Devprakash maurya

Devprakash maurya सदैव सत्ता विरोधी
जनहित की बात

14/11/2025

इतना समय क्यों लगाना
NDA की जीत घोषित करे ।
NDA को जीत की हार्दिक बधाई 💐💐

12/11/2025

ऐसे अनपढ़ लोग हमपर राज कर रहे है इसका कारण जनता

जिसे GRAP का मतलब नहीं पता वो
देश के पढ़े लिखे मुख्यमंत्री को गाली दे रही थी ।

11/11/2025

मैं सिक्के तलाश रहा था, भूखे इंसान के लिये..
मेरे बटुए के नोट.. मुझसे नाराज़ हो गये.. !!

10/11/2025

देश 'सुरक्षित हाथों' में है, तो ऐसी लापरवाही कैसे?

यूपी का ,गुंडाराज भ्रष्टाचार  ❓कहानी है  DSP ऋषिकांत शुक्ला जो लोगों को इनकाउंटर का धमकी दे 300 करोड़ काम लिए यूपी के का...
10/11/2025

यूपी का ,गुंडाराज भ्रष्टाचार ❓

कहानी है DSP ऋषिकांत शुक्ला जो लोगों को इनकाउंटर का धमकी दे 300 करोड़ काम लिए

यूपी के कानपुर के DSP शुक्ला 60 हजार कमाने वाले बेटे की शादी 200 करोड़ के रिज़ॉर्ट में शाही अंदाज़ में करते है

जिसके बाद मामला शक और शक से जांच तक पहुंचती है ,

और पहले की करवाई में इनका 100 करोड़ का प्रॉपर्टी जब्त होता है

जिसमें बंगले, फ्लैट, दुकानें, जमीनें
सब कुछ DSP और उनके करीबियों के नाम पर होता है

सूत्रों का दावा है मामला 300 करोड़ का है जांच चल रही है

शुक्ला जी ने अपने वर्दी का इस्तेमाल कर अपनी पहचान “एनकाउंटर स्पेशलिस्ट” का बनाया
और रियल एस्टेट डीलरों और बिल्डरों पर दबाव डालता था

इसमें इसका साथ दुबे जी देते थे किसी बड़े पैसे वाले को फेक केस में फसाया जाता था,

फिर उसको इनकाउंटर को धमकी दी जाती थी बचना है तो पैसे दो और छोड़ दिया जाता था

ये सब कुछ यूपी में बड़े आराम से होता था

गांजा तस्कर के घर से 02 करोड़ बरामद #प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मादक पदार्थों के तस्कर के घर छापेमारी कर...
09/11/2025

गांजा तस्कर के घर से 02 करोड़ बरामद

#प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मादक पदार्थों के तस्कर के घर छापेमारी कर मादक पदार्थों की खेप के साथ ही दो करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जेल में बंद माफिया इस तस्करी गैंग को चला रहा था। इस माफिया का नाम #राजेशमिश्रा है। इस पूरे मामले में राजेश की पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा ,पड़ोसी यश मिश्र और अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है,मामले का खुलासा एसपी दीपक भूकर ने प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में किया। नोटों की संख्या देखकर पुलिस अधिकारियों को होश उड़ गए। करीब 24 घंटे तक नोटों की गिनती की गई है।

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव आंवला लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदरणीय श्री नीरज कुशवाहा जी को जन्मदिन की हार्...
09/11/2025

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव आंवला लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदरणीय श्री नीरज कुशवाहा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...

Akhilesh Yadav

कल प्रिय मित्र  परवेज अख्तर (शाहमऊ, अमेठी)  की बहन के शादी में 💐
09/11/2025

कल प्रिय मित्र परवेज अख्तर (शाहमऊ, अमेठी) की बहन के शादी में 💐

08/11/2025

"धर्म की आड़ में सारे पाप छुप जाते हैं " और यह कथन सभी धर्मों पर लागू होता है, कोई भी अछूत नहीं है।

Address

Amethi
229304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devprakash maurya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devprakash maurya:

Share