Ambala khabarnama

Ambala khabarnama It's a Monthly Newspaper, started in the memory of our beloved ,sh.Hira Nand sharma.Become a member

27/05/2023

हरियाणा के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनावी राजनीति में पूरे किये 33 वर्ष

27 मई 1990 को अम्बाला कैंट से उपचुनाव जीतकर पहली बार बने थे विधायक -- हेमंत

चंडीगढ़ - आज से ठीक 33 वर्ष पूर्व 27 मई 1990 को तत्कालीन सातवीं हरियाणा विधानसभा की दो रिक्त सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किये गए थे जिसमें अम्बाला जिले के कैंट विधानसभा हलके से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अनिल कुमार (विज) पहली बार चुनाव जीतकर विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे. वहीं सिरसा जिले की तत्कालीन दरबा कलां सीट से जनता दल के टिकट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला विजयी होकर हालांकि दूसरी बार विधायक बने थे.

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने चुनाव आयोग से प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद बताया कि अम्बाला कैंट में मई, 1990 में हुए उपरोक्त उपचुनाव में अम्बाला ज़िले के तत्कालीन डीसी (उपायुक्त ) एस पी लाम्बा, आईएएस को रिटर्निंग अफसर (निर्वाचन अधिकारी) बनाया गया था जिन्होंने उपचुनाव में विधायक के तौर पर निर्वाचित अनिल विज को इलेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया था.

हेमंत ने आगे बताया कि हालांकि जून, 1987 में सातवीं हरियाणा विधानसभा आम चुनावों में अम्बाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं दिवंगत सुषमा स्वराज विजयी होकर दूसरी बार कैंट से विधायक बनी थी जिसके बाद वह प्रदेश में तत्कालीन देवी लाल के नेतृत्व वाली लोक दल- भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनी थी परन्तु चूँकि अप्रैल, 1990 में सुषमा हरियाणा से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हो गयी थीं, इसलिए उन्होंने अम्बाला कैंट सीट के विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव करवाना पड़ा था.

उस उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर अनिल विज ने चुनाव लड़ा था और विजयी हुए जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राम दास धमीजा एवं निर्दलयी अर्जुन लाल कालड़ा को पराजित किया था. उस समय विज की आयु मात्र 37 वर्ष थी एवं उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लेरिकल पद की नौकरी छोड़कर वह उपचुनाव लड़ा था. हालांकि उसके एक वर्ष बाद ही अप्रैल,1991 में सातवीं हरियाणा विधानसभा समयपूर्व ही भंग कर दी गयी थी क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तत्कालीन राज्यपाल धनिक लाल मंडल के निर्देशानुसार सदन में उनकी सरकार का बहुमत साबित नहीं कर पाए थे. इसके बाद राज्यपाल की सिफारिश पर तत्कालीन केंद्र की चंद्रशेखर सरकार ने हरियाणा सरकार को अल्पमत में होने कारण बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद आगामी कुछ माह तक हरियाणा प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

बहरहाल, हेमंत ने बताया कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व अक्तूबर, 2019 में मौजूदा 14 वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनावों में विज लगातार तीसरी बार और कुल छठी बार अम्बाला कैंट सीट से विजयी होकर विधायक बने थे. आज से साढ़े 56 वर्ष पूर्व संयुक्त पंजाब से अलग होने के बाद जब 1 नवंबर, 1966 को हरियाणा देश का नया राज्य बना, तो प्रदेश में अब तक हुए 13 विधानसभा चुनावो में अम्बाला कैंट हलके में 7 बार भाजपा ( जनता पार्टी और भारतीय जन संघ मिलाकर) और 5 बार कांग्रेस पार्टी ने विजय हासिल की है जबकि दो बार यहाँ से निर्दलयी उम्मीदवार जीता है और दोनों बार वह निर्दलयी विज ही थे.

सबसे पहले वर्ष 1967 में हुए हरियाणा के पहले विधानसभा आम चुनावो में कांग्रेस के उम्मीदवार देव राज आनंद ने भारतीय जन संघ के पी.नाथ को हराकर अम्बाला कैंट से पहले विधायक बने थे. भारतीय जनसंघ ने यह सीट सर्वप्रथम वर्ष 1968 में जीती जब उसके उसके उम्मीदवार भगवान दास सहगल ने कांग्रेस के देव राज आनंद को पराजित किया. उसके बाद 1972 के चुनावो में कांग्रेस के हंस राज सूरी ने भगवान दास को हराया. वर्ष 1982 में कांग्रेस के राम दास धमीजा ने जनता पार्टी के स्वामी अग्निवेश एवं भाजपा के सोम प्रकाश को हराया. कैंट से कुल दो बार सुषमा स्वराज विधायक बनी पहले वर्ष 1977 में जनता पार्टी से और वर्ष 1987 में भाजपा के टिकट पर.वर्ष 1991 विधानसभा आम चुनावों में कांग्रेस के बृज आनंद ने भाजपा से दूसरा चुनाव लड़ रहे अनिल विज को हरा दिया था.

इसके कुछ वर्षों बाद वर्ष 1995 के करीब विज ने भाजपा छोड़ दी एवं वर्ष 1996 और 2000 लगातार दो हरियाणा विधानसभा आम चुनावों में निर्दलयी के तौर पर लड़ते हुए लगातार दो बार विधायक बने. हालांकि वर्ष 2005 विधानसभा आम चुनावो में कांग्रेसी प्रत्याशी एडवोकेट देवेंद्र बंसल ने विज को मात्र 615 वोटो से पराजित कर दिया. इसके बाद वर्ष 2007 में विज ने विकास परिषद के नाम से अपनी अलग राजनीति पार्टी भारतीय चुनाव आयोग से पंजीकृत करवाई हालांकि सितम्बर,2009 हरियाणा विधानसभा आम चुनावों से ठीक पहले वह फिर भाजपा में शामिल हो गए एवं 2009, 2014 और 2019 विधानसभा चुनावों में लगातार तीन बार अर्थात हैट्रिक लगातार अम्बाला कैंट से विधायक निर्वाचित हुए. ज्ञात रहे कि विज ने विकास परिषद के नाम और झंडे तले कोई चुनाव नहीं लड़ा. इसी माह 16 मई को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी एक गजट नोटिफिकेशन मार्फ़त देश के विभिन्न राज्यों में 282 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का नाम ऐसे दलों की श्रेणी से हटा दिया गया है जिसमें अनिल विज के निवास स्थान अर्थात 62 ए, शास्त्री कॉलोनी, अम्बाला कैंट पर रजिस्टर्ड विकास परिषद का नाम भी शामिल है.

हेमंत ने बताया कि विज अक्टूबर, 2014 से आज तक अर्थात गत साढ़े आठ वर्षो से प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं जिसमें गत साढ़े तीन वर्ष से वह प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. उनकी प्रदेश के सबसे लोकप्रिय एवं धाकड़ मंत्री के तौर पर अपनी विशिष्ट पहचान है जो आम जनता की शिकायतों की सुनवाई करते हुए बड़े आला अधिकारियों की खड़े खड़े क्लास लगा लेते हैं और अगर उन्हें प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत हो किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने ड्यूटी में कोताई बरती है अथवा उसने रिश्वत की मांग की या वह भ्रष्टाचार में लिप्त है, तो विज उसे तत्काल मौके पर ही सस्पेंड (निलंबित ) करने का आदेश दे देते हैं. विज की तुरंत मौके पर एक्शन (कार्रवाई ) लेने वाली कार्यशैली कारण ही उनके जनता दरबार में अम्बाला से ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से हज़ारों फरियादी सरकारी और प्रशासनिक तंत्र के विरूद्ध अपनी शिकायतें और समस्याओं के निवारण के लिए आते हैं.

अम्बाला खबरनामा (जुगल किशोर ):उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ग्राम पंचायत सोकुण्ड में श्री माता राज राजेश्वरी  जी की मूर्ति स्थाप...
27/05/2023

अम्बाला खबरनामा (जुगल किशोर ):उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ग्राम पंचायत सोकुण्ड में श्री माता राज राजेश्वरी जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पर्व का आयोजन 20 मई से 24 मई तक पूर्ण किया गया. एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.

श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं 12वीं के मेरिट होल्डर विद्यार्थियों को सम्मानित12th क्लास में 10 बच्चों ...
27/05/2023

श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं 12वीं के मेरिट होल्डर विद्यार्थियों को सम्मानित

12th क्लास में 10 बच्चों की मेरिट आई है
साइंस संकाय में शिव प्रताप ने 500 में से 464 नंबर लेकर अव्वल रहा और कार्तिकेय 500 में से 442 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रहा
राहुल 500 में से 40 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहा
अनिकेत ने 500 में से 401 अंक प्राप्त करें

वाणिज्य संकाय में खुशबू ने 412 अंक प्राप्त करें
12th आर्ट्स में स्पर्श वर्मा ने 500 में से 437की नंबर लेकर के अव्वल रहा
गुरु करण 500 में से 418 नंबर लेकर के दूसरे स्थान पर रहा,
और पानशु और पुनीत धीमान ने 500 में से 409 नंबर प्राप्त करें और समीर ने 404 अंक प्राप्त करें। प्रिंसिपल श्री प्रदीप कुमार जी ने इन बच्चों को सम्मानित किया और अच्छे नंबर लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

दसवीं कक्षा में 6 बच्चों की मेरिट आई हैं
अंकित ने 500 में से 483 नंबर लेकर पहला स्थान प्राप्त किया

साईना ने 500 में से 473 नंबर लेकर दूसरे स्थान पर रही

अर्शदीप 500 में से 454 नंबर लेकर तीसरे स्थान पर रहा

सचिन 500 में से 416 नंबर लेकर चौथे स्थान पर रहा
और
साहिल ने 500 में से 406 नंबर लिए और कृष्णा ने 500 में से 400 नंबर प्राप्त करें
इन सभी विद्यार्थियों को प्रिंसिपल श्री प्रदीप कुमार जी द्वारा सम्मानित किया गया और इनको अच्छे नंबर लाने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी

प्रधान श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की जी, सचिव श्री रितेश गोयल जी, सचिव रोहित गुप्ता जी कोषा अध्यक्ष साहिल गुप्ता जी, प्रदीप कुमार जी ने ने बच्चों को और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी.

27/05/2023
द एसडी विद्या स्कूल में हुआ खेलो निसा 2023 प्रतियोगिता का भव्य  उद्घाटनमुख्य अतिथि डीएसपी जोगिंदर सिंह ने खेलों निसा 202...
27/05/2023

द एसडी विद्या स्कूल में हुआ खेलो निसा 2023 प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
मुख्य अतिथि डीएसपी जोगिंदर सिंह ने खेलों निसा 2023 का किया शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस के डीएसपी जोगिंदर शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर रहे मौजूद
प्रतियोगिता के पहले दिन योग के मुकाबले हुए
अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल में शनिवार खेलो निसा 2023 प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उदघाटन समारोह मेें बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल्स ने भाग लिया। उदघाटन सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस के डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खेलो निसा 2023 का झंडारोहण कर और आसमान में बैलून छोड़ कर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, द एसडी विद्या स्कूल की डायरेक्टर, प्रिंसिपल नील इंदरजीत कौर संधू समेत तमाम अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बच्चे देश का भविष्य हैं : जोगिंदर शर्मा
खेलों निसा 2023 के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जोगिंदर शर्मा ने कहा कि आज के छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों में प्रतिभा का खजाना छुपा है। उसे तलाश का तराश कर सामने लाना है। एक दिन ऐसा आएगा जब इन्हीं में से कोई बच्चा राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा। इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए हैं, इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। प्राइवेट स्कूल्स शिक्षा के संग खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह अत्यंत सार्थक कदम हैं। इसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बच्चों को मोटिवेट किया और उन्हें हर तरह के नशे से दूर रहने की सलाह दी।
टी-20 फाइनल के आखिरी ओवर की यादें साझा की
धड़कने रोक देना वाला भारत -पाकिस्तान का टी-20 फाइनल सभी को याद है। इंडिया वर्ल्ड चैपिंयन बना था। आखिरी ओवर के संबंध में बच्चों ने अपने प्रिय खिलाड़ी से सवाल पूछा तो वह बरबस मुस्कुरा दिए। उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय प्लेयर तनाव सहने के आदी होते हैं क्योंकि हम बहुत ज्यादा अभ्यास के बाद मैच में उतरते हैं। जोगिंदर शर्मा ने कहा कि आखिरी ओवर में मेरा प्लान था कि मै यॉर्कर फेकूंगा, पर लास्ट मोमेंट में मिस्बाह उल हक को देख कर प्लान चेंज कर दिया। मैने बाल पर ग्रिप चेंज की, जिससे मिस्बाह गच्चा खा गया और गेंद हवा में चली गई। यह बात अलग है जब तक श्रीसंथ ने कैच पकड़ नहीें लिया, हम सब की धड़कन रूक रही थी। मुझे गर्व है कि मै देश की जीत में अपना योगदान दे सका। मुख्य अतिथि जोगिंदर शर्मा ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दिल खोल कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी अपने सभी प्लेयर की काबिलियत को पहचानते हैं और भरोसा करते हैं।
बेस्ट मार्च पास्ट करने वाले स्कूल को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि ने उद्घाटन समारोह में हुए स्कूल्स के मार्च पास्ट में से बेस्ट मार्च पास्ट करने वाले स्कूल मैवरिक इंटरनेशनल स्कूल को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होेंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया।
शिक्षा के संग खेल भी आवश्यक: डॉ. कुलभूषण शर्मा
उदघाटन अवसर पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा के संग खेल भी बेहद आवश्यक हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही खेलों निसा 2023 का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया जा रहा है।
मार्च पास्ट और रंगारंग कार्यक्रम ने मन मोहा
उद्घाटन अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें बैंड, नृत्य और नृत्य नाटिका का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता के पहले चरण में योग के हुए मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले चरण में शनिवार को योग के मुकाबले हुए हैं। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पहले चरण के अन्य मुकाबले सोमवार को कराए जाएंगे।
यह गणमान्य लोग रहे उपस्थित
खेलों निसा 2023 प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर खेलों निसा के एक्यूटिव मेंबर आशुतोष गौड़, विशाल चुघ, हरपाल सिंह, विक्रांत अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह, जैनेंद्र सैनी,केपी सिंह, सीमा दत्ता, कुलबीर सिंह रावत, ईशा बंसल, इंदरजीत मेहता और गुरतेज सिंह, अनिल कुमार मौर्य समेत तमाम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जनसूचनातार्थ 🙏🙏
27/05/2023

जनसूचनातार्थ 🙏🙏

जनसूचनातार्थ
26/05/2023

जनसूचनातार्थ

अम्बाला छावनी के अंतिम घर तक बीस फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़े पानी, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं :- गृह मंत्री अनिल विजसी...
26/05/2023

अम्बाला छावनी के अंतिम घर तक बीस फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़े पानी, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं :- गृह मंत्री अनिल विज

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू होने पर लोगों से सीवरेज कनेक्शन लेने का आह्वान किया जाएगा, जनस्वास्थ्य विभाग को इसके लिए निर्देश दिए : मंत्री अनिल विज

शुक्रवार गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में विभिन्न रेलवे पुल, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, सीवरेज प्रोजेक्ट एवं पेयजल आपूर्ति के प्रोजेक्ट्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की
अम्बाला, 26 मई।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के अंतिम घर तक बीस फुट ऊंची पानी की टंकी तक पानी चढ़ सके, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अद्दोमाजरा से नई पाइप लाइन छावनी तक डाली जा रही है और कई जगह बूस्टर लगाए गए हैं जबकि कुछ बूस्टर लगने है।
श्री विज शुक्रवार दोपहर अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभिन्न रेलवे पुल, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, सीवरेज प्रोजेक्ट एवं पेयजल आपूर्ति के प्रोजेक्ट्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में पीने के पानी की एक लाइन अद्दोमाजरा से पहली डली हुई है और अब एक दूसरी लाइन डालकर छावनी तक लाई जा रही है जोकि अम्बाला छावनी के एक्सटेंडेड एरिया के घर-घर तक पहुंचेगी। यह पानी डिफेंस कालोनी व कलरहेडी के अंतिम छोर तक पहुंचे उसके लिए कुछ बूस्टर बनाए है जबकि कुछ बूस्टर और बनाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चार एसटीपी स्थापित होंगे:- अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बैठक में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन को लेकर समीक्षा की गई है कि कहां-कहां छोटे टुकड़े इसके डलने रह गए हैं। इसी तरह अम्बाला छावनी में सीवरेज के चार एसटीपी चालू होने है जोकि बब्याल, खुड्?डा, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब यह चालू हो जाएंगे तो लोगों से सीवरेज कनेक्शन लेने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा हमने शहर में सीवरेज डलवा दिया और एसटीपी चालू हो जाएंगे तो लोगों से प्रार्थना करेंगे कि वह कनेक्शन ले। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
रेलवे पुलों के निर्माण को लेकर अधिकारियों से की गई चर्चा
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में चार रेलवे फाटक के स्थान पर पुल रेल मंत्री जी द्वारा मंजूर किए गए थे। इनके कार्यों की बैठक में समीक्षा की गई जिनमें शाहपुर का अंडर ब्रिज जोकि बन चुका है और यहां सडक़ व स्ट्रीट लाइट लगना बाकि है जिसपर चर्चा की गई है। दूसरा मच्छौंडा फाटक का है जिसमें कुछ भूमि अधिगृहित की जानी है और इसपर चर्चा की गई। उन्होंने बताया इसके लिए पैसे मंजूर हो चुके हैं। इसी तरह नन्हेड़ा फाटक पर रेलवे ने अपना पुल बन चुका है और पुल को रोड से कनेक्ट करने का काम चल रहा है। इसी तरह घसीटपुर में टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। घसीटपुर में फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए पांच करोड़ रेलवे को जमा करा दिए है और रेलवे ने कहा कि जल्द इसका वर्क अलॉट कर काम शुरू किया जाएगा।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चारों तरफ कंटीली तारें लगाने के निर्देश
बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को घसीटपुर में वॉटर टीटमेंट प्लांट के चारों ओर तारें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत दिनों जंडली में सेना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में डूबने के कारण दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए घसीटपुर में जो प्लांट है उसकी चारों ओर से तारें लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाए।
अमरूत योजना के द्वितीय चरण में पूरी छावनी में डलेगी स्ट्रॉम वॉटर लाइन, मंत्री विज ने रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान अमरूत योजना के द्वितीय चरण में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन सदर को छोड़ शेष अम्बाला छावनी में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इसका एस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द इस कार्य को मंजूर कराकर शुरू कराया जा सके। गौरतलब है कि प्रथम चरण में योजना के तहत अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में नालों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है।
बैठक में यह मौजूद रहे
बैठक के दौरान छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता अजय कुमार, कार्यकारी अभियंता कृष्ण चंद के साथ-साथ रेलवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के अलावा भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान व अजय पराशर मौजूद रहे।

अम्बाला, 26 मईहरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज के दिशा-निर्देशन एव डॉ0 साकेत कुमार महानिदेशक आयुष विभा...
26/05/2023

अम्बाला, 26 मई
हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज के दिशा-निर्देशन एव डॉ0 साकेत कुमार महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा 21 जून को मनाए जाने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अम्बाला में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग द्वारा प्रथम चरण में 25 से 27 मई 2023 तक पीटीआई/डीपीआई स्कूल अध्यापक योग संस्थान को जिला अंबाला के सभी 6 ब्लॉको में सुबह 6 से 7.30 अलग अलग चयनित स्थानों में 3 दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण देंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त अंबाला द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा लोगो को आहवान किया की वे ट्रैनिंग सेशन में आकर योग प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग लेकर योग को जीवन में अपनाए ।
इसी कड़ी में आज राजकीय आयुष योगशाला नजदीक सुभाष पार्क में योग फाउंडेशन हरियाणा के मुख्य अतिथि अध्यक्ष राजेंद्र विज ने योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी को 21 जून 2023 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया तथा योग की महत्वता बारे सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर उन्होंन आयुष विभाग द्वारा योगशाला के छोटे भवन में लगवाए प्रोजैक्टर का भी उद्धघाटन किया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला डॉ0 शशी कान्त शर्मा ने बताया कि 29 से 31 मई तक जिले के खेल स्टेडियम व्यामशाला व अन्य उपयुक्त स्थानों पर सभी सरकारी और निजी स्कूल के प्रशिक्षण प्रवकता शारीरिक शिक्षा, पी टी आई, डी पी आई, स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे।
9 से 11 जून तक जिले में
योग शिक्षको, आयुष योग सहायक , योग विशेषज्ञ द्वारा जिला तथा ब्लाक स्तर प्रशासनिक अधिकारी / कार्यक्रम, सरपंच, पंच, एनसीसी व स्काउट कैडेट को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
19 जून को योग मैराथन
19 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल होगी । जिला स्तर पर जिला प्रशासन को और से योगा मैशयनकी और से योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों, पुलिस पर्सनल, एन सी सी, / एन एस एस, स्काउट कैडेट नेहरू युवा केंद्र एव गाइड्स हिस्सा लेंगे। स्कूलों बच्चे हाथ में योगा स्लोगन के बैनर लेकर चलेंगे।

पंजोखरा साहिब कालेज में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट कैम्प ‘गुणतास’ का शुभारम्भअम्बाला 26 मई: गुरु गोबिन्द सिंह स्टड...
26/05/2023

पंजोखरा साहिब कालेज में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट कैम्प ‘गुणतास’ का शुभारम्भ
अम्बाला 26 मई: गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल द्वारा हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से लगाए जा रहे तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट कैम्प ‘गुणतास’ का शुभारम्भ पंजोखरा साहिब कालेज में हुआ। इस कैम्प में शिरकत करते हुए हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मैम्बर टी.पी. सिंह ने स्टडी सर्कल के समूह मैम्बर, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों तथा उनके टीचरों का स्वागत तथा धन्यवाद किया और बच्चों को इस कैम्प की हर गतिविधि में पूरे मन से भाग लेने तथा अनुशासन में रह कर सीखने के लिए प्रेरित किया। पंजोखरा साहिब कॉलेज के प्रिंसीपल सुखदेव सिंह ने बाहरी तथा आंतरिक पर्सनैलिटी के बारे में अवगत करवाया तथा कैम्प के दौरान हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं दिए जाने बारे आश्वासन भी दिया। स्टडी सर्कल के हरियाणा प्रधान अजिन्दर पाल सिंह ने कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस कैम्प में जीवन जुगत, कैरियर गाईडेंस, सिख शहीद तथा विद्वान, अमृत वेला और चरनी लगो समागम आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। कैम्प में नियम तथा शर्तें रखी गई हैं। इस कैम्प में रूपिन्दर सिंह, सुखबीर सिंह, लवप्रीत कौर, इन्द्रपाल सिंह, गुरूद्वारा मैनेजर कुलदीप सिंह इत्यादि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

26/05/2023

गांव मोखा माजरा अम्बाला में टूटी हुई सड़कों से लोग हुए परेशान. अम्बाला खबरनामा (पूनम शर्मा ):गांव मोखा माजरा गांव में मोड़ मुड़ते ही सड़क टूटी पड़ी है औऱ उसमें पानी भरा रहता है.गांव के सरपंच मोहन सिंह ने बताया की सड़क टूटी होने औऱ उनमें पानी भरा होने के कारण गांव के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरपंच मोहन सिंह ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत करवाए जाने की गुहार लगाई है. जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.

अम्बाला खबरनामा (जुगल किशोर ):अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण लाल कनोजिया ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारि...
26/05/2023

अम्बाला खबरनामा (जुगल किशोर ):
अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण लाल कनोजिया ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (2023-2026) का विस्तार करते हुए देश भर से अलग अलग राज्यो से अपने पधा धिकारिगण चुने जिसमे हरियाणा प्रदेश के जिला अम्बाला से पुनः वीरेंदर कनोजिया को उतरी जॉन का राष्ट्रीय प्रचार सचिव व् रवि कनोजिया को पुनः राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण लाल कनोजिया जोकि दूसरी बार उक्त संस्था से मतों दवारा चुने गए है उन्होंने इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिला अम्बाला से इन दोनों विश्वासपात्र पधाधिकारियों को पुनः स्थान दिया है । इस नियुक्ति पर वीरेंदर कनोजिया व् रवि कनोजिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व् समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया की वो समाज हित के लिए कार्य करते आये है और आगे भी अपने समाज के लिए उन्नत कार्य करेंगे । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूचि डाक के माध्यम से समस्त चुने गए पधाधिकारियों को भेज दी गई है । इस अवसर पर समाज से सम्बंधित बनी हुई कई संस्थाओ सहित रजक महासभा हरियाणा के सदस्यों में मंगत कनोजिया,प्रभु दयाल,जिला अध्य्क्ष जगदीश चंद जग्गा,दीपक कनोजिया,बंटी चौधरी,प्रवीण कनोजिया,राकेश,अरुण,मनीष सहित अन्यो ने वीरेंदर कनोजिया व् रवि कनोजिया को शुभकामनाये दी ।

अम्बाला, 25 मईअम्बाला डिपू के जीएम अश्वनी कुमार डोगरा ने वीरवार को अपने कार्यालय से ई-टिकटिंग मशीन का शुभारम्भ किया। इस ...
25/05/2023

अम्बाला, 25 मई
अम्बाला डिपू के जीएम अश्वनी कुमार डोगरा ने वीरवार को अपने कार्यालय से ई-टिकटिंग मशीन का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने परिचालक राजेन्द्र सिंह को यह मशीन सौंपते हुए निर्धारित रूट पर भेजने का काम किया गया।
जीएम अश्वनी कुमार डोगरा ने बताया कि अम्बाला डिपू में ई-टिकटिंग से सम्बन्धित 100 मशीनें अम्बाला डिपू को मिली हैं तथा 25 ई-टिकटिंग मशीने सब डिपू नारायणगढ़ को मिली हैं। जिन्हें परिचालकों को सौंपने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ई-टिकटिंग मशीन से परिचालक व सवारी को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मशीन के द्वारा जो टिकट यात्री को दी जायेगी उसका रिकार्ड इस मशीन में अंकित होगा। इसके साथ-साथ यदि किसी सामान व आधी टिकट लेनी है उससे सम्बन्धित टिकट भी ई-टिकटिंग मशीन से निकलेगी और उसका रिकार्ड भी मैंटेन होगा। परिचालक को अब टिकट को पंच करने की जरूरत नहीं होगी, इस मशीन में सारा सिस्टम पहले से ही अपलोड है। चाहे वह सीनियर सिटिजन का हो या विकलांग का या बस पास यात्री या अन्य पुलिस कर्मचारी या रोड़वेज कर्मचारी हो।
जीएम रोडवेज ने यह भी बताया कि इस कार्य से पारदर्शिता आयेगी और यदि किसी यात्री द्वारा यात्रा के दौरान उससे टिकट गुम हो जाती है तो उस टिकट का रिकार्ड भी इस मशीन में दर्ज होगा। ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से यात्री द्वारा जिस स्थान पर जाने के लिए टिकट कटवाई जायेगी वह बदली नहीं जायेगी। महाप्रबंधक ने इस मौके पर सभी परिचालकों को यह भी कहा कि वे इस मशीन की गतिविधियों बारे सम्पूर्ण जानकारी ले लें ताकि उन्हे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि वे ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से सावधानिपूर्वक सबको टिकट दें और यात्रियों को उनके गंत्वय तक पहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी यात्रियों से सौहादर्यपूर्ण व्यवहार भी रखें और यात्रियों को भी अवगत करवाएं कि अब ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से ही टिकट मिलनी सुनिश्चित होगी।
इस मौके पर टीएसआई विजेन्द्र सिंह, बुकिंग इंचार्ज भीम सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अम्बाला, 25 मईजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने चीफ लिगल एड डिफैंस काउंसल व असिस्टेंट लिगल एड ...
25/05/2023

अम्बाला, 25 मई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने चीफ लिगल एड डिफैंस काउंसल व असिस्टेंट लिगल एड डिफैंस काउंसल के साथ बैठक की और योजना को सफल बनाने हेतू मार्गदर्शन किया उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे लिगल एड डिफैंस काउंसल सिस्टम स्थापित है जिसमे अंडरट्रायल व केन्द्रीय कारागार के बंदियों को मुफ्त कानूनी सेवाए प्रदान की जाती है। इसमें अम्बाला की अदालतों मे लम्बित मुकदमों मे दोषी को मुफ्त मे अधिवक्ता की सेवाएं प्राप्त करने का प्रावाधान है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जिसकी आय 3 लाख से कम है, वरिष्ट नागरिक, स्त्री व बच्चा, एस सी, बी सी, किन्नर, आपदाग्रस्त, सेवानिवृत, शारिरिक व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति, सैनानी व उनके आश्रित इत्यादि वर्ग मुफ्त कानूनी सहायता के रूप मे मुफ्त मे अधिवक्ता की सेवाएं प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिनए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।

अम्बाला, 25 मईजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने प्रोजेक्ट बेटिया ’जस्टिस फ ार वूमन’ के अंतर्गत...
25/05/2023

अम्बाला, 25 मई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने प्रोजेक्ट बेटिया ’जस्टिस फ ार वूमन’ के अंतर्गत गठित टीम के साथ बैठक का आयोजन किया। सौरभ गुप्ता, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि प्रोजेक्ट बेटिया ’जस्टिस फ ार वूमन’ के अंतर्गत जिला अम्बाला के विभिन्न स्थानों पर शिकायत पेटिया लगाई गई है जिसमे कोई भी छात्रा या महिला अपनी शिकायत लिखकर डाल सकती है या फिर शिकायत पेटी पर लिखे मोबाइल नम्बर के जरिए प्रोजेक्ट बेटिया ’जस्टिस फ ार वूमन’ की टीम से संपर्क करके अपनी समस्या के बारे बता सकती है जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा उचित कारवाही की जाती है। बैठक के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा लाई गई शिकायतों पर उचित कारवाही हेतू दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट बेटिया ’जस्टिस फार वूमन’ के अंतर्गत 100 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला से जुड़े स्वयंसेवियों व सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत के सौजन्य से स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई है और करीब 40 से 50 छात्रों की शिक्षा हेतू पुस्तके व फीस जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला व सक्षम सोसाइटी, अम्बाला के सौजन्य से प्रदान की गई है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को राशन कीट, सैनिटरी नैपकीन इत्यादि प्रदान किए जा रहे है। इसके अलावा जिला समाज कल्याण विभाग, अम्बाला के सौजन्य से जरूरतमंद महिलाओं की पैशन व यातायात विभाग के सौजन्य से छात्रों की संस्थान तक पहुचने की समस्या का समाधान किया गया है।

Address

Nasirpur, Hisar Road, Ambala City
Ambala
134003

Telephone

+19315555170

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala khabarnama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala khabarnama:

Share