अयोध्या न्यूज़

अयोध्या न्यूज़ खबरें सबसे तेज, यदि आप के पास कोई बीडियो खबर है तो 9451728335 पर वाटसप करें

देवई गाँव में हुई घटना में नौ नामजद समेत दस अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जआरोपी तीन गाँव के है मौके से चार...
17/08/2025

देवई गाँव में हुई घटना में नौ नामजद समेत दस अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आरोपी तीन गाँव के है मौके से चार मोटरसाइकिल बरामद घायल की हालत गंभीर
गाँव में पुलिस बल तैनात आरोपीयों के धर पकड़ के लिए पुलिस ने बनाई टीम
सोसलमिडिया पोस्ट बनी घटना का कारण पोस्ट करने वाले के घर बीमार को देखने गये पडोसी को ही दबंगों ने किया लहुलुहान

17/08/2025

7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें: राहुल गांधी पर CEC ने साधा निशाना

17/08/2025

रौनाही थाना क्षेत्र के देवई गाँव में हुई घटना में मुकदमा दर्ज
तीन हिरासत में। पीड़ित को जिलाअस्पताल भेजा गया
पीड़ित का पुत्र

17/08/2025

सोसलमिडिया पर पोस्ट को लेकर सुबह सुबह बड़ी संख्या में एक परिवार पर हमला एक ब्यक्ति लहुलुहान अवैध हथियारों का प्रर्दशन सूचना पर पहुंची रौनाही थाने की पुलिस घायल के ऐमबुलेंस को भी रोकने का प्रयास बड़ी संख्या में मोटर साइकिल छोड़ कर भागे हमलावर गाँव में तनाव पुलिस को दी गई तहरीर मुकदमा दर्ज पुलिस ने बनाई टीम अब तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी खुफिया एजेंसी फेल इतनी बड़ी घटना से लोग हतप्रभ
रौनाही थाना क्षेत्र के देव ई गाँव का मामला
अयोध्या।
सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने पर विवाद बढ़ा। दूसरे गांव के कई दर्जन युवकों ने इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक के घर पर बोला हमला। हमले में कई लोगे के घायल होने को खबर,बुरी तरीके से लहूलुहान हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वॉयरल। गांव में दहशत क़ायम करने को लेकर अवैध हथियारों के प्रदर्शन का भी आरोप, दूसरे गांव के युवक द्वारा इंस्टाग्राम की पोस्ट को डिलीट करने की बात ना मानने पर बढ़ा विवाद। रौनाही थाना क्षेत्र के देवई गाँव का मामला ,बगल के गाँव के लोगों ने एकजुट होकर किया हमला। एक व्यक्ति को गंभीर चोट ,ग्रामीणों के आने पर भागे हमलावर कई मोटरसाइकिल छोड़ कर भागे हमलावर, पीड़ित पक्ष के सूचना पर पहुंची पुलिस गांव में,रौनाही थाने में दी जा रही तहरीर,तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त फोर्स की की गई तैनाती।

16/08/2025

कहुआ की बेटी को न्याय के मामले में मुख्यमंत्री को प्रबुद्ध समाज ने दिया ज्ञापन
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग
आक्रोश
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग
अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में एक परिवार से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
घटना 10 अगस्त को शाम 3:30 बजे की है। एक व्यक्ति अपनी मां और बहन के साथ इनायत नगर बाजार से दवा लेकर ई-रिक्शा में लौट रहा था। अस्थना गांव के पास राजेश सिंह, संजय सिंह, चंदन सिंह, राजवीर सिंह और आशीष सिंह ने महिंद्रा थार से ई-रिक्शा को रोका। आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की।

आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। फॉर्च्यूनर से आए 5-6 लोगों ने भी परिवार को मारा-पीटा। आरोपियों ने पीड़ित की बहन की सोने की चेन भी छीन ली। इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रबुद्ध समाज के लोगों का आरोप है कि आरोपी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं। उनकी कोई वैध आय नहीं है। समाज के लोगों ने एसडीएम से आरोपियों की जमीन की पैमाइश की मांग की है। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

एसडीएम मिल्कीपुर ने कहा कि जमीन की पैमाइश के लिए टीम गठित की जाएगी। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी और उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
इस मौके पर अमित मिश्रा, हरिश्चंद्र द्विवेदी, सुधाकर पांडेय, पंकज शुक्ला, अंकित पाण्डेय, अखिलेश दूबे, अभिषेक तिवारी, बृजेश मिश्रा, अनुपम पाण्डेय, अभिमन्यु मिश्र, अमित , दिवाकर पाण्डेय, गजराज मिश्रा, उमाशंकर दुबे, सुधीर तिवारी, नितिन पाठक समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध समाज के लोग मौजूद रहे।

घरेलू सामानों पर भारी छूटविज्ञापन
15/08/2025

घरेलू सामानों पर भारी छूट

विज्ञापन

 #विज्ञापन  #अयोध्या
15/08/2025

#विज्ञापन #अयोध्या

14/08/2025

*एनडीए में टूट.!*
बिहार;

*चिराग पासवान ने कर दिया ऐलान, अब वह नहीं हैं एनडीए के साथ, बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे.*

14/08/2025

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14/08/2025

भारत में चुनावी विवादों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईवीएम खोली गई और वोटों की गिनती की गई। यह मामला हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखु गांव के पंचायत चुनाव से जुड़ा है। यहां सरपंच पद के चुनाव में विवाद हुआ था, जिस पर कोर्ट ने खुद हस्तक्षेप किया और चुनावी रिकॉर्ड सहित ईवीएम की गिनती का आदेश दिया। इस पूरी प्रक्रिया में दोनों पक्ष मौजूद थे और गिनती का वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। जांच में यह पाया गया कि हारे हुए प्रत्याशी को जीत मिली है। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार की सुरक्षा व वांछित अभियुक्तों की 24 ...
14/08/2025

सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार की सुरक्षा व वांछित अभियुक्तों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की

मिल्कीपुर
सपा सांसद अवधेश प्रसाद इनायतनगर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव गुरुवार को पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों ने सांसद अवधेश प्रसाद को घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 3:30 बजे अपने बैटरी ई- रिक्शा से बहन की दवा करा कर अपनी मां के साथ इनायत नगर बाजार से घर आ रहे थे। इनायत नगर गदुरही संपर्क मार्ग के राजाराम का पुरवा गांव की निकट थार गाड़ी सवार राजेश सिंह गाड़ी ओवरटेक करके आगे लगा दिया और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे कुछ ही देर में अपने अन्य साथियों को फॉर्च्यूनर गाड़ी से बुला लिया सब लोगों ने मारा पीटा बहन के साथ अश्लील था की मां को ही मारा लोगों के आने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। पुलिस ने चार बार तहरीर बदलवाया उसके बाद मुकदमा लिखा गया जबकि थार गाड़ी को मुकदमे से अलग कर दिया फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में लावारिस बताकर में थार गाड़ी को भी थाने में रखा है।
जानकारी के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिसमें बहन,बेटियां व आमजनमानस सुरक्षित नहीं हैं।इनायत नगर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना जिसमें बहन,बेटियों के साथ अभद्रता,छेड़छाड़ व मारपीट की गई इस बात का संकेत है कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है और गुंडो,माफियाओं का राज चल रहा है।सांसद अवधेश प्रसाद ने उच्चाधिकारियों अधिकारियों से मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाई जाने व घटना में शामिल शेष अन्य आरोपियों की24घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही साथ आरोपियों की अवैध संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।सांसद ने कहा कि आरोपी दबंग व माफिया किस्म के व्यक्ति हैं इसलिए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर सपा प्रवक्ता लवलेश पाण्डेय सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, कुंवर बहादुर सिंह ,छोटे लाल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल,जिला सचिव आजाद सिंह चौहान,शशांक शुक्ला समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Address

Amaniganj

Telephone

+919451728335

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अयोध्या न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अयोध्या न्यूज़:

Share