17/08/2025
ट्रंप का दावा निकला झूठा? पहले के मुकाबले अब रूस से और भी ज्यादा तेल खरीद रहा भारत:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात अलास्का में हुई। इस मीटिंग पर भारत के साथ-साथ दुनियाभर की नजरें थीं। ट्रंप ने ये मुलाकात यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को रोकने के समझौते पर बात करने के लिए की थी, जिसमें इसी मुद्दे का सबसे कम जिक्र किया गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें भारत भी है। ये टैरिफ अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग प्रतिशत में लगाए गए हैं। शुरुआत में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया, जिसे बाद में रूस से तेल खरीदने के चलते 50 फीसदी तक करने का ऐलान किया गया। हालांकि, ये टैरिफ बढ़ाने से पहले ट्रंप ने भारत को इसके पहले चेतावनियां भी दी थीं। ऐसी ही धमकियां ट्रंप ने रूस को पुतिन से मुलाकात से पहले दी।
ट्रंप ने कहा था कि अगर शांति समझौते पर बात नहीं बनी तो अमेरिका रूस पर अतिरिक्त पाबंदियां लगा देगा, इसका परिणाम रूस को भुगतना होगा। मीटिंग के बाद ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई कि भारत में पहले से भी ज्यादा रूस से तेल आ रहा है।
बढ़ गई रूस से तेल की खरीद?
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि हमने भारत को रूस से तेल न खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है। उनके इस के बाद एक नई रिपोर्ट सामने आई। बीबीसी के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि ‘भारत में रूस से तेल की खरीद पहले से ज्यादा बढ़ गई है। हाल में इसमें 2 मिलियन बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) की बढ़ोतरी देखी गई है।
वैश्विक रियल-टाइम डेटा और एनालिटिक्स कंपनी केप्लर की रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त के महीने में लगभग 5.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल में से 38 प्रतिशत रूस से लिया गया है। रूस से आयात की बात की जाए तो ये करीब 20 लाख बैरल प्रतिदिन दर्ज किया गया। वहीं, जुलाई में ये आंकड़ा 16 लाख बैरल प्रतिदिन बताया गया।
भारत और रूस को ट्रंप की धमकी:
डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में पुतिन से मुलाकात से पहले कहा था कि अगर समझौते पर बात नहीं बन सकी तो भारत पर पूरा 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने रूस को भी धमकी दी थी कि अगर बात नहीं बन पाई, तो इसके परिणाम रूस को भुगतने पड़ेंगे। मुलाकात के बाद न तो यूक्रेन-रूस में सीजफायर पर कोई बात हो पाई और न ही ट्रंप ने जो धमकी रूस को दी थी, इस पर कोई बात हुई। इसी कड़ी में अब सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने जा रहे हैं।