04/09/2025
*शिक्षक श्री दानिश हबीब खान को उत्कृष्ट कार्य के लिए "विद्यालय गौरव पुरस्कार" से किया गया सम्मानित*
आज दिनाक 4 सितम्बर 2025 को ऐ डब्ल्यू फैजे आम इण्टर कॉलेज, कांठ रोड अमरोहा में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खुर्शीद अनवर खान ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी। प्रधानचार्य जी ने सभी शिक्षक साथियों से आह्वान किया कि सभी शिक्षको को छात्रों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास करना चाहिए और उन्हें अच्छी शिक्षा के लिये प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर वक्ताओ ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला । विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री फरहत अली ने बताया कि प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। 'गुरु' का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री खुर्शीद अनवर खान ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। तथा विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ सभी शिक्षकों का सम्मान किया इसी अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खुर्शीद अनवर खान ने श्री दानिश हबीब खान को उनके उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए तृतीय विद्यालय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विद्यालय के अध्यापक एवं कार्यक्रम के संचालक श्री फरहत अली ने श्री दानिश हबीब खान के स्नेह, कर्मठ, एवं शालीन स्वभाव की प्रशंसा की सभी शिक्षक साथियों ने श्री दानिश हबीब खान के सेवाकाल को और उनके स्नेही व्यवहार की प्रशंसा की विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री दानिश हबीब खान को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्री खुर्शीद अनवर खान , दानिश हबीब खान, डॉ अहमद उरूज, ऐजाज़ हसन, यक़ीनुर रहमान खान, ज़करिया खान , मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद शाकिर, फरहत अली, मोहम्मद फहीम, अल अराफ मश्हूद , राहुल कुमार ,कुलसुम, रियाबुद्दीन , मोहम्मद अतहर खान , सतीश , शादाब आलम, तस्कीन अंसार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।