Apna Ambala

Apna Ambala This is Apna Ambala page . Here you can get updated with Ambala surroundings.

क्यूसेक होता क्या है:जब भी कहीं बाढ़ आती है या किसी नदी नाले दरिया की बात आती है, तो सबसे पहले हमें एक चीज सुनने को मिलत...
02/09/2025

क्यूसेक होता क्या है:

जब भी कहीं बाढ़ आती है या किसी नदी नाले दरिया की बात आती है, तो सबसे पहले हमें एक चीज सुनने को मिलती है कि उसमें इतने क्यूसेक पानी छोड़ा गया या उसमें इतनी क्यूसेक पानी बह रहा है फलानी नहर में इतना क्यूसेक पानी हो जाएगा या इतना क्यूसेक दूसरी नहरे में छोड़ा गया है तो हर जगह हमारे को ये शब्द सुनने को मिलता है दोस्तों क्यूसेक शब्द पानी की गति और पानी के प्रवाह को मापने की एक इकाई है जो की नहर हो बैराज या कहीं भी बांध बनाए गए हैं उसमें पानी को मापने की एक महत्वपूर्ण इकाई है।

दोस्तों क्यूसेक होता क्या है आई इसके बारे में जानते हैं:

क्यूसेक का मतलब है कि एक फीट लंबा और एक फीट चौड़ा सुराख उसमें से प्रति सेकंड जितना पानी प्रवाह होता है उसको एक क्यूसेक बोला जाता है
क्यूसेक होता है कि 1 फीट लंबा 1 फीट गहरा और 1 फीट चौड़ा यानी कि एक घन फीट एरिया में जितना पानी एक सेकंड में आता है उसको क्यूसेक बोला जाता है और प्रति सेकंड उसमें से जितना पानी गुजरता है तो उसको ही क्यूसेक पानी के रूप में जाना जाता है एक क्यूसेक में तकरीबन तकरीबन 28.317 लीटर पानी आता है तो इस हिसाब से अगर किसी नहर में 10000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो उसमें 283170 लीटर पानी प्रति सेकंड जा रहा है अगर 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो इसका मतलब है 2831700 लीटर पानी उसमें से प्रति सेकंड बह रहा है।

जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाईक शेयर और कमेंट जरूर करें 🙏

आप सभी को बहुत दुख से सूचित किया जाता है कि सैक्टर 9 वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार...
29/08/2025

आप सभी को बहुत दुख से सूचित किया जाता है कि सैक्टर 9 वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व प्रमुख समाजसेवी आदरणीय *श्री चौधरी राम अरोड़ा जी* अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गए हैं जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 4 बजे शिवपुरी स्थान, रामबाग, अंबाला शहर में रखी गई है ।

ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति

निवास स्थान : हाउस नंबर 602 , गेट नंबर : 7 , सेक्टर 9 , अंबाला शहर:

शोकाकुल परिवार :
समस्त अरोड़ा परिवार एवं समस्त कार्यकारिणी-वेल्फेयर एसोसिएशन, सैक्टर 9, अम्बाला शहर।

दुःखद समाचार:पार्षद मिथुन वर्मा जी के पिता जी दविंदर वर्मा नहीं रहे वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे
28/08/2025

दुःखद समाचार:
पार्षद मिथुन वर्मा जी के पिता जी दविंदर वर्मा नहीं रहे वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे

19/08/2025

*चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग*

चंडीगढ़ में आई आफत की बरसात

चंडीगढ़ की सड़के हुए जलमग्न

सड़कों पर भरा पानी

नदी में तब्दील हुई चंडीगढ़ की कई सड़कें

ट्रंप का दावा निकला झूठा? पहले के मुकाबले अब रूस से और भी ज्यादा तेल खरीद रहा भारत: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ...
17/08/2025

ट्रंप का दावा निकला झूठा? पहले के मुकाबले अब रूस से और भी ज्यादा तेल खरीद रहा भारत:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात अलास्का में हुई। इस मीटिंग पर भारत के साथ-साथ दुनियाभर की नजरें थीं। ट्रंप ने ये मुलाकात यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को रोकने के समझौते पर बात करने के लिए की थी, जिसमें इसी मुद्दे का सबसे कम जिक्र किया गया।

डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें भारत भी है। ये टैरिफ अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग प्रतिशत में लगाए गए हैं। शुरुआत में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया, जिसे बाद में रूस से तेल खरीदने के चलते 50 फीसदी तक करने का ऐलान किया गया। हालांकि, ये टैरिफ बढ़ाने से पहले ट्रंप ने भारत को इसके पहले चेतावनियां भी दी थीं। ऐसी ही धमकियां ट्रंप ने रूस को पुतिन से मुलाकात से पहले दी।
ट्रंप ने कहा था कि अगर शांति समझौते पर बात नहीं बनी तो अमेरिका रूस पर अतिरिक्त पाबंदियां लगा देगा, इसका परिणाम रूस को भुगतना होगा। मीटिंग के बाद ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई कि भारत में पहले से भी ज्यादा रूस से तेल आ रहा है।

बढ़ गई रूस से तेल की खरीद?
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि हमने भारत को रूस से तेल न खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है। उनके इस के बाद एक नई रिपोर्ट सामने आई। बीबीसी के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि ‘भारत में रूस से तेल की खरीद पहले से ज्यादा बढ़ गई है। हाल में इसमें 2 मिलियन बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) की बढ़ोतरी देखी गई है।

वैश्विक रियल-टाइम डेटा और एनालिटिक्स कंपनी केप्लर की रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त के महीने में लगभग 5.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल में से 38 प्रतिशत रूस से लिया गया है। रूस से आयात की बात की जाए तो ये करीब 20 लाख बैरल प्रतिदिन दर्ज किया गया। वहीं, जुलाई में ये आंकड़ा 16 लाख बैरल प्रतिदिन बताया गया।

भारत और रूस को ट्रंप की धमकी:
डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में पुतिन से मुलाकात से पहले कहा था कि अगर समझौते पर बात नहीं बन सकी तो भारत पर पूरा 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने रूस को भी धमकी दी थी कि अगर बात नहीं बन पाई, तो इसके परिणाम रूस को भुगतने पड़ेंगे। मुलाकात के बाद न तो यूक्रेन-रूस में सीजफायर पर कोई बात हो पाई और न ही ट्रंप ने जो धमकी रूस को दी थी, इस पर कोई बात हुई। इसी कड़ी में अब सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने जा रहे हैं।

15/08/2025

सभी अंबाला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई 🎉 एवं शुभकामनाएँ 🥳 🇮🇳

14/08/2025

15, 16 या 17 अगस्त कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त:

हिंदू पंचांग के अनुसार, भादो कृष्ण अष्टमी तिथि शुक्रवार, 15 अगस्त को रात 11.49 बजे शुरू होगी और इसका समापन शनिवार, 16 अगस्त को रात 09.34 बजे होगा। उदिया तिथि के चलते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त:
इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को देर रात (16-17 की दरमियानी रात) 12.04 बजे से रात 12.45 तक रहेगा। इस दौरान कान्हा की पूजा करने के लिए आपको करीब 43 मिनट का समय मिलेगा।

हालांकि इस बार अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है। रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त को सुबह 04.38 बजे प्रारंभ होगा और इसका समापन 18 अगस्त को तड़के 03.17 बजे होगा। यही कारण है कि लोग जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं।

06/08/2025

घग्गर नदी अपने उफान पर । पानी बह रहा पुल से ऊपर । अंबाला के लिए बन सकता है खतरा!

  और   नें मिलकर हरियाणा में   पॉलिसी के तहत 35500 एकड़ ज़मीन ख़रीदने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसमे  #अंबाला, ...
04/08/2025

और नें मिलकर हरियाणा में पॉलिसी के तहत 35500 एकड़ ज़मीन ख़रीदने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसमे #अंबाला, #नारायणगढ़, #जींद, #रेवाड़ी और #फरीदाबाद में नई इंडस्ट्रियल(उद्योगिक)और रेजिडेंशियल(रिहाइशी) बसाने के लिए ज़मीन माँगी गई है। ज़्यादा जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में दिए QR कोड को स्कैन करें ।

27/07/2025

हरियाणा के अंबाला में राज्य स्तरीय #तीज_उत्सव
दिनांक - 28 जुलाई 2025
स्थान - नई अनाज मंडी, अम्बाला शहर।

18/07/2025

अंबाला शहर की सेक्टर 9 निवासी करिश्मा मलानी बनी असिस्टेंट एडवोकेट जनरल ।

आप सभी सादर आमंत्रित हैं । Sandeep Sachdeva Shailja Sachdeva
04/07/2025

आप सभी सादर आमंत्रित हैं । Sandeep Sachdeva Shailja Sachdeva

Address

Ambala
134003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Ambala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share