19/09/2025
नगर पालिका परिषद अमरोहा की अनोखी पहल
www.amrohaonline.com
👉 अब हर साल 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित होगा
स्वच्छता ही सेवा
पखवाड़ा 🚮🇮🇳
नगर पालिका परिषद अमरोहा ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर लिया है और इस संकल्प को बाकायदा कार्यवाही में दर्ज किया गया है।
✅ प्रदेश में ऐसा संकल्प पास करने वाली पहली और एकमात्र नगर पालिका परिषद अमरोहा बनी है।
✅ बैठक में पालिका अध्यक्ष ने सभी सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
🙌 चलिए मिलकर ठान लें —
👉 स्वच्छ अमरोहा, स्वस्थ अमरोहा
👉 स्वच्छ भारत, सशक्त भारत