𝐕𝐢𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐭𝐫𝐢

  • Home
  • India
  • Amethi
  • 𝐕𝐢𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐭𝐫𝐢

𝐕𝐢𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐭𝐫𝐢 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from 𝐕𝐢𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐭𝐫𝐢, Digital creator, Amethi.
(1)

"हम बोलते हैं तो आइना रखते हैं,
नफरत नहीं पर सच कहते हैं।
न ज़ुकते हैं, न बिकते हैं।
जो सही है, उसी के साथ हैं —
चाहे सत्ता हो या सड़कों की आवाज़।
— विन्ध्या मिस्त्री"

   #बोलता_गांव  #गांव_की_आवाज़  #गांव_की_सच्चाई  #गांव_से_देश  #गांव_बदलेगा  #गांव_का_विकास  ागरूकता  #हमारा_गांव  #सच्च...
24/07/2025

#बोलता_गांव #गांव_की_आवाज़ #गांव_की_सच्चाई #गांव_से_देश #गांव_बदलेगा #गांव_का_विकास ागरूकता #हमारा_गांव #सच्ची_बात

24/07/2025

👉 “जितना हम बंटते हैं, उतना ही सिस्टम हमें कुचलता है।”
👉 “अब जाति नहीं, जमीर की राजनीति होगी।”
👉 “समाज अगर संगठित हो जाए, तो सत्ता खुद चलकर जवाब देगी।”
👉 “ताकत भीड़ में नहीं, सोच में होती है — सोच एक कर लो!”
#बोलता_गांव #गांव_की_आवाज़ #गांव_की_सच्चाई #गांव_से_देश #गांव_बदलेगा #गांव_का_विकास ागरूकता #हमारा_गांव #सच्ची_बात

24/07/2025

✍️ गांव की गली से उठी ये आवाज़, अब चुप नहीं बैठेगी…

आज भी कई गांव ऐसे हैं जहाँ
📌 सड़कें अधूरी हैं
📌 अस्पताल सिर्फ नाम के हैं
📌 स्कूल में शिक्षक नहीं
📌 और योजनाएँ सिर्फ कागज पर चल रही हैं।

पर अब गांव चुप नहीं रहेगा।
हर गांव बोलेगा, सवाल करेगा और हक़ मांगेगा।
"विन्ध्या मिस्त्री" उसी गांव की आवाज़ है —
जो सच्चाई से जुड़ी है, और बदलाव की राह पर चली है।

🙏 अगर आप भी गांव से जुड़े हैं, तो साथ आइए —
क्योंकि अब बदलाव गांव से शुरू होगा।

#गांव_की_आवाज़
#हमारा_गांव
#गांव_बदलेगा
ागरूकता
#सच्ची_बात
#गांव_की_सच्चाई
#गांव_का_विकास
#गांव_से_देश
#बोलता_गांव

24/07/2025

🌾 विन्ध्या मिस्त्री — गांव की खुशबू, दिल की बात 🌾

"शहर की चमक भले ही आंखों को भा जाए,
पर सुकून तो बस गांव की छांव में ही आता है..."

जहां सुबह मुर्गे की बांग से होती है,
जहां शाम चौपालों में बीतती है,
जहां लोग नाम से नहीं, रिश्तों से पहचाने जाते हैं —
वहीं है हमारा गांव… हमारी असली पहचान।

🌿 यहां की मिट्टी में अपनापन है,
🌳 पीपल के नीचे बैठना भी पूजा सा लगता है,
🚲 साइकिल की घंटी से भी दोस्त दरवाजे पर आ जाते हैं।

ना झूठी दिखावा, ना बनावटी हंसी,
गांव के लोग कम बोलते हैं… लेकिन दिल से जीते हैं।

हमने बहुत कुछ सीखा है इस गांव से —
संस्कार, मेहनत, और रिश्तों की कीमत।

"विन्ध्या मिस्त्री" सिर्फ नाम नहीं,
गांव के उसी देसी जज़्बे का दूसरा रूप है।

📌 जहां मिट्टी की खुशबू में भी अपनापन है… वहीं है "हमारा गांव", और वहीं है "विन्ध्या मिस्त्री।

23/07/2025

🌾 "शहर की रफ्तार भले तेज़ हो,
लेकिन सुकून आज भी गांव की गलियों में मिलता है..."

22/07/2025

🌇 शाम ढले जब सूरज छिप जाता है,
🍃 हर थकावट खुद ब खुद मिट जाता है।
🙏 जो मिला उस दिन में, उसका शुक्र मनाओ,
🌟 क्योंकि हर शाम एक नई उम्मीद लाता है।

22/07/2025

प्यारे प्यारे खरगोश

21/07/2025

भारत में अब नफ़रत की आग धधक रही है,
इंसानियत सिसक रही है, सियासत मुस्कुरा रही है।
धर्म के नाम पर दिलों की दीवारें खड़ी हो गईं,
समझ नहीं आता कि कौन अपना है और कौन पराया।
बस इतना समझ आ रहा है — देश तो रो रहा है।

21/07/2025

**"कितनी शर्म की बात है...
अपने आपको 'सनातनी' कहने वाले, 'हिंदू धर्म' की बात करने वाले,
इतने पढ़े-लिखे होने के बाद भी — एक भी दोहा, एक भी श्लोक,
न रामायण से, न गीता से, न पुराण से याद नहीं।
क्या बस धर्म का मतलब अब तिलक, ध्वनि, और दिखावे की भीड़ ही रह गया?

बच्चों को स्कूल भेजते हैं, लेकिन धर्म से जोड़ते नहीं।
गर्व करते हैं सनातन पर, लेकिन जानने की जिज्ञासा नहीं।
शब्द बोलते हैं ‘जय श्रीराम’, लेकिन उनके जीवन से कुछ भी नहीं जानते।
क्या यही धर्म का अपमान नहीं?

हर धर्म की आत्मा उसमें लिखी बातें हैं,
और अगर हमें खुद की आत्मा की आवाज़ नहीं आती —
तो फिर हम किस ओर बढ़ रहे हैं?"

🙏 धर्म की बात करने से पहले,
उसे पढ़ो, समझो, और जियो।
शब्दों से नहीं, आचरण से धर्म चमकता है।

— विन्ध्या मिस्त्री

20/07/2025

पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार 🚩🚩🚩

Address

Amethi

Telephone

+917408119411

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 𝐕𝐢𝐧𝐝𝐡𝐲𝐚 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐭𝐫𝐢 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share