Banka Meri Jaañ

  • Home
  • Banka Meri Jaañ

Banka Meri Jaañ किसी भी तरह की जानकारी के लिए मैसेज् करें

26/07/2025

हमरो फस्ट ब्लॉग छीके ताबड़तो तोड़ लाइक करो
#बांका #अमरपुर

10/12/2024
महादेवपुर महादेवपुर में हो रहे श्रीराम कथा में भक्तो का जनसैलाब जो जो नज़दीक में हैं जरूर जाए देखने  जय श्री राम
18/10/2023

महादेवपुर महादेवपुर में हो रहे श्रीराम कथा में भक्तो का जनसैलाब जो जो नज़दीक में हैं जरूर जाए देखने
जय श्री राम

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के सातपट्टी, चटमाडीह निवासी स्व. रणजीत प्रसाद सिंह के सबसे छोटे पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह क...
18/10/2023

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के सातपट्टी, चटमाडीह निवासी
स्व. रणजीत प्रसाद सिंह के सबसे छोटे पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह के द्वारा
नवरात्रि के प्रथम पूजा से शुरू हुए
दस दिनों (दशमी) के हठयोग के संकल्प को मां दुर्गे दुर्गतिनाशिनी शक्ति प्रदान करे।🙏🙏 जय माता रानी 🚩👌जय भवानी

Post credit-Anmol Singh Rajput

आज आपको यह सूचित करते हुए हमारी आंखें नम है।पकरिया का एक लाल आज हम सब को, पूरे देश को रुलाते हुए अंतिम यात्रा पर निकल गय...
11/09/2023

आज आपको यह सूचित करते हुए हमारी आंखें नम है।
पकरिया का एक लाल आज हम सब को, पूरे देश को रुलाते हुए अंतिम यात्रा पर निकल गया ।
और हमें गर्व करने के लिए पीछे छोड़ दिया।😢
धन्य है वो माता पिता जिन्होंने इतने होनहार, महावीर, अदम्य साहस के धनी , आत्म विश्वास से भरपूर , और देश के खातिर कुर्बान हो जाने वाला सपूत को जन्म दिया।🙏
अपार दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की आज शंभूगंज थाना के #पकड़िया गांव के होनहार वीर सपूत सौरभ_शर्मा जो कि श्रीनगर के रजौली सेक्टर में तैनात थे आज अपनी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए 😢यह खबर सुन कर पकरिया समेत पूरे जिले में दुःख का माहौल है😢 पकरिया के लिए अपूर्ण क्षति है😢
मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं की मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देll 🙏
और शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की अपार शक्ति दे! ॐ शांति। 🙏

बांका लोकसभा की भावी सांसद श्रेयसी सिंह दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐
29/08/2023

बांका लोकसभा की भावी सांसद श्रेयसी सिंह दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता U/17 (बालक) 2023 का आज समापन हुआ। फाइनल मैच बांका और मधुबनी के बीच खेला ...
10/08/2023

राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता U/17 (बालक) 2023 का आज समापन हुआ। फाइनल मैच बांका और मधुबनी के बीच खेला गया जिसमें मधुबनी को बांका ने 1-0 से हराया।

मन को रखो सच्चा ईश्वर में रखो श्रद्धा ।, मन होगा अगर चंगा, तो शिव दे देंगे तुम्हें कठोती में गंगा ॥
09/07/2023

मन को रखो सच्चा ईश्वर में रखो श्रद्धा ।

, मन होगा अगर चंगा, तो शिव दे देंगे तुम्हें कठोती में गंगा ॥

गली क्रिकेट के भी अनोखे नियम होते थे। बचपन में इन नियमों को काफी संजीदगी से माना जाता था लेकिन अब इन्हें याद कर चेहरे पर...
25/05/2023

गली क्रिकेट के भी अनोखे नियम होते थे। बचपन में इन नियमों को काफी संजीदगी से माना जाता था लेकिन अब इन्हें याद कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

1-आठ ईंटों का विकेट होगा
पहली बॉल ट्राई बॉल होगी

2-जो बाउंडरी से बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद वापस लेकर आएगा

3-बैटिंग टीम अंपायरिंग करेगी
बॉल दीवार पर डायरेक्ट लगी तो सिक्स और बॉल बाहर गई तो आउट

4-आखिरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है

5-जो बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद लाएगा

5-छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे और उनको लास्ट में खिलाएंगे

6-जब अंधेरा होगा तो बॉल स्लो की जाएगी

7-दीवार को लगकर कैच तो नॉट आउट

8-झाड़ी में बॉल गई तो दो रन डिक्लेयर

9-जीतने वाले को अगली बार पहली बैटिंग

10-बैटिंग नहीं आई तो NO फील्डिंग

11-लगातार तीन बॉल से ज्यादा पर रन नहीं बने तो रिटायर

12-मैच के दौरान अगर घर से बुलावा आ गया तो जा सकते हैं , पारी नहीं कटेगी

13-जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा

#यादें_बचपन_की महादेवपुर Ayush Deo

A perfect day for MS Dhoni and CSK  💛
18/05/2023

A perfect day for MS Dhoni and CSK 💛

ईश्वर  का करिश्मा.....इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।य...
18/05/2023

ईश्वर का करिश्मा.....

इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।
ये लकीरें एक रेडियोएक्टिव लहर की सूरत में मांस पर बनना शुरू होती हैं इन लहरों को भी आकार DNA देता है।
मगर हैरत की बात ये है कि पड़ने वाली लकीरें किसी सूरत में भी पूर्वजों और धरती पे रहने वाले इंसानों से मेल नहीं खातीं।

यानी लकीरें बनाने वाला इस तरह से समायोजन रखता है कि वो खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनियाँ में हैं और जो दुनियाँ में नहीं रहे उनकी उँगलियों में मौजूद लकीरों की शेप और उनके एक एक डिजाइन से अच्छे से परिचित है।

यही वजह है कि वो हर बार एक नए अंदाज का डिजाइन उसके उँगलियों पर बनाकर के ये साबित करता है...
है कोई मुझ जैसा निर्माता?
है कोई मुझ जैसा कारीगर ?
है कोई मुझ जैसा आर्टिस्ट ?
है कोई मुझ जैसा कलाकार ?


हैरानी की सोच इस बात पर खत्म हो जाती है कि अगर जलने से जख्म लगने या किसी वजह से ये फिंगरप्रिंट मिट जाए तो दुबारा हु बहु वही लकीरें जिनमें एक कोशिका की कमी नहीं होती, दोबारा या बार बार जाहिर हो जाती है।

पूरी दुनियाँ मिलकर भी इंसानी उंगली पर अलग अलग लकीरों वाली एक फिंगरप्रिंट नहीं बना सकती।

कोई तो सुपर पावर है जो इस संसार को चला रहा है। वो भी हर एक कररेक्टर अलग अलग!! जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग

बांका जिला के बौंशी  की आन बान शान कुमार सत्यम जी का इंटरव्यू जोश talk पे शुनिये और और अपना प्यार दीजिएNew Interview On ...
25/04/2023

बांका जिला के बौंशी की आन बान शान कुमार सत्यम जी का इंटरव्यू जोश talk पे शुनिये और और अपना प्यार दीजिए
New Interview On Josh Talk Bihar : Get to Know the Journey Behind the Very famous Singer Kumar Satyamm

https://youtu.be/ZkxweL8MaMQ

Address


Telephone

+919267981906

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Banka Meri Jaañ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Banka Meri Jaañ:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share