News Ubharta Haryana

  • Home
  • News Ubharta Haryana

News Ubharta Haryana Latest haryana news

10 वर्ष पुराना हवाई जहाज उड़ सकता है तो डीजल वाहन क्यों नहीं चल सकता:-ओंकार सिंहहवाई जहाज की उम्र 20 से 30 वर्ष और गाड़ि...
04/07/2025

10 वर्ष पुराना हवाई जहाज उड़ सकता है तो डीजल वाहन क्यों नहीं चल सकता:-ओंकार सिंह

हवाई जहाज की उम्र 20 से 30 वर्ष और गाड़ियों की 10 व 15 वर्ष।

गाड़ियों को 10 वर्ष व 15 वर्ष में स्क्रैप करने का निर्णय वापस ले सरकार।

रजिस्ट्रेशन के समय 15 साल का टैक्स वसूलने के बाद तेल देने से कैसे मना किया जा सकता है।

डीजल वाहनों को 10 वर्ष और पेट्रोल वाहनों को 15 वर्ष के बाद स्क्रैप करने की सरकार की नीति को आम आदमी के लिए घातक करार देते हुए इन्हें लोक प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि यह नीति भारतीय परिस्थितियों की परिप्रेक्ष्य में ठीक नहीं है। भारत में मध्यम वर्ग का व्यक्ति बहुत मुश्किल से जीवन में चार पहिया वाहन खरीद पाता है और वहां की कीमतें भी आसमान छू रही है। आम व्यक्ति डीजल की गाड़ी इसलिए खरीदना है कि डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से कम होती है और डीजल का कोई भी अच्छा वाहन 20 लाख से काम नहीं है। यह कीमत एक करोड रुपए तक की हो सकती है। यही स्थिति पेट्रोल के वाहनों की है। ऐसे में डीजल का वाहन 10 साल के बाद स्क्रैप कर देना किसी भी तरह से आमजन के हित में नहीं है अगर कोई व्यक्ति डीजल की फॉर्च्यूनर गाड़ी 50 लाख की खरीदना है और वह गाड़ी 10 साल के बाद स्क्रैप में तब्दील हो जाती है तो यह आम व्यक्ति के साथ सरासर अन्याय है जबकि 10 वर्ष में गाड़ी का कुछ भी नहीं बिगड़ता। यह निर्णय गाड़ी निर्माण करने वाली कंपनियों के लिए तो लाभदायक हो सकता है क्योंकि गाड़ी कंपनियों की गाड़ियां अधिक बिकेंगी। इसके साथ ही जब 10 वर्ष पुराना हवाई जहाज उड़ सकता है तो डीजल वाहन क्यों नहीं चल सकता ? हवाई जहाज की बात करें तो हवाई जहाज की कोई "एक्सपायरी डेट" नहीं होती है, लेकिन उनकी एक सेवा अवधि होती है। आमतौर पर, एक वाणिज्यिक हवाई जहाज लगभग 20 से 30 साल तक सेवा में रह सकता है, जिसके बाद उसे रिटायर कर दिया जाता है। यह अवधि सुरक्षा मानकों और तकनीकी स्थिति पर निर्भर करती है। यह भी महत्वपूर्ण है कि विमानों का नियमित निरीक्षण और रखरखाव किया जाता है, और उनकी रिटायर की उम्र के बावजूद, जब तक उनका अच्छी तरह से रखरखाव किया जाता है, तब तक वे सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकते हैं और इस हिसाब से गाड़ियों की उम्र 10 व 15 वर्ष निर्धारित करना सरासर गलत है। गाड़ियों की उम्र भी नियमित निरीक्षण और रखरखाव पर निर्भर होनी चाहिए। फिर गाड़ियों का जो पॉल्यूशन करवाया जाता है वह भी तो इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी तय मानकों के अनुसार चल रही है या नहीं। रजिस्ट्रेशन के समय सभी गाड़ियों से 15 साल का टैक्स वसूल लिया जाता है तो फिर इन गाड़ियों को तेल देने से कैसे मना किया जा सकता है। सरकारी विभाग और फौज द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियां भी काफी पुरानी होती है। वास्तविकता तो यह है कि 10 या 15 वर्ष में इन गाड़ियों का कुछ भी नहीं बिगड़ता इसलिए सरकार को जनहित में गाड़ियों को स्क्रैप करने का यह निर्णय तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

04/07/2025

पलवल : रिश्वत लेते हुए जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन जय भगवान जाटान गिरफ्तार

अभी हाल ही में शुरू हुए निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी दे रहे थे सिविल सर्जन

15 लाख की मांगी जा रही थी रिश्वत, पीड़ित अस्पताल संचालक ने सिविल सर्जन को दे दिए थे तीन लाख

गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने बीती रात करीब 11 बजे जिला नागरिक अस्पताल परिसर में छापेमारी कर जिला सिविल सर्जन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सिविल सर्जन की अलमारी से बरामद हुई 3 लाख रुपये की नकदी

राजनीति की नर्सरी है नगर निकाय : दिनेश शर्मानगर निकाय से होकर जाता है विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का रास्ता ग...
04/07/2025

राजनीति की नर्सरी है नगर निकाय : दिनेश शर्मा

नगर निकाय से होकर जाता है विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का रास्ता

गुरुग्राम( हरियाणा)अखिल भारतीय नगर निकाय प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नगर निकाय- नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत व्यवस्था को राजनीति एवं समाज के विकास की नर्सरी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का रास्ता नगर निकाय से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण काल से लेकर हड़प्पा-मोहनजोदड़ो सभ्यता काल में नगरप्रमुखों/नगर निकाय व्यवस्था की चर्चा आती है। कही कही यह भी प्रथा रही है कि प्रतीकात्मक तौर पर महापौर यानी नगर प्रमुख चाभी भेट करता है। नगर निकाय व्यवस्था किसी भी राजनीतिक व्यवस्था की नर्सरी होती है। उन्होंने कहा कि महापौर पब्लिक के प्रति जवाबदेह होते हैं, सरजमीं पर आपको तत्काल प्रभाव से निर्णय लेना होता है, छोटी-छोटी समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कैसे निपटाएं, इसी पर आपकी विश्वसनीयता निर्भर करती है। इस दौरान महापौर की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने आंकड़ेवार बताया कि एक निकाय के पास जितना राजस्व आता है, वह कल आवश्यकता का लगभग 42% के आसपास होता है राजस्व काम और वह ज्यादा यह संतुलन कैसे दूर हो इसके लिए नगर निकायों को अपने कर आच्छादन के अतिरिक्त आय के साधन तलाशने होंगे देश में कुल नगरीय क्षेत्र मात्र छह प्रतिशत है लेकिन जीडीपी में वह 60% तक है शहरी सुविधाओं को बढ़ाना होगा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का नगर निकाय के साथ समन्वय आज की आवश्यकता है नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों को आय प्रदान करने वाली योजना में समाहित करना होगा वह जिला वन प्रोडक्ट ऐसी योजनाओं को अपनाना चाहिए स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए निकाय स्तर पर कार्य का विभाजन और नियोजन की आवश्यकता होती है । ऐसे में राज्य प्रशासन से, केंद्रीय योजनाओं से जुड़कर कैसे प्रोजेक्ट तैयार करें, बस स्टैंड से लेकर पशु संरक्षण आदि से लेकर तमाम तरह की डेली लाइफ की समस्या के निराकरण के लिए सभी व्यवस्थाओं में समन्वय कैसे बनाया जाए, यही जनप्रतिनिधि के रूप में एक महापौर की सफलता की असली कसौटी है। डॉ शर्माने सूरत सूरत नागपुर इंदौर बैंगलोर एक शोरूम की सफाई व्यवस्था का अध्ययन और कूड़ा निस्तारण की नई प्रविधि का उल्लेख किया पशुओं के आश्रय और उनके माध्यम से आए के स्रोत की तलाश के लिए उन्होंने लखनऊ नगर निगम के कन्हा उपवन का उदाहरण दिया और गाय की गोबर से विद्युत और खाद्य उत्पादन पर जोर दिया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार झारखंड अंडमान निकोबार दमनदीप कर्नाटक आंध्र प्रदेश के स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के मार्गदर्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री साहब सिंह सैनी जी और हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण जी के सात नगरीय निकायों के सफल संचालन के संबंध में सार्थक चर्चा हुई ।

*BREAKING NEWS* *पंचकूला - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का कावड़ यात्रा को लेकर बयान* कावड़ यात्रा के लिए सरकार ने...
04/07/2025

*BREAKING NEWS*

*पंचकूला - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का कावड़ यात्रा को लेकर बयान*

कावड़ यात्रा के लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए - मोहनलाल बड़ौली

कावड़ लाने वाले युवाओं की सुरक्षा के भी बंदोबस्त - मोहनलाल बड़ौली

सभी लोग शांति और भक्ति से यात्रा पूरी करें - मोहनलाल बड़ौली

04/07/2025
04/07/2025

भिवानी:-करोड़ों के घोटाले में संलिप्त रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन साल बाद किया गिरफ्तार

बैपटिस्ट चर्च की जमीन की 12 कैनाल, 11 मरले जमीन की फर्जी दस्तावेजों की रजिस्ट्री में संलिप्त थे दोनों आरोपी

वर्ष 2022 में तत्कालीक तहसीलदार सहित 8 लोग पहले ही किए जा चुके है गिरफ्तार

रजिस्ट्री क्लर्क विकास ने फर्जी दस्तावेज चैक किए बगैर कंप्यूटर में किया था फीड : इंस्पेक्टर कुलवंत

ओमबीर नंबरदार ने क्रेता व विक्रेता को बगैर जान-पहचान कर वैरीफाई कर किए थे हस्ताक्षर

तहसीलदार से भी बड़े औदे के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंची थी मामले की आंच

नारायणगढ़ में 24×7 फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित, आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01734-284002 पर करें संपर्क-नायब तहसीलदार सं...
04/07/2025

नारायणगढ़ में 24×7 फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित, आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01734-284002 पर करें संपर्क-नायब तहसीलदार संजीव अत्रि

नारायणगढ़, 04 जुलाई

बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ एवं जल भराव जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसी कड़ी में नारायणगढ़ तहसील कार्यालय में फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन (24×7) निरंतर कार्य करेगा ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में आमजन को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि फ्लड कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 01734-284002 है। कोई भी व्यक्ति यदि जलभराव, बाढ़ या अन्य आपात स्थिति का सामना करता है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है। कंट्रोल रूम में कॉल रिसीव कर तुरंत संबंधित विभागों को सूचित किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नायब तहसीलदार ने बताया कि कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाए रखने के लिए वहां कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के तहत निर्धारित की गई है, जिससे हर समय स्टाफ की उपस्थिति बनी रहे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने की बजाय फ्लड कंट्रोल रूम से संपर्क करें तथा प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी भी संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि जल निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नगरपालिका व अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।

नायब तहसीलदार ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मानसून के दौरान सतर्क रहें और किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है।

रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल  ने हर्बल पार्क में किया पौधरोपणअम्बाला :-4 जुलाई :- रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल  द्वारा आज प्रा...
04/07/2025

रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने हर्बल पार्क में किया पौधरोपण

अम्बाला :-4 जुलाई :- रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा आज प्रातः हर्बल पार्क में पौधारोपण प्रोजेक्ट की शुरुआत की । इस हरित पहल में क्लब सदस्यों और युवा नेतृत्व ने उल्लेखनीय उत्साह और समर्पण दिखाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश बत्रा ने कहा कि हरित भविष्य की ओर एक सफल कदम बहुत जरुरी है ,उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए और बड़ा होने तक उसकी देख रेख करनी चाहिए । प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरिष्ठ रोटेरियन के.एस. वालिया और विवेक भटनागर की उत्कृष्ट योजना एवं व्यवस्थापन के लिए रोटरी टीम ने सरहाना की ।
इस अवसर पर क्लब के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे जिनमें सहायक गवर्नर शैलेष दीवान, सचिव हरीश कुमार अरोड़ा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष रविंदर पुनियानी, राजेश चोपड़ा, मनमोहन मैनी, दीपक खुराना, विक्रमजीत, संयुक्त कोषाध्यक्ष सुलभ उप्पल, राज कुमार पुरी, आकाश बंसल, प्रीत मोहिंदर पाल सिंह, राम करण सैनी, डॉ. अवतार सिंह और सुखविंदर सिंह प्रमुख रहे।
सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को एक पर्यावरण हितैषी और प्रेरणादायक दिशा देने में सक्रिय सहयोग दिया। इस संयुक्त प्रयास के लिए आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का हृदयपूर्वक आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।

हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली ...
04/07/2025

हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। जिससे उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 को हांसी से हिसार रेफर किया गया। वहीं एक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

"घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस वजह से उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हालांकि पुलिसकर्मियों के इस दावे पर मंत्री के पीएम ने सवाल खड़े किए हैं।"

"PWD मंत्री के PA अरुण कुमार ने कहा कि मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी गए थे। वहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद लोगों को भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्योता दिया था।"

"इसके बाद इस पायलट ने रात 9.55 बजे हमें रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। इसके बाद मंत्री रात 10.20 बजे घर पहुंच गए थे। मगर, पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट रात 2 बजे हुआ। इस मामले में पुलिस जरूर कुछ छिपा रही है।"

"मंत्री को घर छोड़ने के करीब 4 घंटे बाद एक्सीडेंट होने को लेकर पुलिस टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि वह 4 घंटे तक कहां रुके हुए थे। इस दौरान उन्होंने क्या किया। जब इस बारे में हांसी के SP यशवर्धन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ चीजें डाउटफुल हैं। इसलिए इस मामले की जांच करवाई जा रही है।"

अम्बाला दर्पण परिवार की ओर से विशाल छिब्बर जी एवं उनकी धर्मपत्नी अर्चना छिब्बर जी को शादी की 21वी सालगिरह मुबारक।
04/07/2025

अम्बाला दर्पण परिवार की ओर से विशाल छिब्बर जी एवं उनकी धर्मपत्नी अर्चना छिब्बर जी को शादी की 21वी सालगिरह मुबारक।

Address


Telephone

+917503788888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Ubharta Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Ubharta Haryana:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share