Inspired Monk

Inspired Monk Content Creator

30/11/2025

भीतर की शक्ति जगाने वाले 4 रहस्य — Meditation Secrets

25/11/2025

कभी-कभी सफर इतना लंबा हो जाता है कि हम खुद पर ही शक करने लगते हैं…
लेकिन याद रखो—थकान तुम्हें रोकने नहीं आई, बल्कि यह बताने आई है कि तुम मंज़िल के और करीब पहुँच चुके हो।

रुकना मत, टूटना मत।
क्योंकि जो चलना नहीं छोड़ता…किस्मत भी उसकी हार नहीं जीत सकती।

आज नहीं तो कल—तुम जीतोगे जरूर। ✨

24/11/2025

“हजारों दीपकों को एक दीपक से जलाया जा सकता है, फिर भी उस दीपक की रोशनी कम नहीं होती।”
जब हम किसी को ज्ञान, प्रेम, दया या मदद देते हैं, तो हमारे भीतर से कुछ कम नहीं होता। उल्टा, हम और अधिक प्रकाशमान हो जाते हैं। जैसे एक दीपक अपनी लौ से हजारों दीपक जला सकता है, फिर भी उसकी रोशनी कम नहीं होती — वैसे ही हमारी अच्छाई, हमारी सकारात्मकता बाँटने से घटती नहीं, बल्कि और बढ़ती है।
इसका मतलब है कि हमें लोगों की मदद करने, उन्हें प्रेरित करने, और उनकी जिंदगी में रोशनी फैलाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। क्योंकि दूसरों को रोशन करते-करते हम खुद और भी उजाले हो जाते हैं।

23/11/2025

जब जीवन में असफलताएँ लगातार सामने आती हैं, तब मन टूटना स्वाभाविक है…
लेकिन बुद्ध कहते हैं — “एक बार और पूरे मन से प्रयास करो।”

यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि
हार मान लेना समाधान नहीं है…
सही दिशा, शांत मन और निरंतर प्रयास—
यही सफलता का मार्ग बनते हैं।

जिस तरह बुद्ध ने अपने शिष्य के कंधे पर हाथ रखकर उसे विश्वास दिया,
ठीक उसी तरह जीवन भी हमें संकेत देता है—
रुकिए मत, बस और एक कदम…
आपकी जीत बस थोड़ी दूर है। ✨🙏

s

Address

V.P.O Pasiala Teh. Saha Distt Ambala Haryana
Ambala
133102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inspired Monk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inspired Monk:

Share