
15/06/2025
पिता केवल जीवनदाता नहीं, बल्कि चरित्र, संस्कार और विरासत के शिल्पकार होते हैं। स्वर्गीय पिताश्री चौधरी राजेश सोनकर जी द्वारा दिए गए संस्कार, आदर्श और जीवन-दर्शन आज भी मेरे हर निर्णय में दीपशिखा की तरह मार्गदर्शन करते हैं।
पितृ दिवस पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन।
𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.