08/03/2023
नगर अमानगंज में बंदरों का आतंक।
नगर अमानगंज में 2- 3 दिनों से बंदरो ने आतंक मचा रखा है, सूचना के अनुसार 4 - 5 बंदर जंगल से भागकर नगर आ गए हैं
नगर के कन्या हाई स्कूल पुराना बस स्टैंड के पास उत्पाद मचाते हुए , हमारे संवादाता ने तस्वीर कैद की।
प्रशासन से अनुरोध है कि यह आतंक बड़े उससे पहले जल्द ही इन्हें नगर से दूर भेजा जाए ।