01/08/2023
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रथम बैच हेतु अभ्यर्थी करें आनलाइन आवेदन।*
*अमेठी। 01 अगस्त 2023,* जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पारम्परिक कारीगर जैसे-बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची व राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करने तथा उनमें कौशल वृद्धि लाने एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रथम बैच के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के दस ट्रेडों में क्रमशः बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची हेतु अभ्यर्थियों द्वारा - पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक प्रपत्र पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र/ग्राम प्रधान अथवा सभासद द्वारा जारी किया गया कारीगरी का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केद्र, अमेठी (सुल्तानपुर रोड, गौरीगंज) में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*