जय जगेश्वर महादेव

  • Home
  • India
  • Ani
  • जय जगेश्वर महादेव

जय जगेश्वर महादेव !!ॐ नम: शिवाय!! OFFICIAL FACEBOOK PAGE
जय जगेश्वर महादेव दलाश

02/07/2025
द्वादश अधिपति देवाधिदेव जगेश्वर महादेव के शिवालय, माता काली मंदिर माई टिलरु और महादेव प्राकट्य स्थली ठोह में हुए विविध अ...
29/06/2025

द्वादश अधिपति देवाधिदेव जगेश्वर महादेव के शिवालय, माता काली मंदिर माई टिलरु और महादेव प्राकट्य स्थली ठोह में हुए विविध अनुष्ठानों का विधिवत समापन ।
जगेश्वर महादेव मंदिर कमेटी सभी कारकूनों, बारह घर, कमेटी सदस्य, समस्त हार, जेठी फाटी डिंगीधार, ब्युंगल, 6/20, जाबन के लोगों का आयोजन को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देती है एवं सभी के लिए महादेव से मंगलकामनाएं करती है।।

कितने जन्मों के शुभ कर्म सुफल हुए होंगे और कितना परम सौभाग्य रहा होगा उस किसान का, जिसे इस स्थान पर हल चलाते समय जगत के ...
28/06/2025

कितने जन्मों के शुभ कर्म सुफल हुए होंगे और कितना परम सौभाग्य रहा होगा उस किसान का, जिसे इस स्थान पर हल चलाते समय जगत के ईश्वर जगेश्वर महादेव के प्राकट्य का साक्षी बनने का अवसर मिला होगा।। युग बीतते गए, किन्तु वह किसान सिद्धू राम अमर हो गया और अमर हो गया ठोह का यह स्थान, जहां पर द्वादश अधिपति के सौम्य मुखारविंद और तेज एवं प्रेम से भरी खुली आंखों से जगत पर प्रथम बार कृपा दृष्टि की वर्षा हुई थी।। उसी कारण आज भी ठोह के क्यार अपनी उर्वरता के लिए प्रसिद्ध है और सतलुज का जल महादेव के चरणों का नित्य मार्जन करता है।।
द्वादश अधिपति देवाधिदेव जगेश्वर महादेव की प्राकट्य स्थली
Pic credit ध्रुव ठाकुर

*निमंत्रण**आप सभी को सूचित किया जाता है की कल 29/6/25 दिन रविवार को देवाधिदेव जगेश्वर महादेव के मंदिर में विशेष भंडारे क...
28/06/2025

*निमंत्रण*
*आप सभी को सूचित किया जाता है की कल 29/6/25 दिन रविवार को देवाधिदेव जगेश्वर महादेव के मंदिर में विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है अत: समस्त हार जेठी फाटी डिंगीधार, ब्युंगल, 6/20 , अमरबाग, फदेल, धार ,पन्खड,गंछवा सोईधार को सूचित किया जाता है कि महादेव जी के इस विशेष भंडारे में जरूरी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
*विशेष:- इस भंडारे के सफल आयोजन हेतु समस्त हार के लोगों से निवेदन है की वे कार्य करने हेतू 9 बजे अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें।*।।।
धन्यवाद।।
जय जगेश्वर महादेव

26/06/2025
20/06/2025

जय श्री कुईकंडा नाग देवता आरती दोगरी से लाइव।

द्वादश अधिपति जगेश्वर महादेव की पूजा आरती के समय ग्राम महिलाओं द्वारा गाई जाने वाली पुरातन मंगल स्तुति - पहला जै सिमरिए ...
18/06/2025

द्वादश अधिपति जगेश्वर महादेव की पूजा आरती के समय ग्राम महिलाओं द्वारा गाई जाने वाली पुरातन मंगल स्तुति -
पहला जै सिमरिए गणपति जी
दूजा देउ द्वाशीआ
खुली अख्यिए रछिआ कौरे
मना जै मना रे बासिआ ।

रथे जै छत्रे हारा श्रृंगारे
अष्टदल लिखिए पठाऊऐ
गण बताल खड़े हाथा जोड़ी
पूजा लागी महादेऊए।

पाना सपारिए पांजे मेवा
मीठौ भोग बणाइए
मीठडे धूपूए कराए आरती
जै जै देऊ दुआशिए।

शीरै छत्र सजा मथाऊल
शोभलो मुखा खुली आखिए
काना रे कुंडल शोभले घोंपरु
सजाए मौसरु शाडिए।

ढोला जै गुजू ओ नाद भारी,
उजड़े मुखे कुंगू केशरा
घांडी नरशिंगै काहूडी बाजी,
सूने ओ रुपे सौजौ माहेशरा।

चार थाम बारा देऊडू शोभा
शोभा बदरी कदारा जी
खोडू संगे शोभा कोटीओ देउ
गौण शोभा बाणा ठारा जी

साता देआंगणा संगे साजे,
जग रा सब कारज करे,
फूल माला गौड़ा री शोभा
सकल जन आरज करे

अना जै धना रा दान देए
वरा दे दूधा औ घिऊआ
घरा जै घरा तेरी पूजा बणाए
भगति तेरी द्वाशी देऊआ। 🙏🙏❤️

Address

Ani

Telephone

+917876221911

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय जगेश्वर महादेव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share