16/08/2025
कहुआ की बेटी को न्याय के मामले में मुख्यमंत्री को प्रबुद्ध समाज ने दिया ज्ञापन
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग
आक्रोश
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग
अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में एक परिवार से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
घटना 10 अगस्त को शाम 3:30 बजे की है। एक व्यक्ति अपनी मां और बहन के साथ इनायत नगर बाजार से दवा लेकर ई-रिक्शा में लौट रहा था। अस्थना गांव के पास राजेश सिंह, संजय सिंह, चंदन सिंह, राजवीर सिंह और आशीष सिंह ने महिंद्रा थार से ई-रिक्शा को रोका। आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की।
आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। फॉर्च्यूनर से आए 5-6 लोगों ने भी परिवार को मारा-पीटा। आरोपियों ने पीड़ित की बहन की सोने की चेन भी छीन ली। इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्रबुद्ध समाज के लोगों का आरोप है कि आरोपी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं। उनकी कोई वैध आय नहीं है। समाज के लोगों ने एसडीएम से आरोपियों की जमीन की पैमाइश की मांग की है। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
एसडीएम मिल्कीपुर ने कहा कि जमीन की पैमाइश के लिए टीम गठित की जाएगी। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी और उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
इस मौके पर अमित मिश्रा, हरिश्चंद्र द्विवेदी, सुधाकर पांडेय, पंकज शुक्ला, अंकित पाण्डेय, अखिलेश दूबे, अभिषेक तिवारी, बृजेश मिश्रा, अनुपम पाण्डेय, अभिमन्यु मिश्र, अमित , दिवाकर पाण्डेय, गजराज मिश्रा, उमाशंकर दुबे, सुधीर तिवारी, नितिन पाठक समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध समाज के लोग मौजूद रहे।