Samarth Lal Meena Prithvipura

Samarth Lal Meena Prithvipura Hello friends this page for only information & learning point. Please like, share & follow this page and support us.

01/08/2025

PM Kisan सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 August को 11 बजे जारी की जायेगी।

एक औरत कभी दूसरी औरत बर्दास्त नहीं कर सकती और एक मर्द कभी दूसरा आदमी बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए जिंदगी में कभी भी वह ती...
29/07/2025

एक औरत कभी दूसरी औरत बर्दास्त नहीं कर सकती और एक मर्द कभी दूसरा आदमी बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए

जिंदगी में कभी भी वह तीसरा इंसान मत बनना जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच का खूबसूरत रिश्ता टूट जाए वरना बाद में उस रिश्ते की सजा कुदरत आपसे जरुर वसूल करेगा क्या आप मेरी बात से सहमत है

 #पंचायती_राज_चुनाव 2025 को लेकर  #राज्य_निर्वाचन_आयोग ने  #पंच_सरपंचों को चुनाव के समय  #आवंटित होने वाले चुनाव चिन्हों...
29/07/2025

#पंचायती_राज_चुनाव 2025 को लेकर #राज्य_निर्वाचन_आयोग ने #पंच_सरपंचों को चुनाव के समय #आवंटित होने वाले चुनाव चिन्हों की लिस्ट जारी की।

झालावाड़ ज़िले में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।ईश्वर से प्रार्थना है घायल बच्चों को पूर...
25/07/2025

झालावाड़ ज़िले में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

ईश्वर से प्रार्थना है घायल बच्चों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल मिले।

ॐ शांति 🙏🏻

25/07/2025

कोई किसी का नहीं होता जब मन भर जाता है ना लोग बात करना तो दूर याद करना भी भूल जाते हैं..!
SLMeena

25/07/2025

एक महत्वपूर्ण जानकारी....

एक कान की आत्मकथामैं कान हूँ........हम दो हैं...👂👂 दोनों जुड़वां भाई...लेकिन...........हमारी किस्मत ही ऐसी है....कि आज तक...
24/07/2025

एक कान की आत्मकथा

मैं कान हूँ........
हम दो हैं...👂👂
दोनों जुड़वां भाई...

लेकिन...........
हमारी किस्मत ही ऐसी है....
कि आज तक हमने एक दूसरे को देखा तक नहीं ।

पता नहीं..
कौन से श्राप के कारण हमें विपरित दिशा में चिपका कर भेजा गया है ।
दु:ख सिर्फ इतना ही नहीं है...
हमें जिम्मेदारी सिर्फ सुनने की मिली है......

गालियाँ हों या तालियाँ..,
अच्छा हो या बुरा..,
सब हम ही सुनते हैं...

धीरे धीरे हमें खूंटी समझा जाने लगा...
चश्मे का बोझ डाला गया,
फ्रेम की डण्डी को हम पर फँसाया गया...
ये दर्द सहा हमने...

क्यों भाई..???

चश्मे का मामला आंखो का है
तो हमें बीच में घसीटने का
मतलब क्या है...???

हम बोलते नहीं
तो क्या हुआ,
सुनते तो हैं ना...

हर जगह बोलने वाले ही क्यों आगे रहते है....???

बचपन में पढ़ाई में
किसी का दिमाग
काम न करे तो
मास्टर जी हमें ही मरोड़ते हैं ।

जवान हुए तो
आदमी,औरतें सबने सुन्दर सुन्दर लौंग,बालियाँ, झुमके आदि बनवाकर हम पर ही लटकाये...!!!

छेदन हमारा हुआ,
और तारीफ चेहरे की ...!

और तो और...
#श्रृंगार देखो...
आँखों के लिए काजल...
मुँह के लिए क्रीमें...
होठों के लिए लिपस्टिक...
हमने आज तक कुछ माँगा हो तो बताओ...

कभी किसी कवि ने, शायर ने
कान की कोई तारीफ की हो तो बताओ...
इनकी नजर में आँखे, होंठ, गाल,ये ही सब कुछ है...

हम तो जैसे किसी मृत्युभोज की
बची खुची दो पूड़ियाँ हैं..,
जिसे उठाकर चेहरे के साइड में चिपका दिया बस...

और तो और,

कई बार बालों के चक्कर में हम पर भी कट लगते हैं...
हमें डिटाॅल लगाकर पुचकार दिया जाता है...

बातें बहुत सी हैं,
किससे कहें...???

कहते है दर्द बाँटने से मन हल्का
हो जाता है...

आँख से कहूँ तो वे आँसू टपकाती हैं..
नाक से कहूँ तो वो बहती है...
मुँह से कहूँ तो वो हाय हाय करके रोता है...

और बताऊँ...

पण्डित जी का जनेऊ,
टेलर मास्टर की पेंसिल,
मिस्त्री की बची हुई गुटखे की पुड़िया
मोबाइल का एयरफोन सब हम ही सम्भालते हैं..
और तो और,गांवों में तो आधी बीडी पिकर बची हुई
आधी बीडी भी लोग हमारी दरार में फंसा देते है
और अंत में इतना सहने के बाद भी कान का कच्चा बता कर हमारी इज्जत मिट्टी पलीद कर दी जाती हैं 😞

With Kavita Meena  – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
23/07/2025

With Kavita Meena – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

मोबाइल की सबसे बड़ी देन क्या है? कभी इस बात पर विचार किया है? मेरी नजर मे मोबाइल की सबसे बड़ी देन है टेंशन। कोई हजार किल...
22/07/2025

मोबाइल की सबसे बड़ी देन क्या है? कभी इस बात पर विचार किया है? मेरी नजर मे मोबाइल की सबसे बड़ी देन है टेंशन। कोई हजार किलोमीटर दूर रह कर कमा रहा है। घर से फ़ोन आता है बच्चे की अंगुली को चोट लग गई। आज गाय ने दूध नही दिया। आज आपकी माँ ने मुझे खरी खोटी सुनाई। एक एक स्टेट्स लगा कर सौ जनो का एक साथ दिमाग खराब कर दो। एक सोसल मीडिया पोस्ट डाल कर हजारों लोगों का एक साथ दिमाग खराब कर दो। रिश्तों मे धोख़ा ज्यादा होना भी मोबाइल की देन है। रिश्ते टूटने का एक प्रमुख कारण भी मोबाइल है। दो मिनिट मे सारी खबर रिश्तेदारों तक पहुँच जाती है। जब मोबाइल नही था सचमुच मे टेंशन बहुत कम थी। सहमत हो तो Like, Share & flow करे।
धन्यवाद

हम उस  #जमाने के हैं जब रोते हुए को  #चुप कराने के लिए  #दोबारा पीटा जाता था!...
22/07/2025

हम उस #जमाने के हैं जब रोते हुए को #चुप कराने के लिए #दोबारा पीटा जाता था!...

🧡 मार्मिक हृदयस्पर्शी कहानी:-             पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था। वह ...
21/07/2025

🧡 मार्मिक हृदयस्पर्शी कहानी:-

पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था। वह अकेला बैठा पुरानी यादों में खोया था कि अचानक उसे पत्नी का लिखा पत्र मिला। पत्र में लिखा था-

प्रिय पतिदेव

मुझे पता चल चुका है कि मुझे कैंसर है और वह भी अंतिम स्टेज में चल रहा है। मैं यह भी जानती हुँ कि मेरे पास अब बहुत कम दिन बचे हैं।

मुझे यह भी पता है कि आपने मेरे इलाज में अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी है।सारे गहने बिक चुके हैं। कितनी मेहनत से बचत कर के जो प्लॉट हमने खरीदा था वह भी मेरी बीमारी की भेंट चढ़ चुका है।

आप क्या समझते थे कि आप यदि ये सारी बातें मुझे नहीं बताओगे तो क्या मुझे पता नहीं चलेगा?

मैं आपकी अर्धांगिनी हूँ। मैंने जिंदगी के 12 साल आपके साथ गुजारे हैं। मैं आपके चेहरे को पढ़कर जान जाती हूँ कि
आप किस हालत में हो मगर मेरी मजबूरी तो देखिए कि मैं आपके आंसू भी नही पोंछ सकती।

आप अकेले में जब रोते हो तब छुप कर देखती हूँ और फिर खुद भी रोती हूँ। कमबख्त जिंदगी हमें किस मोड़ पर ले आयी है? हम एक दूसरे का दर्द भी नहीं
बाँट सकते। एक दूसरे के आंसू भी नहीं पोंछ सकते।

आप समझते हैं कि आपको रोते देख कर मैं कमजोर पड़ जाऊंगी, इधर मैं नही चाहती आप कमजोर पड़े। कितनी बेगानी हो गई हूं न मैं? आपकी उदासी का कारण भी आपसे नहीं पूछ सकती!

आज कल सब जान पहचान वाले मिलने आ रहे हैं। शायद अब मैं एक दो दिन की ही मेहमान हूँ। शायद मेरी यात्रा पूरी हो चुकी है। ये कैसा बुलावा है जिसका मुझे पहले से पता है?

मुझे मरने से डर नहीं लगता।
मुझे डर लगता है कि आप कैसे सह पाओगे मेरी जुदाई ? शाम को घर आते ही मुझे तलाश करते हो। मगर अब मैं घर में नही मिलूंगी।

कलेजा मजबूत कर लेना। जानती हूं कि आपके लिए बहुत मुश्किल होगा मुझे भुलाना। मैं दो दिन मायके चली जाती हूँ तो पीछे-पीछे चले आते हो। अब तो हमेशा के लिए बुलावा आ गया है। हाथ और साथ दोनों छोड़ कर जा रही हूँ। मगर आप हिम्मत मत हारना।

बच्चे अभी बहुत छोटे हैं ,उनसे कहना मम्मी भगवान के पास गयी है। जल्दी
लौट कर आएगी। मेरे चले जाने के बाद बिल्कुल भी मत रोना। कलेजे को पत्थर कर लेना।

आप मुझसे कहा करते थे ना कि मैं बहुत डरपोक हूँ , बात बात पर रो पड़ती हूँ ।अब देखो ना आपकी पत्नी कितनी मजबूत हो गयी है! दुनिया से विदा होने वाली है, रात दिन दर्द को लेकर जी रही है। मगर एक बार भी नही रोयी।

हमारे साथ का सफर बहुत छोटा रहा, मगर क्या करूँ अब साथ नहीं दे पाऊंगी।
इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।
मेरे सारे नखरे उठाने के लिए शुक्रिया।
मुझे टूट कर चाहने के लिए शुक्रिया।
जानती हूं आपको मेरी लत लगी हुई है भुलाना बहुत मुश्किल है। मगर आपको खुद को सम्भालना ही होगा। मैं रोज आसमान से देखा करूँगी।

आप टाइम पर नहाना, टाइम पर खाना खा लेना क्योंकि आपको ये सब याद दिलाने के लिए आपकी पत्नी अब नहीं होगी।
अब मैं ना रहूँगी, अब आलस करना छोड़ देना। जब तक मैं थी आप घर की हर चिंताओं से मुक्त थे। मुझे दोनों बच्चों की तरह आपका भी ख़याल रखना पड़ता था मगर अब आप बच्चा बनना छोड़ देना ।
अब रूठना छोड़ देना क्योंकि आपको मनाने के लिए अब आपकी पत्नी नहीं रहेगी।
अब टूटना भी छोड़ देना क्योंकि आपकी हिम्मत बंधाने के लिए आपकी पत्नी नहीं होगी।

अय जिंदगी!
तेरे सफर में इतने गम क्यों है?
जो जीना ही नहीं चाहते
उनकी तू बहुत लंबी है
मगर जो जीना चाहते है
उनकी सांसे इतनी कम क्यों है?
अय जिंदगी
तेरे सफर में...

मुझसे अब और नहीं लिखा जाता। हाथों में दम बिल्कुल भी नहीं है फिर भी मैं लिख रही हूँ। आप दो दिन से सोये नहीं थे इसलिए आज गहरी नींद में सो रहे हो अत: मुझे लिखने का वक़्त मिल गया। मगर अब मैं लिखना बन्द करके आपको थोड़ा सा निहारना चाहती हूँ। पता नहीं सुबह उठूं या ना उठूं? आज आखरी बार आपके हाथों का तकिया बना कर सोना चाहती हूँ। आपके सीने से कान लगाकर आपकी धड़कनों में खोना चाहती हूं....!!




Address

Alwar
Alwar
301406

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samarth Lal Meena Prithvipura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share