अपना अमेठी न्यूज़

अपना अमेठी न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अपना अमेठी न्यूज़, Amethi.

अपने क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरें देखने के लिए चैनल को फॉलो करें अपने आसपास हो रही घटनाओं का वीडियो बनाकर हमारे व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं । अपना अमेठी न्यूज़ । हलचल अपडेट टीवी । पेज को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें

 #अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर पूर्व सांसद Smriti Zubin Irani  कुछ ही देर में पहुंचेंगी अमेठी, नवरात्रि पर मंदिरों में करेंग...
28/09/2025

#अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर पूर्व सांसद Smriti Zubin Irani कुछ ही देर में पहुंचेंगी अमेठी, नवरात्रि पर मंदिरों में करेंगी दर्शन, लखनऊ से वाया रोड मां अहोरवा भवानी धाम, मां कालिकन भवानी धाम, मां दुर्गम भवानी धाम में करेंगी दर्शन पूजन, अपने आवास पर भी जाएंगी

28/09/2025

!! अमेठी में लूट की घटना एक बार फिर आई सामने जानकारी के अनुसार भाले सुल्तान में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

  !! अमेठी में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामगंज थाना पुलिस और स्वाट/...
28/09/2025

!! अमेठी में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामगंज थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की मुठभेड़ में एक शातिर गोतस्कर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर और गो तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। 28 सितंबर 2025 को क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगंज कृष्ण मोहन सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अनूप कुमार सिंह और प्रभारी सर्विलांस टीम दयाशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 11-12 सितंबर 2025 की रात गोवंश लादकर ले जा रही पिकअप गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था। बताया गया कि उन्हीं में से दो व्यक्ति गोतस्करी की फिराक में मोटरसाइकिल से ग्राम अग्रेसर से रामगंज की ओर आ रहे हैं।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा।

घायल बदमाश की पहचान अनीस पुत्र मल्लू, निवासी बहरौली, थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए। वह बिना नंबर प्लेट वाली सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के दस्तावेज भी नहीं दिखा सका।

पूछताछ में अनीस ने स्वीकार किया कि उसने 11-12 सितंबर 2025 की रात मवड्या मंगरा में अपने साथियों के साथ गोतस्करी की थी। उसने यह भी बताया कि वह आज फिर अपने साथी के साथ गोतस्करी की तलाश में निकला था। घायल अनीस को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अनीस के खिलाफ सुलतानपुर और आजमगढ़ में हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

  !! अमेठी जिले के नारा अढनपुर (बाजार टोला) में शनिवार को एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में गुज्...
28/09/2025

!! अमेठी जिले के नारा अढनपुर (बाजार टोला) में शनिवार को एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में गुज्जुन रैदास गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना किसी विवाद के चलते हुई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल गुज्जुन रैदास को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

हमले के आरोपियों की पहचान कल्लू विश्वकर्मा पुत्र सूरज और बिजली विश्वकर्मा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  !! सरकार के मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत शनिवार को फुरसतगंज थाने में एक विशेष आयोजन हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज फुरसतगंज क...
28/09/2025

!! सरकार के मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत शनिवार को फुरसतगंज थाने में एक विशेष आयोजन हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज फुरसतगंज की कक्षा 10 की छात्रा महिमा यादव को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया।

कार्यभार संभालते ही महिमा यादव ने थाने पर मौजूद कर्मचारियों का परिचय लिया। इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। महिमा ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, बैरक और थाना परिसर सहित मेस का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चाय की गुणवत्ता भी परखी।

उन्होंने परिसर में मौजूद कस्तूरबा विद्यालय तेंदुवा की छात्राओं को नारी शक्ति और महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। महिमा ने बालिकाओं से कहा कि वे बिना किसी झिझक के अपनी बात पुलिस को बताएं। उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए कि वे थाने आने वाले फरियादियों की शिकायतें ध्यान से सुनें और उनका त्वरित निस्तारण करें।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीराम पांडे, मोहम्मद तौसीफ, सुरेश कुमार, प्रियंका और रुचि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

  !! एक ओर जहां मुस्लिम वर्ग के युवा सोशल मीडिया पर 'आइ लव मोहम्मद' मुहिम चला रहे हैं, वहीं अमेठी के टीकरमाफी आश्रम में ...
28/09/2025

!! एक ओर जहां मुस्लिम वर्ग के युवा सोशल मीडिया पर 'आइ लव मोहम्मद' मुहिम चला रहे हैं, वहीं अमेठी के टीकरमाफी आश्रम में पुजारियों की अगुआई में 'आइ लव महादेव' के पोस्टर लगाए गए हैं। आश्रम परिसर में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं।

आश्रम पदाधिकारियों ने बताया कि यह कदम राष्ट्र और हिंदुत्व के सम्मान में उठाया गया है। उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को अपनी आस्था और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और इस संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। आश्रम के पुजारी दिनेशानंद महाराज ने कहा कि महादेव सनातन संस्कृति और राष्ट्र की आत्मा हैं।हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म और परंपराओं के गौरव से परिचित कराएँ। इसी उद्देश्य से 'आइ लव महादेव' अभियान शुरू किया गया है। महाराज स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि "यह अभियान केवल धार्मिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।जब समाज अपने आराध्य और परंपराओं को प्रेम से याद करता है, तभी राष्ट्र मजबूत बनता है। इस मौके पर कुलदीप महाराज, अजय द्विवेदी, राजीव, जगन्नाथ पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है।

28/09/2025

!! देश में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां यह मामला अमेठी क्षेत्र के बाजार शुकुल ग्राम सभा मड़वा का है जहां कई दशकों से कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचा पूरे गांव में बीमारी फैलने का खतरा । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान भी इसी गांव से रखते हैं संबंध अपने ही गांव की स्वच्छता न करने के उठे सवाल। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर सफाई करने की की मांग। पूरे ग्राम सभा में सड़के हुए जर्जर जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में हो रही समस्याएं ।

#अमेठी #बाजारशुकुल #स्वच्छ #स्वच्छभारतअभियान अभियान #स्वच्छ #स्वच्छभारत #गौरीगंज Bharat UP Police Suresh Pasi DM Amethi Rakesh Pratap Singh Amethi Police अपना अमेठी न्यूज़ Amethi Mobile News UttarPradesh.Org MYogiAdityanath Haji Mahtab Khan Agn News Express UP BJP Uttar Pradesh Now44 News Channel जायसी पत्रिका समाचार Jaisi patrika Jais Amethi 24 News Raebareli news Kishori Lal Sharma Swachh Bharat Mission - Urban India Swachh Bharat Mission, India - PMO India

  !! अमेठी के ग्रामीण इलाकों में बिजली की बदहाल व्यवस्था और स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर महिला किसानों ने विरो...
28/09/2025

!! अमेठी के ग्रामीण इलाकों में बिजली की बदहाल व्यवस्था और स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर महिला किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। लाठी-डंडों से लैस होकर दर्जनों महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचीं और नारेबाजी की। उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुधारने और स्मार्ट मीटर संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की।

दरअसल, शासन का निर्देश हैं कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। हालांकि, अमेठी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति काफी खराब है। यहां शहरों में लगभग 20 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल 10 से 12 घंटे ही आपूर्ति हो रही है बिजली समस्या को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। किसान नेत्री रीता सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन अमेठी में सिर्फ 10-12 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा, विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली बिलों को लेकर बड़ी समस्याएं आ रही हैं।

  !! अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा लीही के पूरे घिसई गांव में शनिवार सुबह चंद्रभान नामक व्यक्ति का शव मिला...
27/09/2025

!! अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा लीही के पूरे घिसई गांव में शनिवार सुबह चंद्रभान नामक व्यक्ति का शव मिला है। शुक्रवार रात से युवक लापता था। परिजनों ने रात भर युवक की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक के शरीर पर गले, पेट और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

चंद्रभान लकड़ी काटने का काम करते थे। वह शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे। ठेकेदार ने बताया कि चंद्रभान शाम करीब 6 बजे काम खत्म कर घर लौटने के लिए निकले, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे। रात भर ग्रामीणों और परिवार ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चंद्रभान के भाई हरिकेश ने बताया कि मृतक की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी और वह क्षेत्र में शांतिप्रिय व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे।

मोहनगंज के थाना एसओ राकेश सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर मिलने के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में सभी पहलुओं को खंगाला जाएगा और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

  !! सुल्तानपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला अपने सा...
27/09/2025

!! सुल्तानपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला अपने साथ एक बेटे व कैश और जेवर लेकर गई है। इस मामले में पति की तहरीर पर शुक्रवार रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है।

ये घटना जिले के धनपतगंज थाना अंतर्गत सेवरा गांव का है। गांव निवासी विजय गिरी पुत्र पारसनाथ गिरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार बीते 19 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे उसकी पत्नी सीमा (40 वर्ष) अपने एक बच्चे को साथ में लेकर और तीन बच्चो को घर में छोडकर गांव के ही राम चन्द्र उर्फ साजन पुत्र रामदीन गिरी के साथ कहीं चली गयी।

पीड़ित विजय के अनुसार उसकी पत्नी घर में रखा जेवर और 20 हजार रूपये नगद भी साथ लेकर गई है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। उसने यह भी आरोप लगाया है कि राम चन्द्र पहले भी एक बार मेरी पत्नी को भगा ले जाने का प्रयास कर चुका है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की मांग किया।

इस बाबत थाना अध्यक्ष धनपतगंज प्रवीण यादव ने बताया महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सर्विलांस आदि टीम की मदद लेकर महिला को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

27/09/2025

#अमेठी: जगदीशपुर में बड़े ही गाजे बाजे के भव्य तरीके से निकाली गई राम बारात, राम बारात में हाथी घोड़े और ऊट के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली भगवान श्री राम की भव्य राम बारात, रामलीला मैदान से गुलाबगंज चौराहे तक निकाली गई
भव्य राम बारात

  !! अमेठी की 33 वर्षीय तमन्ना बेगम ने आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखी है। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद वे गृहणी थीं। उनके प...
27/09/2025

!! अमेठी की 33 वर्षीय तमन्ना बेगम ने आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखी है। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद वे गृहणी थीं। उनके पति कोचिंग चलाते थे, लेकिन सीमित आय से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी।

जनवरी 2021 में तमन्ना अल्शमा महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं और अध्यक्ष बनीं। समूह से उन्हें प्रशिक्षण और पूंजी मिली। वर्ष 2022 में वे बीसी सखी के पद पर चयनित हुईं। इस काम से उन्हें प्रतिमाह 6 से 8 हजार रुपए की आय होने लगी।2024 में तमन्ना ने पेपर प्लेट बनाने की मशीन खरीदी। इस व्यवसाय से न केवल वे खुद कमा रही हैं, बल्कि समूह की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। पेपर प्लेट के व्यवसाय से उन्हें 4 से 8 हजार रुपए की अतिरिक्त मासिक आय हो रही है।

जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने तमन्ना की सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए। साथ ही समूहों की आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं।

Address

Amethi
227816

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना अमेठी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना अमेठी न्यूज़:

Share