24/10/2025
!! रायबरेली के बछरावां ग्राम सभा सिकंदरपुर के रहने वाले युवक को सऊदी अरब में हुई 3 साल की सजा युवक को घर से निकले हुए लगभग 3 साल होने को हैं अब तक युवक सऊदी अरब में लापता था लेकिन अब जाकर खबर परिजनों तक पहुंची है कि युवक को सऊदी अरब में तीन सालों की जेल हुई है और 18 लाख का जुर्माना लगाया गया है जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए वहीं युवक के माता-पिता ने एक वीडियो जारी करते हुए CM योगी आदित्यनाथ और राजा मयंकेश्वर शरण गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह से अपने बेटे को छुड़वाने की अपील की वहीं युवक की मां ने रोते हुए वीडियो में कहा कि मेरे बेटे को कैसे भी कर के भारत वापस बुला लिया जाए हम अपने बेटे के बिना नहीं जी सकते परिजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने बेटे राजू पासवान की रिहाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं
UP Police Suresh Pasi DM Amethi Rakesh Pratap Singh Amethi Police Amethi Mobile News अपना अमेठी न्यूज़ Agn News Express UP BJP Uttar Pradesh Now44 News Channel Sonu Neta जायसी पत्रिका समाचार Jais Amethi 24 News Jaisi patrika Raebareli news Kishori Lal Sharma Smriti Zubin Irani Akhilesh Yadav अनकट News Chief Minister Office Uttar Pradesh