श्रावस्ती युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश

  • Home
  • India
  • Amroha
  • श्रावस्ती युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश स्वतंत्र विचार किसी का दबाव नहीं खुल कर लिखता हूं जो गलत करता है उसका विरोधी हूँ

28/10/2025
26/10/2025

लगेगी आग तो आयेंगे कई घर जद में यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है

NDA में कितना अंतर्कलह है वह देखिए :- भाजपा चाह राही है, जदयू 50 के नीचे रहे।ललन सिंह, विजय सिन्हा को हराना चाहता है। नि...
26/10/2025

NDA में कितना अंतर्कलह है वह देखिए :-

भाजपा चाह राही है, जदयू 50 के नीचे रहे।

ललन सिंह, विजय सिन्हा को हराना चाहता है।

नित्यानंद राय चाह रहा है सम्राट चौधरी हार जाए।

चिराग पासवान, मांझी जी के पूरे परिवार को हराना चाहता है।

संजय झा चाह रहे विजय चौधरी और विजेंद्र यादव हार जाए।

जदयू वाले किसी भी कीमत पर चिराग को 29 की 29 सीट पर हरा कर 2020 का स्कोर सेटल करना चाहते हैं।

सब एक दूसरे को धकियाने में लगे हैं। लेकिन मीडिया में इसपर कोई डिबेट नहीं है।

महागठबंधन में कोई खांस भी दे तब उसको महागठबंधन में बड़ी टूट बताना शुरू कर देंगे।

26/10/2025

श्रावस्ती एयरपोर्ट यात्री ना मिलने के कारण पूर्ण रूप से बंद

26/10/2025

@

26/10/2025

ग़रीब होना गुनाह हो गया इस देश में जहाँ देखो वही ग़रीब पर अत्याचार कर रहे है अधिकारी लोग।

क्या मिला बेचारे ग़रीब किसान के सब्ज़ियों के ऊपर बोल्डोज़र चला कर?

ये मामला बहादुरगढ़ पटेल नगर का है एसपी साहब ख़ुद खड़े हो कर बोल्डोज़र चलवा रहे है।

26/10/2025

2008 में देश के खरबपतियों में 16 गुजराती थे.
2024 में 189 खरबपतियों में से 162 गुजराती हैं। यह कमाल किसने और कैसे किया होगा, समझ तो गए ही होंगे🤔

26/10/2025

बिहार के युवाओं.. जो अपने बेटे की चिंता करता है, वो बिहार के युवाओं की चिंता कर सकता है क्या?

- अमित शाह

---

अमित शाह की यही बात खास है. 11 साल से सरकार में हैं, लेकिन अपने बेटे को न नौकरी दिलवाई, न ही कोई काम. बेचारा जय शाह आज भी गांव में गाय चराता है
#राजस्थानकांग्रेस ゚ ゚ ゚viralシfypシ゚viralシ ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚viralシfypシ゚viralシal

25/10/2025

भाई ये तो धोती खोल रहा है

Address

Eidgah Road
Amroha
271845

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रावस्ती युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share