Haryana non stop khabar

  • Home
  • Haryana non stop khabar

Haryana non stop khabar चैनल को ज्यादा से ज्यादा follow/like/share जरूर करें।

20/07/2025
शिव मंदिर पिपली बाजार अंबाला शहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की षष्टम दिवस पर कथा प्रवक्ता श्री खिलन कृष्ण शास्त्री जी ...
18/07/2025

शिव मंदिर पिपली बाजार अंबाला शहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की षष्टम दिवस पर कथा प्रवक्ता श्री खिलन कृष्ण शास्त्री जी ने महारास लीलाका वर्णन किया जिसमें शास्त्री जी ने सुनाया महारास कृष्ण और गोपी का मिलान नहीं बह तो जीवात्मा और परमात्मा का मिलन था भक्त और भगवान का मिलन एक भी ब्रज गोपी कोई साधारण नारी नहीं थी बड़े-बड़े सिद्ध संत बड़ी कठोर तपस्या करके ब्रज में आकर के गोपी बने वेदों के मंत्र आकर के ब्रज में गोपी बने बड़ी कठोर साधना करने के बाद दिव्य आत्माओं को ब्रज गोपी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री ठाकुर जी ने शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि को वृंदावन में यमुना के किनारे महारास लीला कर गोपियों के मनोरथ को पूर्ण किया कथा में आगे श्री रुक्मणी कृष्ण विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें बड़े सुंदर सुंदर विवाह गीत गाए गए जिन गीतों को सुनकर के समस्त श्रोता समुदाय मस्ती में झूम उठा श्री फकीरचंद्र जी नबीन जी बृजलाल जी राजन बर्मा राजू जैन प्रवीण गुप्ता रवि शर्मा पवन शर्मा अनिल गोयल सुभाष गोयल सतीश शर्मा अशोक जैन कमल गुप्ता रमेश गुप्ता सभी लोग उपस्थित रहे

वैसे तो हर बच्चे में कोई ना कोई टैलेंट छुपा होता है लेकिन जरुरत होती है उसको पहचान कर तराशने की।आज हम सेक्टर 7 निवासी एक...
18/07/2025

वैसे तो हर बच्चे में कोई ना कोई टैलेंट छुपा होता है लेकिन जरुरत होती है उसको पहचान कर तराशने की।आज हम सेक्टर 7 निवासी एक बेटी रिया अग्रवाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सनातन मंच सेवा सभा ने सम्मानित किया है। सनातन मंच सेवा सभा के सचिव महेश दत्त वशिष्ठ व प्रधान देविंदर शर्मा ने सेक्टर 7 स्थित रिया अग्रवाल के निवास पर पहुंचे और पटका पहना कर व मोमेंटो देकर रिया को सम्मानित किया व सनातन मंच सेवा सभा की तरफ से 3100 रूपये का चेक भी रिया को देकर उसका हौसला अफजाई की।
आपको बता दें ज़ब रिया अग्रवाल मात्र 4 साल की थी तब इनको सुनने और देखने की समस्या हो गयी थी। विश्वास स्कूल से रिया ने 8 वीं तक की अपनी शुरूआती पढ़ाई की। उसके बाद 10 व 12 ओपन स्कूल से की। इसके अंदर म्यूजिक व डांस के शौक को देखते हुए 6 वर्ष की आयु में इसको सतयुग दर्शन अकादमी अम्बाला शहर में डाल दिया गया।लगभग 10 साल तक रिया ने यहाँ कत्थक की शिक्षा ली। इसके बाद इन्होने डॉ.शोभा कोसर डायरेक्टर प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से आगे कत्थक की शिक्षा ली और प्राचीन कला केंद्र से कत्थक भास्कर की डिग्री ली।डॉ. शोभा कोसर की प्रेरणा से इन्होने अपने निवास सेक्टर 7 में है कला कुंज नाम से डांस अकादमी खोली। जो अब रिया सफलतापूर्वक चला रही है और आगे और बच्चों को सीखा रही हैं और इनकी इच्छा है की अगर कोई बच्चा जिसे सुनने या बोलने की कोई समस्या है या कोई और समस्या है और अगर वो वही अपनी पहचान बनाना चाहता है तो वो इसको भी सिखाएंगी।वही सनातन मंच सेवा सभा के प्रधान महेश दत्त ने भी इस बेटी की हौसला अफजाई की और कहा की सनातन मंच सेवा सभा हमेशा छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लेकर आने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा को जो बेटी रिया के पास कत्थक सीखना चाहती है तो उसका पूरा खर्चा सनातन मंच सेवा सभा की तरफ से वहन किया जायेगा।वहीं मंच के प्रधान देविंदर शर्मा ने कहा की ऐसी बेटियों से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। आज रिया अग्रवाल की स्ट्रगल को देखकर हम बहुत इंस्पायर हुए हैं।बेटियां अपने बलबूते पर आज खड़ी हो रही हैं ऐसे है सब को सोचना चाहिए ये नहीं की मायूस होकर चुपचाप बैठ जायो और कुछ ना करो।इस अबसर पर सनातन मंच सेवा सभा के प्रधान देविंदर शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ, पूनम शर्मा, दीपक गाँधी, कमल अग्रवाल,रूपाली अग्रवाल,दीक्षा अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,योगेश गुप्ता मौजूद रहे.

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से दीपक बख्शी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎁🎁🎂🎂🎉🎉🎉🎊🎊💐
16/07/2025

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से दीपक बख्शी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎁🎁🎂🎂🎉🎉🎉🎊🎊💐

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से हमारे सम्मानित दर्शक मनीष वर्मा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎊🎁🎁🎁🎁🎉🎉🎂🎂💐
13/07/2025

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से हमारे सम्मानित दर्शक मनीष वर्मा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎊🎁🎁🎁🎁🎉🎉🎂🎂💐

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से हमारे सम्मानित दर्शन रजनीश जी की बेटी तुष्टि के जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎊💐💐🎂🎉🎁🎁🎉🎂...
12/07/2025

हरियाणा नॉन स्टॉप खबर की ओर से हमारे सम्मानित दर्शन रजनीश जी की बेटी तुष्टि के जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎊💐💐🎂🎉🎁🎁🎉🎂💐

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में ब्राह्मण सभा के चेयरमैन दविंदर शर्मा की अध...
11/07/2025

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में ब्राह्मण सभा के चेयरमैन दविंदर शर्मा की अध्यक्षता में व्यास पूजा, सत्यनारायण कथा व हवन यज्ञ का आयोजन.
हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा को बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार और पर्व माना जाता है. यह पर्व सिर्फ हिंदूओं में ही नहीं बल्कि बौद्ध धर्म और जैन धर्म के लिए भी ख़ास माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाते हैं इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं।इस उपलक्ष्य में आज अम्बाला शहर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिसके अंतर्गत अम्बाला शहर के पीपली बाजार स्थित भगवान परशुराम मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में व्यास पूजा की गयी। साथ ही साथ पंडित पंकज डिमरी द्वारा विधिवत सत्यनारायण कथा भी की गयी। इसके उपरांत हवन यज्ञ कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सभा के चेयरमैन देवेन्द्र शर्मा, महेश दत्त वशिष्ठ, सुमन वशिष्ठ,माधव शर्मा,लता, सुमन, मधु, जयवन्ती, शान्ती, अन्नु, वीरांवाली, सरिता, रानी, गीता एवं कविता आदि उपस्थित रहे।

Address


Telephone

+918708272417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana non stop khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana non stop khabar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share