोर) और सिरोही के आस-पास आरटीओ चेक पोस्ट पर भी आकस्मिक जांच शुरू की है। इन स्थानों पर परिवहन निरीक्षक की गतिविधियों की निगरानी और भ्रष्टाचार के संभावित प्रमाण इकट्ठे किए जा रहे हैं।
Bhajanlal Sharma jp CMO Rajasthan

 #कोटपूतली बहरोड़ के नए पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने संभाला चार्ज...
26/07/2025

#कोटपूतली बहरोड़ के नए पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने संभाला चार्ज...

 #बहरोड़ नगर पालिका बर्डोद के ढिश क्षेत्र के हरिजन बस्ती में पानी की समस्या के समाधान के लिए पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज द...
26/07/2025

#बहरोड़ नगर पालिका बर्डोद के ढिश क्षेत्र के हरिजन बस्ती में पानी की समस्या के समाधान के लिए पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज द्वारा कराई गयी बोरिंग...

बोरिंग का उदघाटन किया भाजपा नेता व DCA,अलवर अध्यक्ष मोहित यादव और सुनील भारद्वाज ने...

रोडवाल निवासी करण सिंह बने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघठन के महामंत्री।अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बो...
26/07/2025

रोडवाल निवासी करण सिंह बने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघठन के महामंत्री।

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ के हुआ चुनाव में बहरोड़ के रोडवाल निवासी करण सिंह यादव लगातार तीसरी बार महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए ।

यादव का पूरा पैनल चुनाव जीत गया, इससे पहले यादव को संघ के विभिन्न पदों पर काम करने का लंबा अनुभव रहा है। यादव बोर्ड में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे है।

 #बहरोड़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान में स्थानीय संघ बहरोड और नीमराना का राज्य पुरस्...
25/07/2025

#बहरोड़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान में स्थानीय संघ बहरोड और नीमराना का राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण आवासीय शिविर रिवाला धाम, सोतानाला में किया जा रहा है, कार्यक्रम का समापन 28 जुलाई को किया जावेगा।

कैंप का उद्घाटन धाम के महंत गणेशानंद महाराज व जैनपुरबास उच्च माध्यमिक विधालय की प्रिंसिपल अंशु यादव द्वारा ध्वजरोहण कर किया गया। संघ की सचिव रेणुका यादव ने बताया कि इस राज्य पुरस्कार कैंप में कुल 146 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इस कैंप में स्काउट गाइड 5 दिन लगातार रहकर बैजों के बारे में ट्रेसल,सैल्टर,पोर्टेबल फ्लैग,स्टैंड,हाइक प्राथमिक उपचार, मैपिंग,दिशा ज्ञान विभिन्न प्रकार के नोडस,लॉग बुक आदि का प्रशिक्षण दिया जावेगा।

इस दौरान स्थानीय संघ बहरोड से प्रधान घनश्याम योगाचार्य,संतलाल, सतपाल,राजेश, राजरूप,प्रदीप, राजकुमार,रतिराम,अनिल,संजय, मुस्कान,रमनदीप कौर,प्रवीण यादव, नीमराना से रजनी शर्मा,ताराचंद यादव, प्रियंका,सुरेश,सर्विस रोवर के रूप में विश्वास,विपिन,महेश,हितेश,अमन, अंकित और सर्विस रेंजर के रूप में तमन्ना शशि,रोशन लाल बाल विकास हमींदपुर सहित स्थानीय संघ बहरोड के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए अलवर टीम चयन ट्रायल 27 जुलाई रविवार को ।  #अलवर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA )...
25/07/2025

राज्य स्तरीय अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए अलवर टीम चयन ट्रायल 27 जुलाई रविवार को ।

#अलवर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA ) द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलवर टीम के चयन के लिए ट्रायल 27 जुलाई रविवार को एल आई ई टी लॉर्ड्स मैदान चिकानी रोड अलवर में आयोजित की जाएगी । भाजपा नेता व अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि जिले के खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वो अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ 27 जुलाई रविवार को सुबह 7 बजे लॉर्ड्स एकेडमी चिकानी पहुँच कर ट्रायल दे सकते हैं ।
सभी खिलाड़ियों को अपने सभी ओरिजनल दस्तावेजों के साथ साथ सभी दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है ।
इस ट्रायल में वो ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 2006 या उसके बाद हुआ हो । इच्छुक खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, डिजिटल मूलनिवास, अंतिम 3 साल की मार्कशीट, स्वयं का आधार कार्ड और माता पिता का आधारकार्ड लाना अनिवार्य है।

Mohit Yadav

25/07/2025

#झालावाड़ जिले के पिपलोदी,मनोहर थाना में विद्यालय भवन की छत गिरी, करीब 60 से अधिक बच्चे दबे,
5-6 बच्चों की मौत की आ रही खबर,

JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी, घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC लाया जा रहा

24/07/2025

#जयपुर छत, पेड़, झाड़ियों के बीच लंगर डालकर चोरी करने वालों को भी देख रही है बिजली विभाग की तीसरी आँख....

हुआ हाइटेक, अब ड्रोन से पकड़ रहे बिजली चोरों को...

24/07/2025

#भिवाड़ी एरिया डोमिनेशन के तहत 22 टीमों ने 114 स्थानों पर दबिश देकर 109 मुल्ज़िम किये गिरफ्तार....

23/07/2025

#बहरोड कदम्ब फाउंडेशन द्वारा राधा कृष्ण गौशाला में किया गया " एक कदम पशु कल्याण की ओर " कार्यक्रम..

.foundation #

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustani News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustani News Network:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share