News Ubharta Haryana

  • Home
  • News Ubharta Haryana

News Ubharta Haryana Latest haryana news
(1)

29/07/2025
29/07/2025
गुजरात से किडनैप हुई किशोरी को पंचकूला पुलिस ने ढुंढा, सुरक्षित गुजरात पुलिस को सौंपापंचकूला/ 29 जुलाई 2025:- डीसीपी पंच...
29/07/2025

गुजरात से किडनैप हुई किशोरी को पंचकूला पुलिस ने ढुंढा, सुरक्षित गुजरात पुलिस को सौंपा

पंचकूला/ 29 जुलाई 2025:- डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए गुजरात राज्य के राजकोट में दर्ज नाबालिग लड़की के किडनैपिंग मामले में दोनों किशोरों को सकुशल ट्रेस कर गुजरात पुलिस के हवाले किया है।

मनसा देवी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2025 को एक नाबालिग लड़का और लड़की गुजरात के राजकोट से लापता हो गए थे, और 11 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि दो नाबालिग जिसमें लड़की की उम्र 12 वर्ष व लड़की की उम्र 17 वर्ष, मानव कॉलोनी, नजदीक सकेतड़ी, जिला पंचकूला में रह रहे हैं। सूचना मिलते ही मनसा देवी थाना पुलिस टीम ने 27 जुलाई को तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरों से पूछताछ की।

पूछताछ के बाद दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें बाल सदन में भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लड़की मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जबकि किशोर लड़का बिहार निवासी है। जिसमे किशोरी अपनी बहन के पास आई हुई थी और लड़का भी वही किसी कार्य भी रह रहा था। वही उनकी जान पहचान हुई। उक्त नाबालिग लड़की की किडनैपिंग की एफआईआर दिनांक 16 जुलाई 2025 को राजकोट सिटी, गुजरात में दर्ज की गई थी।

सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई के बाद दिनांक 28 जुलाई 2025 को दोनों नाबालिगों को सुरक्षित रूप से गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पंचकूला पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ाने वाली है। पंचकूला पुलिस ऐसे मामलों में हमेशा सजग एवं सक्रिय है। पंचकूला पुलिस – सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

अंबाला के इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्नइनर व्हील क्लब अंबाला एवं रोटरी क्लब अंबाला ...
29/07/2025

अंबाला के इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न

इनर व्हील क्लब अंबाला एवं रोटरी क्लब अंबाला द्वारा एस.डी. कॉलेज, अंबाला कैंट में संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. देश बंधु एवं डॉ. नीना मल्होत्रा द्वारा मुख्य अतिथियों एवं रोटेरियंस के हार्दिक स्वागत के साथ हुई। डॉ. देश बंधु ने रोटरी क्लब की समाज सेवा व योगदान की जानकारी साझा की। इसके पश्चात डॉ. भारती बंधु द्वारा मंत्रोच्चारण कर वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया गया। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि योगेन्द्र यादव व विशेष अतिथि सहायक गवर्नर रोटेरियन शल्लब दीमान द्वारा किया गया। इनर व्हील प्रार्थना डॉ. भारती बंधु, पूनम खुराना व रचना जैन द्वारा मधुर स्वर में प्रस्तुत की गई। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष 2024-25 सीमा बिम्बरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष 2025-26 सुशीला मलिक को कॉलर पहनाकर कार्यभार सौंपा । सचिव नेहा बत्रा ने रमन गुलाटी को सचिव पद का बैज पहनाया। रोटरी क्लब से अध्यक्ष दिनेश ने कॉलर संजीव गुप्ता को सौंपा तथा सचिव दिनेश सेठी ने अंकुश गुप्ता को सचिव पद का बैज प्रदान किया।पूर्व जिला चेयरमैन(PDC)) श्रीमती कृष्णा सागर ने दोनों क्लबों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष सीमा बिम्बरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गर्व पूर्वक बताया कि उनके कार्यकाल में क्लब को 19 पुरस्कार प्राप्त हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मलिक ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं यह घोषणा की कि उनके पिता विंग कमांडर शेर सिंह कादयान ने क्लब के भावी कार्यों हेतु 21,000 की सहयोग राशि भेंट की है।रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश ने वर्ष 2024-25 की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया एवं क्लब को अंबाला का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सेवा कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्य अतिथि प्रो. योगेन्द्र यादव का परिचय रोटेरियन आशावंत ने आत्मीयता से कराया। अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में प्रो. यादव ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को संस्कृति, भाषा, मूल्यों व पारंपरिक ज्ञान (लोक विद्या) से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली से निकले छात्र न तो रोजगार योग्य बन पाते हैं और न ही उनमें विनम्रता होती है। उन्होंने सा विद्या या विमुक्तये श्लोक के माध्यम से सच्चे ज्ञान की परिभाषा दी और भारतीय व पाश्चात्य शिक्षा की तुलना करते हुए श्रम की गरिमा, योग, आत्मनिर्भरता, तथा व्यावहारिक समाधान जैसे सोलर ऊर्जा और प्याज काटने की मशीन का उदाहरण दिया। शिक्षाविद के रूप में उनका संदेश अत्यंत प्रेरणादायक रहा, जिसने भारत के भविष्य के लिए शिक्षा सुधार की दिशा में कार्य करने का उत्साह जगाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भव्य रात्रि भोजन के साथ हुआ, जो सभी अतिथियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बन गया।

लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार लॉर्ड महावीर जैन...
29/07/2025

लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार


लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल, अंबाला छावनी के अभय गुप्ता (कक्षा- 12 मेडिकल),अर्चिता (कक्षा- 12 नॉन मेडिकल) ,कृष (कक्षा- 12 कॉमर्स),सिमरन (कक्षा- 12 ह्यूमैनिटीज),गौतम ,बलदीप कौर और पर्व यादव कक्षा -दसवीं के छात्रों ने उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा उत्कृष्ट छात्र पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
यह समारोह दिनांक 28 जुलाई ,2025 को पुलिस डी ए वीऑडिटोरियम ,अंबाला शहर में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने हेतु' आयोजित किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को आमंत्रित किया गया था।
विद्यालय के सभी पुरस्कृत छात्र न केवल अपनी पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे हैं, बल्कि खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और विभिन्न सामाजिक पहलूओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि शर्मा जी ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, " हमें अपने इन सभी छात्रों पर बहुत गर्व है। उनकी यह सफलता दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बनेगी। यह उनकी अटूट लगन, हमारे शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और उनके माता-पिता के निरंतर सहयोग का ही परिणाम है।"

*नायाब घोषणाओं के लिए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने जताया मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार**पूर्व मंत्री असीम गोयल की मांग पर म...
29/07/2025

*नायाब घोषणाओं के लिए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने जताया मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार*

*पूर्व मंत्री असीम गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री ने अंबाला को दे दी 456 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात*

अम्बाला-
तीज उत्सव के मौके पर अंबाला शहर में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जहाँ हजारों बहनों को तीज की कोथली देकर गये हैं। वहीँ अंबाला शहर के पूर्व विधायक एवं हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री असीम गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री ने अपने खजाने का पिटारा खोल दिया और लगभग 456 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दे गये। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल की एक एक मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए एक के बाद एक कई घोषणाओं की झड़ी लगा दी। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की तरह ही मुख्यमंत्री विकसित हरियाणा का संकल्प लेकर दिन रात कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अंबाला के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुराना रिश्ता है। यहां की एक एक गली और नुक्क्ड़ से वो वाकिफ हैं। अंबाला की जनता और यहाँ की जरूरतों को भी सीएम अच्छे से जानते हैं। ऐसे में शहर विधानसभा के लिए की गई सैंकड़ों करोड़ रूपये की घोषणाओं के लिए आज पूरा क्षेत्र अंबाला के बेटे का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में पूरा हरियाणा विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज विकास का रथ पूरे प्रदेश में दौड़ रहा है।

*असीम गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं*

पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल की मांग पर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण आँचल के लिए भी दिल खोलकर घोषणाएं की। सीएम ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 10 राजीव गाँधी खेल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक (अनुमानित लागत लगभग 7 करोड़),शहर के सेक्टर 23 में नये फायर स्टेशन का निर्माण (अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़),नग्गल पीएचसी में नया ब्लॉक बनाने के लिए 4 करोड़,डॉक्टरों के आवास के लिए 20 करोड़ रूपये,सेक्टर 24 में 9 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए 40 करोड़,नन्यौला माइनर का सुदृढ़ीकरण 2 करोड़,अंबाला ड्रेन मनमोहन नगर के हिस्से को पक्का करने के लिए 10 करोड़,SYL की रिपेयर के लिए 60 करोड़,मॉडल टाउन ड्रेन को पक्का करने के लिए 35 करोड़,गाँव कांवला में 2 एमएलडी के एसटीपी के लिए 1 करोड़ 61 लाख,उपायुक्त कार्यालय में जलभराव की समस्या से निजात के लिए स्टॉर्म वाटर डिस्पोजल निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख,जल वितरण योजना विस्तारीकरण के लिए 145 करोड़,ओल्ड दिल्ली रोड़ नाले को पक्का करने के लिए 12 करोड़,पीडब्ल्यूडी विभाग की 91.45 किलोमीटर की 56 सड़कों की रिपेयर,53 अन्य सड़कों के नवीनीकरण लिए 45 करोड़ 25 लाख,6 सड़कों की स्पेशल रिपेयर के लिए 11 करोड़ 1 लाख,मटेहड़ी शेखां से नन्यौला रोड़ को चौड़ा करने के लिए 42 करोड़,ओल्ड एनएच 65 की सड़क के कुछ किलोमीटर के हिस्से के सुदृढ़ीकरण के लिए 8 करोड़ व शहर विधानसभा के गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। इसके अलावा शहर की मोटर मार्किट को भूमी की उपलब्धता के अनुसार शिफ्ट करने और धुलकोट परिसर में कर्मचारियों के लिए आवासीय क्वार्टरों का निर्माण भूमि की उपलब्धता के अनुसार किये जाने को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी।

29/07/2025

लोकसभा में 20-20 मैच चल रहा है जिसमें भारत की तरफ से भाजपा व पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस खेल रही है, जीत भारत की होगी : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*

*भारत सरकार ने पाकिस्तान को भी सबक सिखा दिया और इन आतंकवादियों को भी सबक सिखा दिया है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज*

*हिंदुस्तान में जो आतंकवाद गतिविधियां होती है वह पाकिस्तान द्वारा करवाई जाती हैं : अनिल विज*

*आतंकवादी और पाकिस्तान सेना है इनमें इतना ही फर्क है कि पाकिस्तान सेना वर्दी में होती है और आतंकी बिना वर्दी के : अनिल विज*

*चंडीगढ़/अम्बाला, 29 जुलाई

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने आप्रेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में पक्ष और विपक्ष की जोरदार बहस पर पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा में 20-20 मैच हुआ है जिसमें भारत की तरफ से भारतीय जनता पार्टी व उसकी सहयोगी पार्टी खेल रही है और पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियां खेल रही है। सारा हिंदुस्तान देख रहा है, हमें नतीजा भी मालूम है कि इसमें जीत भी भारत की ही होगी।

ऑपरेशन महादेव के दौरान श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ मूसा भी इस मुठभेड़ में मारा गया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे देश की सरकार संकल्पबद्ध है। देश की अस्मिता पर हमला करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा। पहलगाम के आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से भी लिया गया है क्योंकि लगातार ऐसे समाचार आते रहते हैं कि हिंदुस्तान में जो आतंकवाद गतिविधियां होती है वह पाकिस्तान द्वारा करवाई जाती हैं। ये जो आतंकवादी और पाकिस्तान सेना है इनमें इतना ही फर्क है कि पाकिस्तान सेना वर्दी में होती है और यह बिना वर्दी के होते हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान को भी सबक सिखा दिया और इन आतंकवादियों को भी सबक सिखा दिया।

PWD मंत्री रणवीर गंगवा की बड़ी  कार्रवाईबहादुरगढ़ रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिलने और सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मा...
29/07/2025

PWD मंत्री रणवीर गंगवा की बड़ी कार्रवाई

बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिलने और सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में SDO व जेई को किया चार्जशीट

26 जुलाई को मंत्री ने किया बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस का दौरा

दौरे के दौरान कमरों में नहीं थी साफ़ सफ़ाई,लगा हुआ था दीमक

रेस्ट हाउस के कमरों में मिली दीमक, एसडीई व जेई चार्जशीट

गंगवा ने कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के दिए निर्देश

गलत ढंग से लगे बिजली के पोल, रतिया में है जाम का कारण - अशोक चोपड़ारतिया। रतिया शहर के मुख्य बाजारों विशेषकर फतेहाबाद रोड...
29/07/2025

गलत ढंग से लगे बिजली के पोल, रतिया में है जाम का कारण - अशोक चोपड़ा

रतिया। रतिया शहर के मुख्य बाजारों विशेषकर फतेहाबाद रोड, टोहाना रोड एवं संजय गांधी चौक में बिजली विभाग द्वारा बेतरतीब लगाए गए खम्बे शहर में ट्रैफिक जाम का कारण बने हुए हैं। ह्यूमन हेल्पिंग हार्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चोपड़ा एडवोकेट ने विद्युत विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर में बेढ़ंग तरीके से लगे हुए बिजली के खम्बों को दुरुस्त किया जाए एवं उन्हें सड़कों के किनारों पर लगाया जाए।
उनका कहना है कि बिजली के कुछ पोल तो सड़क के 10 से 15 फ़ीट अंदर तक लगे हुए हैं, जिसका फायदा उठाकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान वहां तक लगा दिया है एवं कुछ रेहड़ी वाले भी वहां पर अपना अनधिकृत अधिकार जमाए हुए हैं। शहर में कुछ पोल तो ऐसे लगे हुए हैं, जिन पर विभाग की कोई तार तक नहीं है, ये बेकार में जगह घेरे हुए हैं।
अशोक चोपड़ा ने विभाग से आग्रह किया है कि इन खम्बों को तुरंत उखाड़ा जाए। विद्दुत विभाग द्धारा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी पोल को वर्टीकल लगाया जाना चाहिए ताकि सड़क की कम से कम जगह पर रुकावट आए। ये अनियमित ढंग से लगे खम्बे रतिया शहर में जाम लगने का बहुत बड़ा कारण बने हुए हैं।उपमंडलाधीश को इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए।

आनॅलाइन साइबर ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फोन व 8500/रूपये बरामद,साइबर पुलिस अम्बाला की कार्यवाही अम्बाला पुलिस ...
28/07/2025

आनॅलाइन साइबर ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फोन व 8500/रूपये बरामद,

साइबर पुलिस अम्बाला की कार्यवाही

अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर क्राईम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना साइबर क्राईम अम्बाला में दर्ज साइबर फ्राड मामले में 26 जुलाई 2025 को थाना साइबर क्राईम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद असीम निवासी गाँव बेलजुडी, काशीपुर जिला उधमसिहँ नगर उत्तराखण्ड व उबेज मोहम्मद निवासी मौहल्ला अली खान, रहमत शाह वाली गली काशीपुर जिला उधमसिहँ नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से नकदी व मोबाइल फोन बरामद किए गए है ल

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नन्दन निवासी दर्शन नगर कालोनी काला आम्ब नारायणगढ़ जिला अम्बाला ने 16 जनवरी 2025 को थाना साइबर क्राइम अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 दिसम्बर 2024 से 06 जनवरी 2025 को के दौरान काला आम्ब नारायणगढ़ में अज्ञात आरोपियों ने व्हस्टएप्प पर बैंक आक्शन व्हीकल्ज नामक ग्रुप से जोड़कर नीलाम वाहनों की खरीद के मामले में उससे एक बड़ी रकम ठगने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना बलदेव नगर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा बरामद,सीआईए-2 ने की कार्यवाहीअम्बाला पुलिस द्वारा चोरी...
28/07/2025

थाना बलदेव नगर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा बरामद,

सीआईए-2 ने की कार्यवाही

अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर में दर्ज एक्टिवा चोरी के मामले में 27 जुलाई 2025 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम उर्फ बिच्छु निवासी न्यू लक्की नगर थाना महेशनगर अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की तीन अन्य वारदातें भी सुलझी है।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री विरेन्द्र कुमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जिला अम्बाला ने 07 जून 2025 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29/30 मई 2025 को हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित उसके घर केे बाहर से अज्ञात आरोपी ने उसकी एक्टिवा चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।

थाना शहजादपुर क्षेत्र से अवैध हथियार देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द सहित आरोपी काबू,सीआईए-नारायणगढ़ ने की कार्यवाही           ...
28/07/2025

थाना शहजादपुर क्षेत्र से अवैध हथियार देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द सहित आरोपी काबू,

सीआईए-नारायणगढ़ ने की कार्यवाही

अम्बाला पुलिस तथा सभी जाँच एजैन्सियाँ अपराधियों व अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्यवाही करके जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में थाना शहजादपुर क्षेत्र कक्कड़ माजरा पुल के नीचे अवैध हथियार रखने के मामले में 27 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने उप निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल निवासी गाँव रसीदपुर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला को अवैध देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

27 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। आरोपी आज कक्कड़ माजरा पुल के नीचे घूम रहा है। सूचना उपरान्त सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना शहजादपुर क्षेत्र कक्कड़ माजरा पुल के नीचे संदिग्ध आरोपी को काबू कर विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द बरामद किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी गाँव रसीदपुर थाना शहजादपुर जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया गया।

Address


Telephone

+917503788888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Ubharta Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Ubharta Haryana:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share