जाटव समाज तिजारा

जाटव समाज तिजारा �� जय भीम ��

भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस 28000 अमानवीय पेशवाई सेना को एक रात में ध्वस्त करने वाले 500 नागवंशीय महान शूरवीर योद्धाओ को तथ...
01/01/2025

भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस

28000 अमानवीय पेशवाई सेना को एक रात में ध्वस्त करने वाले 500 नागवंशीय महान शूरवीर योद्धाओ को तथा उनके अतुलनीय शौर्य को शत शत नमन
🙏🙏🌺🌺🌺🌹💐💐💐💙💙🇪🇺🇪🇺🎊🎊
समस्त देशवासियों को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस की हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन
#जयभीम #भीमा_कोरेगांव #शौर्य_दिवस

युवा 💙 दिलों की धड़कन बहुजन हृदय सम्राट युवाओं के प्रेरणास्रोत 85% काॅम के हर दुख तकलीफ में साथ देने वाले हम सबके मार्गद...
03/12/2024

युवा 💙 दिलों की धड़कन बहुजन हृदय सम्राट
युवाओं के प्रेरणास्रोत 85% काॅम के हर दुख तकलीफ
में साथ देने वाले हम सबके मार्गदर्शक भीम आर्मी चीफ, आजाद समाज पार्टी के #राष्ट्रीय_अध्यक्ष व
नगीना लोकसभा सांसद आदरणीय बड़े भाई Chandra Shekhar Aazad जी को उनके #जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक मंगलकामनाएं🎂🎂🎉🎉💐🌹👑👑🎊🎊🌹

🙏☸️चलो बुद्ध की ओर☸️🙏आज के दिन 14 अक्टूबर 1956 कोबाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी ने जाति विहीन एवं वर्ण विहीन समाज की स...
14/10/2024

🙏☸️चलो बुद्ध की ओर☸️🙏

आज के दिन 14 अक्टूबर 1956 को
बाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी ने जाति विहीन एवं वर्ण विहीन समाज की स्थापना के लिए अपने 5 लाख अनुयाइयो के साथ दीक्षाभूमि #नागपुर में #बौद्ध_धम्म ग्रहण किया था।🙏🙏💙🇪🇺☸️☸️
#नमों_बुद्धाय ीम
#धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की सभी देशवासियों को
बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक मंगलकामनाएं

🙏🙏  #नमो_बुद्धाय ☸️☸️🙏🙏  #जयभीम 💙🇪🇺🙏🙏  ्राट_अशोक ☸️☸️आप सभी देशवासियों को  #अशोक_विजयदशमी और  #धम्म_चक्र परिवर्तन की बहु...
12/10/2024

🙏🙏 #नमो_बुद्धाय ☸️☸️🙏🙏 #जयभीम 💙🇪🇺
🙏🙏 ्राट_अशोक ☸️☸️
आप सभी देशवासियों को #अशोक_विजयदशमी और #धम्म_चक्र परिवर्तन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक मंगलकामनाएं 🙏🙏🌺🌺💐💐💙💙🇪🇺🇪🇺

अशोक विजयदशमी बौद्धों का पवित्र त्यौहार है।
“अशोक विजयदशमी” सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन तक मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी। ऐतिहासिक सत्यता है कि महाराजा अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद हिंसा का मार्ग त्याग कर बौद्ध धम्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। बौद्ध बन जाने पर वह बौद्ध स्थलों की यात्राओं पर गए। तथागत गौतम बुद्ध के जीवन को चरितार्थ करने तथा अपने जीवन को कृतार्थ करने के निमित्त हजारों स्तूपों ,शिलालेखों व धम्म स्तम्भों का निर्माण कराया।सम्राट अशोक के इस धार्मिक परिवर्तन से खुश होकर देश की जनता ने उन सभी स्मारकों को सजाया संवारा तथा उस पर दीपोत्सव किया। यह आयोजन हर्षोलास के साथ 10 दिनों तक चलता रहा, दसवें दिन महाराजा ने राजपरिवार के साथ पूज्य भंते मोग्गिलिपुत्त तिष्य से धम्म दीक्षा ग्रहण की। धम्म दीक्षा के उपरांत महाराजा ने प्रतिज्ञा की, कि आज के बाद मैं शास्त्रों से नहीं बल्कि शांति और अहिंसा से प्राणी मात्र के दिलों पर विजय प्राप्त करूँगा। इसीलिए सम्पूर्ण बौद्ध जगत इसे अशोक विजय दशमी के रूप में मनाता है।

अशोक विजयदशमी के अवसर पर ही 14 अक्टूबर 1956. के दिन डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ने नागपुर की दीक्षाभूमि पर अपने 500,000(5 लाख) समर्थको के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की शरण में आये और बौद्ध धर्म ग्रहण किया ,इस कारण इस दिन को” धम्म चक्र परिवर्तन” दिवस के रूप में भी मनाया जाता है

राजनीति के रसायनशास्त्री, करोड़ो बहुजनों के मसीहा, बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीरामजी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत् श...
09/10/2024

राजनीति के रसायनशास्त्री, करोड़ो बहुजनों के मसीहा, बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीरामजी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन।
🙏🙏🌺🌹💐🌺🌹💐💙🇪🇺
एड. Chandra Shekhar Aazad जी
सांसद नगीना लोकसभा उ-प्र
राष्ट्रीय अध्यक्ष : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।
17/09/2024

सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

सोहना में आपके अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए आ रहे हैं!22 सितंबर 2024, दोपहर 1 बजेविशाल चुनावी जनसभा - अनाज मंडी, ...
17/09/2024

सोहना में आपके अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए आ रहे हैं!
22 सितंबर 2024, दोपहर 1 बजे
विशाल चुनावी जनसभा - अनाज मंडी, सोहना
मुख्य अतिथि: मा. चंद्रशेखर आज़ाद जी
आइए, एकजुट होकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन दें।
विनेश गुर्जर घाटा, प्रत्याशी विधानसभा सोहना-तावड़
आपका समर्थन, हमारा विश्वास!
#सोहनातावड़ू

 ितंबर_चलो_दिल्ली  #इंदिरा_गांधी_स्टेडियम_चलोमहारैली 11 सितम्बर 2024 सुबह - 09:00 बजेस्थान : इंदिरा गाँधी स्टेडियम, आई.ट...
10/09/2024

ितंबर_चलो_दिल्ली #इंदिरा_गांधी_स्टेडियम_चलो
महारैली 11 सितम्बर 2024 सुबह - 09:00 बजे
स्थान : इंदिरा गाँधी स्टेडियम, आई.टी.ओ. के पास, नई दिल्ली

11 सितम्बर 2024 को "इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम" में होने वाली "महा रैली" में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के लिए दिशा-निर्देशः

• पैदल आने वाले साथी "इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम" के गेट नंबर 16 से प्रवेश करें।

• निजी वाहनों से आने वाले साथी "इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम" के गेट नंबर 16 से अपने वाहनों के साथ प्रवेश करें।

• मेट्रो से आने वाले साथी मैजेंटा लाइन की मेट्रो द्वारा "इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम" के निकटवर्ती मेट्रो स्टेशन आई.टी.ओ. से गेट नंबर २ या ५ से बाहर निकलकर स्टेडियम के गेट नंबर 16 से प्रवेश करें।

• गूगल मैप पर "Gate No. 16, IG Indoor Stadium" सर्च करें।

🙏🙏 जय भीम 💙🇪🇺 साथियों ✊✊ मैदान बदल गया तो क्या हुआ पहुंचना तो दिल्ली ही है!दिल्ली चलो दिल्ली चलो इंदिरा गांधी स्टेडियम म...
10/09/2024

🙏🙏 जय भीम 💙🇪🇺 साथियों ✊✊
मैदान बदल गया तो क्या हुआ पहुंचना तो दिल्ली ही है!

दिल्ली चलो दिल्ली चलो इंदिरा गांधी स्टेडियम महारैली 11/09/2024
सुबह 7:00 अंबेडकर चौक तिजारा से बस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद भाई चन्द्रशेखर आजाद जी की महारैली Sc St समाज के आरक्षण हित में संविधान बचाओ महारैली इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में रखा गया है

आप सभी से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महारैली को सफल बनाएं अतः बढ़ चढ़कर भाग ले समय का विशेष ध्यान रखें

निवेदक समस्त
एससी एसटी समाज तिजारा जय भीम जय संविधान

संपर्क सूत्र . 8233381357,9887311301

#इंदिरा_गांधी_स्टेडियम_चलो

स्थान - इन्दिरा गांधी स्टेडियम ITO के पास नई दिल्ली

"हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं।" ितंबर_चलो_दिल्ली
08/09/2024

"हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं।"
ितंबर_चलो_दिल्ली

11 सितंबर दिल्ली के राम लीला मैदान में इंंतज़ार करूंगा, आरक्षण बचाने की लड़ाई में बड़ी संख्या में जुड़े SC, ST समाज..।~ ...
06/09/2024

11 सितंबर दिल्ली के राम लीला मैदान में इंंतज़ार करूंगा, आरक्षण बचाने की लड़ाई में बड़ी संख्या में जुड़े SC, ST समाज..।

~ चंद्रशेखर आज़ाद, सांसद नगीना

Address

Alwar

Telephone

+917688870714

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जाटव समाज तिजारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जाटव समाज तिजारा:

Share