10/10/2025
देवाधिदेव जगेश्वर महादेव विदादसमी महापर्व में सम्मिलित होकर आज अपने महल में वापिस लौट आए हैं। इस अविस्मरणीय मंगलमय दिव्य अवसर पर देवाधिदेव जगेश्वर महादेव का मिलन कुल्लू के अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ जी, प्रभु बिजली महादेव, मां भगवती भागासिद्ध, बाबा वीरनाथ गौहरी, प्रभु श्रृंग ऋषि, अनन्त बालू नाग, देऊ मंगलौरी, देऊ पझारी बाहू एवं आनी क्षेत्र के देवता प्रभु शमशरी महादेव खुड़ी जल महाराज, व्यास ऋषि कुईंर महादेव, कोट भझारी, टकरासी नाग, चोतरू नाग, बिशलू नाग , कुई कंडा नाग तांदी आदि देवताओं के साथ हुआ । महादेव की दिव्य आभा एवं सत-तप से कुल्लू क्षेत्र आलोकित हुआ।
स्थान- स्थान पर प्रभु का आदर सत्कार जिस मनोभाव से लोगों ने किया, वह सर्वथा वंदनीय एवं सराहनीय है। जगेश्वर महादेव मंदिर कमेटी एवं बारह घर उन सभी का हार्दिक धन्यवाद करती है साथ ही समस्त हार, यात्रा प्रबंधन में सम्मिलित लोगों, बजंतरियों, महादेव को उठाने वाले लोगों, अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने वाले सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद करती है एवं देवाधिदेव जगेश्वर महादेव से आप सभी के लिए सुखद जीवन के आशीर्वाद की मंगल कामनाएं करती है।
Pic Niraj Sharma 🙏