Apna Ambala

Apna Ambala This is Apna Ambala page . Here you can get updated with Ambala surroundings.

आप सभी सादर आमंत्रित हैं । Sandeep Sachdeva Shailja Sachdeva
04/07/2025

आप सभी सादर आमंत्रित हैं । Sandeep Sachdeva Shailja Sachdeva

28/06/2025

सेक्टर 9 अंबाला शहर ।

12/05/2025

भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो:

11/05/2025

अंबाला में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर बड़ी Update, DC ने जारी किए ये आदेश:

अंबाला में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया है कि आज आज सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले रहेंगे। इसके साथ ही रात के समय घर व दुकानों के बाहर की लाइट्स न जलाने के आदेश डीसी ने दिए। आज अंबाला में ब्लैक आउट नहीं होगा।

डीसी ने कहा कि नागरिकों से अनुरोध है कि रात के समय घर के बाहर लगी लाइट्स के लिए जनरेटर या इन्वर्टर का प्रयोग न करें। लोग घर के अंदर की लाइट्स के लिए डायरेक्ट सप्लाई, जनरेटर या इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ड्रोन उड़ाना सख्त वर्जित है। ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। केवल आधिकारिक चैनलों और जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा दी गई सूचनाओं और निर्देशों का पालन करें।

10/05/2025

जिला प्रशासन अंबाला की ओर से अपील है कि एहतियात के तौर पर सभी नागरिक रात्रि में घरों में रहें और बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकलें। कहीं भी किसी भी प्रकार की लाइटें न जलाएं। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दी जाने वाली हिदायतों की पालना करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, घबराएं नहीं। प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें। जिला में पूरी तरह से स्थिति सामान्य है।

DC Ambala

बहुत बड़ी खबर....भारत पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म... सीज़ फायर का हुआ ऐलान । लड़ाई ख़त्म:
10/05/2025

बहुत बड़ी खबर....
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म... सीज़ फायर का हुआ ऐलान । लड़ाई ख़त्म:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि..भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर सहमति बन गई है।
10/05/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि..भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर सहमति बन गई है।

अंबाला के यूथ नौजवानों को दी जाएगी सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग – कल रविवार को अंबाला शहर और कैंट में लगाया जाएगा ट्रेनिंग क...
10/05/2025

अंबाला के यूथ नौजवानों को दी जाएगी सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग – कल रविवार को अंबाला शहर और कैंट में लगाया जाएगा ट्रेनिंग कैंप

अंबाला के डीसी अजय तोमर ने की युवाओं से अपील:

भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला में हाई अलर्ट, कटोनमेंट एरिया की बढ़ाई सुरक्षा, वाहनों की हो रही चेकिंग:ऑपरेशन सिंदूर के बाद...
10/05/2025

भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला में हाई अलर्ट, कटोनमेंट एरिया की बढ़ाई सुरक्षा, वाहनों की हो रही चेकिंग:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के बीच अंबाला कंटोनमेंट बोर्ड इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है! जिसके चलते किसी भी दो पहिया व चौपहिया को बिना जांच के गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही। कंटोनमेंट एरिया में जगह-जगह पुलिस के नाके लगा दिए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तादी से ड्यूटी दे रहे हैं। कंटोनमेंट एरिया वैसे भी संवेदनशील एरिया माना जाता है क्योंकि यहां सेना क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यालय भी मौजूद हैं।

इस एरिया में किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ने पर सख्त पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। आज अंबाला पुलिस ने इस एरिया से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर उनके सवारियों, उनके सामान सहित गाड़ीयों की गहनता से चेकिंग की गई। पुलिस का मानना है कि किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति, गाड़ी या सामान का इधर जाना प्रतिबंधित है।

पैनी नजर रख रही पुलिस

पुलिस चौकी रेजीमेंट के सब इंस्पेक्टर इंचार्ज जय कुमार ने बताया कि अंबाला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज कैपिटल चौक सहित कैंटोनमेंट बोर्ड के कई इलाकों में नाके लगाकर सेवा क्षेत्र से आने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई है। उनका कहना है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, समान या गाड़ी को बिना जांच के इधर से गुजरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट इलाका एक संवेदनशील इलाका है, जहां पहले भी कई बार धमकियां आ चुकी हैं। जिसके मद्देनजर यहां से गुजरने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

अंबाला में ब्लैक आउट को लेकर जानकारी :जब तक प्रशासन से कोई अगले आदेश नहीं आते तब तक डी. एम. अंबाला estd: no. 1978 दिनांक...
10/05/2025

अंबाला में ब्लैक आउट को लेकर जानकारी :

जब तक प्रशासन से कोई अगले आदेश नहीं आते तब तक डी. एम. अंबाला estd: no. 1978 दिनांक 09/05.2025 के आदेश लागू रहेंगे जो कि जिला अंबाला में सूर्यास्त से सूर्योदय तक (शाम 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक) आउटडोर लाइट, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए उपयोग किए जाने वाले इन्वर्टर, जेनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के हैं।

10/05/2025

इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा फैलाएँ जिससे सभी को सही सूचना मिल सके :

इस पोस्ट को ज़्यादा  से ज़्यादा  शेयर करें जिससे सभी को पाकिस्तान के मंसूबों का पता चले और उसका झूठ सबके सामने आए :भारत ...
10/05/2025

इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें जिससे सभी को पाकिस्तान के मंसूबों का पता चले और उसका झूठ सबके सामने आए :

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वैश्विक आतंकी कारखानों को निशाना बनाया गया।

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 7 मई, 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर मिसाइल हमले शामिल थे। भारत का घोषित उद्देश्य भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना और नष्ट करना था, जिसमें विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) जैसे समूहों का उल्लेख किया गया था। भारत ने कहा कि ये हमले “केंद्रित, मापा और गैर-बढ़ाने वाले” थे, जिसका उद्देश्य पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं और नागरिक हताहतों से बचना था।

पाकिस्तान ने झूठा दावा किया कि भारत ने मस्जिदों सहित नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए और घायल हुए। पाकिस्तान से मिली रिपोर्टों में मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद और बहावलपुर में एक मस्जिद परिसर पर हमला होने का उल्लेख है, जिसके परिणामस्वरूप हताहत हुए।

उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर भारत का दृष्टिकोण यह है कि ये स्थल, चाहे इनमें कोई धार्मिक संरचना क्यों न हो, वैध सैन्य लक्ष्य थे क्योंकि इनका प्राथमिक कार्य आतंकवाद को बढ़ावा देना था। उनका तर्क है कि धार्मिक या नागरिक संरचनाओं की उपस्थिति आतंकवादी गतिविधियों को छिपाने या वैधता प्राप्त करने की एक जानबूझकर की गई रणनीति हो सकती है। भारत ने इस बात पर जोर दिया कि खुफिया जानकारी ने पुष्टि की है कि इन स्थानों का सक्रिय रूप से भारतीय धरती पर हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूहों के लिए भर्ती, प्रशिक्षण, शिक्षा और संचालन केंद्रों के रूप में उपयोग किया जाता था।

सबूतों के साथ ज़्यादा जानकारी के लिए PDF डाउनलोड करें:

https://cihs.blog/wp-content/uploads/2025/05/profile_global_terror_factories_targeted_during_operation_sindoor_by_india-2.pdf

Address

Ambala

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Ambala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share