अमेठी न्यूज़ II Amethi News

  • Home
  • अमेठी न्यूज़ II Amethi News

अमेठी न्यूज़ II Amethi News अमेठी-रायबरेली की ख़बरें सबसे पहले आप तक

 #अमेठी:कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री से deepaksinghinc  ने CM योगी को लिखा पत्र,अयोध्या परिणाम नतीजे पर अयोध्या वासियों ...
08/06/2024

#अमेठी:कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री से deepaksinghinc ने CM योगी को लिखा पत्र,अयोध्या परिणाम नतीजे पर अयोध्या वासियों को सोशल मीडिया पर गाली दिए जाने और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लिखा पत्र,ऐसी टिप्पणी करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए लिखा पत्र

 #अमेठी:सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह तिलोई विधानसभा के विधायक है, इन्होंने तिलोई विधानसभा की ब...
08/06/2024

#अमेठी:सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह तिलोई विधानसभा के विधायक है, इन्होंने तिलोई विधानसभा की बूथ संख्या 162 पर मतदान किया, यहां पर भी बीजेपी हारी, कांग्रेस को मिले 217 वोट जबकि भाजपा को मिले 188 वोट,इस तरह से बीजेपी 29 वोटों से हार गई

09/01/2024

अमेठी न्यूज़ II Amethi News में आप सभी का स्वागत व अभिनंदन है,आप की आवाज व जन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, आइये साथ मिलकर एक निष्पक्ष पत्रकारिता का निर्वहन करें ।

आप सभी का आशीर्वाद व सहयोग परस्पर बना रहे।

अंग्रेजी में 'हलो' के बजाय हिन्दी का 'सुनिए' शब्द दिल में ज्यादा रोमांच पैदा करता है। इसकी व्याख्या व्यापक है। सबके बस म...
14/09/2023

अंग्रेजी में 'हलो' के बजाय हिन्दी का 'सुनिए' शब्द दिल में ज्यादा रोमांच पैदा करता है। इसकी व्याख्या व्यापक है। सबके बस में नहीं। अंग्रेजी का 'आई लव यू' भी व्यावसायिक सा लगता है वहीं हिन्दी का 'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं' पर शक जैसी चीज नहीं रह जाती।

हिन्दी में प्रमोज के लिए बड़ी हिम्मत लगती है। पर प्यार सच्चा हो तो हिम्मत तो पहाड़ तोड़ने की भी आ जाती है। अपना प्यार-मोहब्बत तो सब हिन्दी में है। हिन्दी का प्रेम जीवन सुधार रहा है। हिन्दी का गुस्सा तो ऐसा है कि जितनी बार होता है प्रेम उतना ही बढ़ जाता है।

हिन्दी भाषा ऐसी ही है। आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई। और हां, हिन्दी की तारीफ बिना अंग्रेजी के बुराई के भी की जा सकती है।

#हिन्दी_दिवस ❤️

अमेठी:वेल्डन थाना कमरौली पुलिस व STF प्रयागराज...STF प्रयागराज व कमरौली पुलिस की संयुक्त टीम ने 10,656 बोतलों में 5,679 ...
11/09/2023

अमेठी:वेल्डन थाना कमरौली पुलिस व STF प्रयागराज...
STF प्रयागराज व कमरौली पुलिस की संयुक्त टीम ने 10,656 बोतलों में 5,679 ली.अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 45 लाख ₹ व एक आईसर ट्रक के साथ 3 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।
UP Police

 #अमेठी:सांसद Smriti Zubin Irani  की सराहनीय पहल,युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर खेलकूद का आयोजन,सां...
08/09/2023

#अमेठी:सांसद Smriti Zubin Irani की सराहनीय पहल,युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर खेलकूद का आयोजन,सांसद करवायेंगी खेलकूद प्रतियोगिता,8 सितंबर से 10 सितंबर तक होगा पंजीकरण,17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी खेलकूद प्रतियोगिता

30/08/2023

ब्रेकिंग...अमेठी

थाना इन्हौना क्षेत्र के अंतर्गत करन गांव के ग्राम प्रधान रिजवान व ग्राम सेवक रोजगार की हुई हत्या।

सूत्रों की मानें तो ग्राम सभा में एक छोटी सी पंचायत करने पहुंचे थे ग्राम प्रधान वही पंचायत में उग्र लोगों ने प्रधान व रोजगार सेवक की किया हत्या।

 #अमेठी:पूर्व माध्यमिक विद्यालय उड़वा ब्लॉक बहादुरपुर में आज मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई प्रभात फेरी और तिरंगा या...
10/08/2023

#अमेठी:पूर्व माध्यमिक विद्यालय उड़वा ब्लॉक बहादुरपुर में आज मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा,बच्चों ने पंच प्रण की शपथ लेते हुए हाथों में तिरंगा लेकर निकाली प्रभात फेरी,शहीदों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा को ग्रहण करने का संकल्प लिया

01/08/2023
 #अमेठीबेखौफ बदमाश,बेदम मोहनगंज पुलिस... महिला से दिनदहाड़े छिनैती की वारदात ,महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भागा बदमा...
01/08/2023

#अमेठी
बेखौफ बदमाश,बेदम मोहनगंज पुलिस...
महिला से दिनदहाड़े छिनैती की वारदात ,महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भागा बदमाश,शोर मचाने पर बदमाश को ग्रामीणो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,मोहनगंज कोतवाली स्थित नसरतपुर मोड़ की घटना IG RANGE AYODHYA UP Police

01/08/2023

*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रथम बैच हेतु अभ्यर्थी करें आनलाइन आवेदन।*

*अमेठी। 01 अगस्त 2023,* जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पारम्परिक कारीगर जैसे-बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची व राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करने तथा उनमें कौशल वृद्धि लाने एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रथम बैच के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के दस ट्रेडों में क्रमशः बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची हेतु अभ्यर्थियों द्वारा - पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक प्रपत्र पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र/ग्राम प्रधान अथवा सभासद द्वारा जारी किया गया कारीगरी का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केद्र, अमेठी (सुल्तानपुर रोड, गौरीगंज) में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*

01/08/2023

*पी0एम0 यशस्वी योजना के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जारी की प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी।*

*अमेठी।* जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के क्रम में निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पी0एम0 यशस्वी टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल फॉर ओ0बी0सी0 एण्ड अदर्स (PM YASASVI Top Class Education in School for OBC and others) योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) द्वारा प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी जारी की है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन दिनांक 11 जुलाई 2023 से 10 अगस्त 2023 तक एवं आवेदन सुधार दिनांक 12 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक तथा प्रवेश पत्र प्रदर्शित दिनांक (एन0टी0ए0 की वेबसाइड से प्रसारित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का प्रकार-पेपर पेन (ओ0एम0आर0) तथा परीक्षा की तिथि 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को होगी।

*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमेठी न्यूज़ II Amethi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अमेठी न्यूज़ II Amethi News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share