27/07/2025
🚨 श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 – अमरोहा पुलिस की मुस्तैदी से यातायात पूर्णतः सामान्य
www.amrohaonline.com
जनपद अमरोहा में श्रावण कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत #अमरोहा पुलिस द्वारा #यातायात डायवर्जन योजना का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
#ड्रोन कैमरों से निगरानी
पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो।
🚗 यातायात दोनों ओर से पूर्णतः सुचारु
कहीं कोई #जाम नहीं है, ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है। सभी मार्गों पर यातायात नियंत्रण में है।
कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित और सकुशल मार्ग से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस बल एवं प्रशासनिक टीमें हर मोर्चे पर मुस्तैद हैं।
जन सहयोग एवं नियमों के पालन से यह व्यवस्था और भी बेहतर बन रही है।
#कांवड़यात्रा #अमरोहा #श्रावण_मास #शिवभक्ति #उत्तरप्रदेशपुलिस