The Awadh Times

The Awadh Times Explore politics, business, technology, sports, Latest News, Lok Sabha Elections 2024.
(3)

Stay updated with The Awadh Times Global News – Your trusted source for the latest international headlines, in-depth analysis, breaking news, and stories that matter. Explore politics, business, technology, sports, Latest News, Lok Sabha Elections 2024, India News, World News, Opinion, Politics, Governance, Defense, Economy, Education and more, all in one place.

08/10/2025

नोरा फतेही हाल ही में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में एयरपोर्ट पर नजर आई ।

08/10/2025
08/10/2025

🚨 ग्वालियर: वकील समुदाय पर आपत्तिजनक धमकियों का मामला — तुरंत जांच और कार्रवाई की मांग

सूचना मिली है कि कुछ वक्तव्य—जिनमें वकीलों व सवर्ण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक व धमकाने वाली भाषा का प्रयोग किया गया—वायरल हो रहे हैं। ऐसे बयान न केवल संवैधानिक अधिकारों का अपमान हैं बल्कि सामाजिक सह-अस्तित्व और शांति के लिए भी ख़तरनाक हैं।

👉 हम ऐसे किसी भी हथकंडे की कड़ाई से निंदा करते हैं।
👉 स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अनुरोध है कि वे तुरंत घटना की जांच कर विवेकपूर्ण और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
👉 समुदायों से अपील — शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की नफरत भरी भाषा या हिंसा का समर्थन न करें।

🔎 अगर आपके पास इस घटना के भली-भांति प्रमाण हैं तो कृपया स्थानीय पुलिस या हमसे साझा करें। न्याय और कानून वालों के लिए होना चाहिए — बदले की भाषा के लिए नहीं।

📿 शिव विवाह की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालुकन्नौज जिले के मिरगांव स्थित श्री ग्रामेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीर...
08/10/2025

📿 शिव विवाह की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

कन्नौज जिले के मिरगांव स्थित श्री ग्रामेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन का प्रसंग भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह को समर्पित रहा।

कथा व्यास कनक पांडेय जी ने जब शिव विवाह प्रसंग का वर्णन किया तो पूरा वातावरण भक्ति और भावनाओं से सरोबर हो उठा। कथा के दौरान “हर हर महादेव” और “उमा शंकर की जय” के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

कनक पांडेय ने कहा कि शिव विवाह केवल प्रेम कथा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है। इस प्रसंग ने श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक आनंद से भर दिया।

🙏

07/10/2025

गरीबी और मजबूरी को दबाने का हक़ किसी को नहीं।
आज सड़क पर एक महिला बेवजह पुलिस की मार झेल रही है,
कल शायद कोई और झेले…

अगर आज हम चुप रहे, तो अन्याय रोज़ बढ़ेगा। ✊

07/10/2025

🚨 ग्वालियर हाई कोर्ट से बड़ी खबर!
अधिवक्ता अनिल मिश्रा इस समय पूरी तरह फायरिंग मोड में हैं 🔥

लगातार तीखे तेवर और सटीक दलीलों के साथ वे अदालत में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
उनकी कानूनी रणनीतियों और बोल्ड स्टेटमेंट्स से विपक्षी पक्षों में हड़कंप मचा हुआ है।

06/10/2025

🚨 #अमेठी बड़ी खबर:
रेल हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। 😔

जानकारी के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। हादसा मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा रेलवे क्रॉसिंग के पास 947/11 पिलर के पास हुआ।
मृतक युवक पलिया पूरब का रहने वाला था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

🔝

📢  :खत्म हुआ इंतज़ार…बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है! 🗳️🗓️ पहला चरण मतदान: 6 नवंबर🗓️ ...
06/10/2025

📢 :
खत्म हुआ इंतज़ार…
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है! 🗳️

🗓️ पहला चरण मतदान: 6 नवंबर
🗓️ दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर
📊 परिणाम घोषित: 14 नवंबर

राजनीतिक गलियारों में अब हलचल तेज़ — हर पार्टी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है।
देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाती है। 💥

05/10/2025

05/10/2025

🚨 कटक हिंसा पर देश स्तब्ध है।

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि हालात कितने भयावह रहे होंगे।
अब वक्त है कि हर राज्य में कानून का डर और न्याय की साख बनी रहे।

जहाँ भी अराजकता फैले — जवाब सख़्त और निष्पक्ष होना चाहिए।
कानून से बड़ा कोई नहीं। ⚖️

Courtesy:ANI SOCIAL MEDIA

05/10/2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे तनाव का दर्दनाक वीडियो सामने आया है।
लखनऊ में जब ज्योति सिंह अपने पति से मिलने पहुंचीं — तो वो फूट-फूटकर रोती रहीं, लेकिन पवन सिंह पर कोई असर नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह ने मिलने के बजाय पुलिस बुला ली।
जिसके बाद ज्योति और भी टूट गईं।

कई लोगों का कहना है कि चाहे विवाद कितना भी बड़ा हो,
एक पति को अपनी पत्नी को इस तरह रुलाना नहीं चाहिए —
बातचीत ही हर रिश्ते का सबसे सशक्त समाधान है। 🕊️

05/10/2025

#रायबरेली में दबंगों ने एक दलित परिवार को जानवरों की तरह पीटा!
पिंटू यादव और वृंदावन यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित महिला और उसकी बेटी काजल रैदास को बेरहमी से मारा।
महिला ने सिर्फ अपने घर के सामने गेट लगाने का विरोध किया था — पर उसकी कीमत उसे खून और अपमान से चुकानी पड़ी।

सुबह एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दलित युवक की गर्दन पर पैर रखकर हत्या करते देखा गया।
इलाके में गुस्सा है, लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
कब तक ऐसे अत्याचार सहेंगे हम?

📍 स्थान: रायबरेली, उत्तर प्रदेश
🕯️ मांग: दोषियों को फांसी जैसी सख्त सजा मिले!

Address

Amethi
227805

Telephone

+919026238802

Website

https://youtube.com/@theawadhtimesnews

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Awadh Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share