Gazalkari

Gazalkari मुझे हमेशा से उस ख़ुदा से गिला रहा है
जिन्हें न मिलना था वो उन्हें भी मिला रहा है

  02हम से क्या हो सका मोहब्बत मेंख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की                     #नज़्म  #ग़ज़ल        #शायरी
30/01/2025

02
हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की

#नज़्म #ग़ज़ल #शायरी

       #ग़ज़ल  #नज़्म  #शायरी
29/01/2025

#ग़ज़ल #नज़्म #शायरी

29/10/2024

नई ग़ज़ल

साथ हम चलते रहे संग इक गिला चलता रहा
एक लंबे वक्त तक ये सिलसिला चलता रहा

खिड़कियों से हाथ बाहर करके बारिश देखना
इस तरह नजदीकियों में फासला चलता रहा

अब तलक तो थक थका के बैठ जाते हम मगर
दरमियान ए राह में इक हौसला चलता रहा

सूखते अश्कों की ताकत आप कम ना आंकिए
रुक गए सारे शहीद और कर्बला चलता रहा

अब मुकदमा था के बच्चे संग किसके जायेंगे
इक इमारत ढह गई पर ज़लज़ला चलता रहा

एक तरफा इश्क ने कायम करी ऐसी मिसाल
कब्र तक तो सब चले फिर दिलजला चलता रहा

रंग उतर आए फलक पर बारिशों के बाद में
अश्क में और इश्क में मोआमला चलता रहा

मैं उसे और वो मुझे भी चाहता था पर 'सफर'
कौन से जाने खुदा का फैसला चलता रहा

~ सफर अमरोही

11/12/2023

शायरी, सिगरेट और ये ज़िन्दगी भर की तड़प,
इक सहारा क्या गया कितने सहारे हो गए

शिवांश पाराशर "राही"

11/12/2023

रवायत इश्क़ की लड़की भला वो तोड़ती कैसे,
लगाकर दिल हमीं से तोड़ जाना भी ज़रूरी था,

- bhai Umang Goyal (Meerut)

कैसे उद्धार होगा मेरे देश का ??लोग करते हैं चिंतन मनन नींद में…!Mere pasandeeda shayar janab Azhar Iqbal Sir ko janmadin...
28/11/2023

कैसे उद्धार होगा मेरे देश का ??
लोग करते हैं चिंतन मनन नींद में…!

Mere pasandeeda shayar janab Azhar Iqbal Sir ko janmadin ki shubhkamnayein! Bholenath aapko lambi or sehatmand Umar de sir! Love you🌸🌼🌺🙏🏻🙏🏻❤️

25/11/2023

🔸वो आया भी तो क्या आया अगर सैराब आएगा
🔹मुहब्बत का है पौधा देखना बे आब आएगा

(*सैराब = पानी से तर, बे आब = बिना पानी के)
———————————————

🔸मेरी आँखों की चौखट पर मेरा महताब आएगा
🔹अंधेरा कर दिया जाये ! ज़रूरी ख़ाब आएगा !

———————————————

🔸तेरी क़समें मुझे तो रोक लेगी पर तेरी आँखें
🔹ये कहती हैं के इस रस्ते से इक सैलाब आएगा

🔸वो पीढ़ी और थी जो सोचती थी ख़ैरियत सबकी
🔹कि आटा संग लो रस्ते में इक तालाब आएगा

🔸वो जिसका बचपना बीता हो ग़ुरबत में मुहब्बत की
🔹ज़ुबा से फूल बरसेगा भला ? तेज़ाब आएगा !

🔸चलो फिर से उसी चौखट प चलके सर झुकाते हैं
🔹‘सफ़र’ हमको पलट के भी जहां आदाब आएगा

🔅~ आकर्ष / सफ़र अमरोही🔅

———————————————

🔸विधा : ग़ज़ल
🔹बहर : हज़ज मुसम्मन सालिम
🔸अरकान : मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
🔹वज़न : १२२२ १२२२ १२२२ १२२२

20/11/2023

हर वो शायर जिसने ग़म से इश्क़ किया है
वो फ़ाइनल की फिर से हाईलाइट देखे

😂😂😂😂

19/11/2023

एंडी मंडी शनडी
जिसने टीम इंडिया को गाली दी….

ना हिज्र की कोई परवाह है ना ख़ौफ़ ए रक़ीबाँ है मुझकोरस्सी का बल क्या जाने ये रस्सी को जलवाने वाले~ सफ़र अमरोहीAaj Dil Di...
19/11/2023

ना हिज्र की कोई परवाह है ना ख़ौफ़ ए रक़ीबाँ है मुझको
रस्सी का बल क्या जाने ये रस्सी को जलवाने वाले
~ सफ़र अमरोही

Aaj Dil Dil Dilli Me ❤️ Yuva Utkarsh Sahitya Manch ke Karykram me Upasthiti

17/11/2023

नज़र तो मोड़ लेंगे हम भी तुझसे
मगर आँखों का अब हम क्या करेंगे

Address

Amroha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gazalkari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gazalkari:

Share

Category