Head Office Cnn Page

Head Office Cnn Page CNN SHIVGANGA BROADCASTING PRIVATE LIMITED

01/06/2021

BNN AND CNN ग्रुप एण्ड कंपनी के द्वारा…..| BNN और CNN के सभी पत्रकारों के लिए और संपूर्ण देशवासियों को,हमारे प्रा.ली.कंपनी द्वारा
रोजगार उपलब्धि का नया अवसर आरंभ करने जा रहे है।
आप सभी पाठकों को अनुरोध किया जाता है की,जल्दी ही हमारा बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल और परिवार को ज्वाइन हो जाईये।और….
जीवन में अंधेरे को छोडकर उजाले की ओर तेज गती से जोडिए।
आप सभी को एक नया जीवन आरंभ करने के लिए हम आमंत्रित कर रहे है।तुरंत जुड जाईये।
साक्षात महाँकाल तथा भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त समुह में जुडकर अपने जीवन को खुशहाल बनाने का नया अवसर आपके घर पर चलकर आ रहा है।
बहती गंगा में नहाकर जीवन सफल बनाने का मौका व्यर्थ ना गंवाएं…..
कोई काम बडा़ नहीं होता और न ही कोई काम छोटा….
सम्मानीय साथियों जैसे कि आपने देखा होगा एक छोटा सा चींटी अपने से भारी भरकम अनाज को उठा कर ले जाता है कैसे? कभी आपने गौर किया है ?
क्योंकि अपने बच्चों और परिवार को पालने के लिए चिंता होती है।इसलिए वह मेहनत करता है।वह हार नहीं स्वीकारता। वह अनाज को उठा कर अपने बिल (घर) तक ले जाता है। वह हारता नहीं है ।
ठीक उसी प्रकार हमारे BNN एण्ड CNN ग्रुप एवं कम्पनी ने भी एक नया प्लेट फार्म संपुर्ण भारत वर्ष के लिए बहुत बडा़ वर्क ले के आ रहा है जो कि हजारों की भीड़ से मेहनत कर उठा लाया गया है, बीएनएन एण्ड सीएनएन ग्रुप के सभी पत्रकारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जिसमें सभी पत्रकारों कों रुची व योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जायेगा।
BNN AND CNN NEWS PRIVATE LIMITED कम्पनी के द्वारा…..
NEWSPAPER, MAGAZINES, PRINT MEDIA, BROADCASTING, TELECASTING, RELAYING,
TRANSMITTING, DISTRIBUTING, OR RUNNING ANY VIDEO, AUDIO,VOICE OR OTHER PROGRAMMES OR SOFTWARE (BOTH PROPRIETARY AND THIRD PARTY) OVER TELEVISION,FM, RADIO, INTERNET BROADBAND, TELECOM, FILM PRODUCTION AND DISTRIBUTION ANY OTHER MEDIA.प्लेट फार्म तैयार किया गया है|
इस प्लेट फार्म पर कार्य करने का सुअवसर, BNN एण्ड CNN ग्रूप के हमारे पत्रकार साथियों को मिलने जा रहा है। इसके साथ साथ CNN शिवगंगा ब्रोडकास्टिंग प्राइवेट कंपनी, BNN बोरवेल्स प्राइवेट कंपनी , BNN शिवगंगा सोलर पावर प्राइवेट ली. एण्ड कंपनी का कार्य प्रारंभ हो रही है , जिस पर सभी पत्रकार व हमारे साथीगण को कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने जा रहा है, हमारे पत्रकार व साथीगण इस कार्य पर बढ़चढ़ कर आगे आयें एवं हमें सहयोग प्रदान करें।
निवेदक : –
आप सभी का,
सभी पर पवित्र प्रेम करनेवाला,
सभी का अखंड कल्याण चाहनेवाला…..
हरी ओम्…।
अजयकुमार पांडेय,
डायरेक्टर,
BNN और CNN न्यूज चैनल और परिवार

01/06/2021

Address

CNN SHIVGANGA BROADCASTING PRIVATE LIMITED
Ambikapur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Head Office Cnn Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category