27/10/2025
सऊदी अरब ने 70 साल पुराने कफाला सिस्टम को खत्म कर इतिहास रच दिया है! 🇸🇦✨ इस फैसले से 25 लाख से ज्यादा भारतीय मजदूरों समेत दुनिया के करोड़ों लोगों को आज़ादी और नए अधिकार मिले हैं। अब किसी कफ़ील को पासपोर्ट जब्त करने या नौकरी बदलने से रोकने का हक नहीं होगा। यह कदम विदेशी मज़दूरों के लिए एक नई उम्मीद है। जानिए क्यों सऊदी ने ये बड़ा बदलाव किया, और कैसे इसका संबंध है फिल्म “Aadujeevitham – The Goat Life” से। पूरी रिपोर्ट देखें और समझें सऊदी का ये ऐतिहासिक फैसला! 💪🌍